Gujarat government ने 26 Senior IAS officers का किया तबादला
गुजरात सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 26 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन अधिकारियों में संजीव कुमार भी शामिल हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है और साथ ही राज्य के गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर अजय कुमार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का सचिव नियुक्त किया गया और उन्हें गुजरात समुद्री बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया।
Meerut: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में भाई-बहन गिरफ्तार
मेरठ जिले के लोहियानगर क्षेत्र में पुलिस ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लोहियानगर क्षेत्र में पुलिस ने सीमा और उसके भाई अंकित को मंगलवार को लोहियानगर टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार विगत 22 दिसंबर को हापुड़ जिले के शानू की तहरीर पर एक मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, सीमा ने शानू को फोन कर लोहियानगर मंडी के पास बुलाया और एक फ्लैट पर ले गई।
सूत्रों का कहना है कि कुछ समय बाद वहां सीमा का भाई अंकित, उसका एक परिचित तथा अन्य व्यक्ति पहुंचे तथा कथित तौर पर उसका कथित अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए सात लाख रुपये की मांग की।
सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि पीड़ित के पास मौजूद चार हजार रुपये ले लिए गए और शेष धनराशि की व्यवस्था होने तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों के पहुंचने पर पीड़ित को बचाया गया। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया तथा मामले की जांच की जा रही है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















