Responsive Scrollable Menu

करेंट अफेयर्स 23 दिसंबर:भारत और न्यूजीलैंड ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया; DRDO अब नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर करेगा रिसर्च

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने SHANTI बिल को मंजूरी दी। DRDO ने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के साथ डील की। भारत और न्यूजीलैंड के मुक्त व्यापार समझौते को मंजूरी मिली। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने VB-G-RAM-G बिल को मंजूरी दी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी बिल, 2025 (VB-G-RAM-G) को मंजूरी दी। 2. DRDO ने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के साथ डील की 22 दिसंबर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (RRU) ने डिफेंस और इंटरनल सिक्योरिटी के लिए डील की। 3. SHANTI बिल को मंजूरी मिली 20 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में पारित परमाणु ऊर्जा के सतत उपयोग और उन्नति (शांति) विधेयक को मंजूरी दे दी है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. भारत और न्यूजीलैंड ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया 22 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को मंजूरी दी। 5. मिकेला बेंथॉस ने व्हीलचेयर से स्पेस की यात्रा की जर्मनी की दिव्यांग इंजीनियर मिकेला बेंथॉस ने इतिहास रचते हुए व्हीलचेयर से स्पेस की यात्रा की। 6. जनहित याचिकाएं दायर करने वाले मनोहर लाल शर्मा का निधन कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले समेत कई जनहित याचिका दायर करने वाले वकील मनोहर लाल शर्मा का निधन हो गया। 7. हॉलीवुड एक्टर जेम्स रैन्सोन का निधन हॉलीवुड एक्टर जेम्स रैन्सोन का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को वो अपने घर में मृत पाए गए। उन्होंने सुसाइड किया है। स्पोर्ट्स (SPORTS) 8. पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप जीता 21 दिसंबर को पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता। टीम ने फाइनल में भारत को 191 रन से हराया। आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) -------------------------- ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ें..... ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के शिल्पकार राम सुतार का निधन:बढ़ई परिवार में जन्मे, पिता से छेनी-हथौड़ी चलाना सीखा; 1,150 से ज्यादा मूर्तियां बनाईं ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जैसी विशालकाय मूर्तियों के रचयिता राम वानजी सुतार का गुरुवार, 18 दिसंबर को निधन हो गया। वो 100 साल के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पूरी खबर पढ़ें....

Continue reading on the app

अमेरिका ने यौन अपराधी एपस्टीन का फर्जी वीडियो जारी किया:इसमें वो जेल में आत्महत्या की कोशिश कर रहा; बाद में हटाया

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DOJ) ने सोमवार रात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की जेल में मौत से जुड़ा एक वीडियो जारी किया। यह वीडियो सिर्फ 12 सेकंड का था और इसमें जेल की कोठरी में एक आदमी आत्महत्या की कोशिश करता हुआ दिख रहा था। वीडियो का समय एपस्टीन की मौत से करीब दो घंटे पहले 10 अगस्त 2019 सुबह 4:29 बजे का बताया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, थोड़ी ही देर में साफ हो गया कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि AI से बनाया गया फर्जी वीडियो है। यह 4chan वेबसाइट और यूट्यूब पर पहले से मौजूद था। 4chan ऑनलाइन इमेजबोर्ड वेबसाइट है, जहां लोग बिना नाम बताए पोस्ट कर सकते हैं। बाद में DOJ ने यह वीडिो अपनी वेबसाइट से तुरंत हटा लिया। शुरुआत में लोगों को लगा कि एपस्टीन की मौत का असली वीडियो सामने आ गया है, इसलिए सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। लेकिन ध्यान से देखने पर वीडियो में कई गड़बड़ियां दिखीं, जैसे जेल के कपड़े जमीन पर अजीब तरीके से पड़े होना और कोठरी का दरवाजा असली जेल से अलग दिखना। अब फर्जी वीडियो फुटेज देखें... अब जानिए एपस्टीन की मौत कैसे हुई थी जुलाई 2019 में जब एपस्टीन को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके एक महीने बाद ही 10 अगस्त 2019 को उसकी मौत हो गई। सरकारी रिपोर्ट में तो कहा गया कि एपस्टीन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, लेकिन कई मेडिकल और लॉ एक्सपर्ट्स ने इस पर सवाल उठाए थे। पोस्टमॉर्टम से पता चला कि एपस्टीन की गर्दन की कई हड्डियां टूटी हुई थीं, लेकिन फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. माइकल बाडेन ने दावा किया कि ऐसी चोटें फांसी या आत्महत्या में नहीं होतीं। ये गला घोंटने जैसा मामला लगता है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस रात एपस्टीन की मौत हुई, उस रात जेल की सिक्योरिटी में खामियां देखी गईं। एपस्टीन के सेल के बाहर लगे 2 कैमरे उस रात कई बार खराब हुए। एक बार 3 मिनट के लिए कैमरे बंद हुए और जब दोबारा चालू हुए तो एपस्टीन की मौत हो चुकी थी। जेल की ओर से जारी CCTV फुटेज में भी 1 मिनट का जंप था। अमेरिकी टीवी होस्ट जो स्कारबोरो ने ट्वीट किया- एक ऐसा इंसान, जिसके पास अमीर और ताकतवर लोगों की जिंदगी तबाह करने की जानकारी थी। जेल में मरा पाया गया। ये तो रूसी तरीका है। शुक्रवार को तीन लाख दस्तावेज जारी हुए थे जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी किए थे। हालांकि अभी भी पूरे दस्तावेज जारी होने में समय लग सकता है। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आईं, हालांकि रिकॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लगभग नहीं के बराबर पाया गया। जबकि फरवरी में जारी एपस्टीन के निजी जेट के फ्लाइट लॉग्स में ट्रम्प का नाम सामने आ चुका है। कई पीड़ितों के इंटरव्यू और एपस्टीन की सजा की कॉपी जारी नहीं हुई नए दस्तावेजों में एप्सटीन के न्यूयॉर्क और यूएस वर्जिन आइलैंड्स वाले घरों की तस्वीरें और कुछ मशहूर लोगों की फोटो थीं। लेकिन सबसे जरूरी कागज, जैसे पीड़ितों के FBI इंटरव्यू और वह फैसला जिसमें एप्सटीन को बड़ी सजा नहीं दी गई थी, जारी नहीं किए गए। इससे सवाल उठ रहे हैं कि पहले जांच ठीक से क्यों नहीं हुई और उसे हल्की सजा क्यों मिली। डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रम्प से जुड़ी फोटो हटने पर कहा कि सरकार कुछ छिपा रही है और पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की। ब्रिटेन के पूर्व प्रिंस एंड्रयू जैसे अन्य बड़े नामों का भी इन दस्तावेजों में बहुत कम जिक्र है। विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी जनता के लिए पूरी पारदर्शिता की मांग करते हुए जस्टिस डिपार्टमेंट पर कवर-अप के आरोप लगाए। ---------------------------- यह खबर भी पढ़ें... एपस्टीन के ठिकाने पर भारतीयों के जाने का सबूत नहीं:अमेरिकी डेटा कंपनी की रिपोर्ट में खुलासा, एपस्टीन के ज्यादातर मेहमान अमेरिकी अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने शुक्रवार रात जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े तीन लाख दस्तावेज जारी किए, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आईं। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

डीविलियर्स का रिकॉर्ड टूटा! 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाई तबाही, ठोके 190 रन

बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) 2025-26 प्लेट लीग के आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में बिहार ने लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। बिहार ने 50 ओवरों में 574 रन बनाकर तमिलनाडु के 2022 में बेंगलुरु में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाए गए 506 रन पर 2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा, बिहार लिस्ट ए में 550 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, लिस्ट ए क्रिकेट में 500 रन बनाने वाली बिहार तमिलनाडु के बाद दूसरी टीम है।
 

इसे भी पढ़ें: BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!


यह वैभव सूर्यवंशी का सीनियर क्रिकेट में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा पहला शतक है, जो उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में बनाया। दिसंबर 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाफ़ पदार्पण करने के बाद, यह इस किशोर का सातवां लिस्ट ए मैच था। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 59 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया, जो 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ डी विलियर्स द्वारा बनाए गए 64 गेंदों के रिकॉर्ड को तोड़ता है। सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 16 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 226.19 के शानदार स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस पारी ने बिहार को मैच के बाकी बचे समय के लिए मजबूत स्थिति प्रदान की।

बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने भारतीय क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज लिस्ट ए शतक लगाकर इतिहास रच दिया। गनी ने मात्र 32 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। गनी ने अनमोलप्रीत सिंह के 35 गेंदों में शतक बनाने के पिछले भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बिहार के कप्तान ने सूर्यवंशी के 36 गेंदों में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने उसी दिन बनाया था। गनी ने 40 गेंदों में 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 128 रनों की शानदार पारी खेली।
 

इसे भी पढ़ें: World Cup final हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, संन्यास का आया था ख्याल


विकेटकीपर-बल्लेबाज आयुष लोहारुका ने भी शतक जड़ा। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। पीयूष सिंह ने नौ चौकों की सहायता से 66 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे बिहार ने 574/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Wed, 24 Dec 2025 14:45:27 +0530

  Videos
See all

Navneet Rana Statement: '4 बीवियां-19 बच्चे' - किस मौलाना पर भड़क उठीं नवनीत राणा ? | Bangladesh #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T09:19:20+00:00

Navneet Rana Statement:नवनीत राणा का मौलानाओं पर बड़ा हमला| Bangladesh #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T09:22:13+00:00

LIVE Russia Big Action on Bangladesh Violence: Putin के सामने Yunus ने टेके घुटने! | Asim Munir #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T09:15:31+00:00

Bulldozer Action in Bareilly: जहां प्लानिंग वहां चला बुलडोजर | Bareilly | Tauqeer Raza #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T09:20:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers