Responsive Scrollable Menu

सड़क पर धंसा पर्यटकों का वाहन, बाघ के सामने 30 मिनट तक अटकी रहीं जान

सड़क पर धंसा पर्यटकों का वाहन, बाघ के सामने 30 मिनट तक अटकी रहीं जान

Continue reading on the app

टी-20 वर्ल्ड कप में क्या होगी भारत की प्लेइंग-11:संजू और ईशान में कौन करेगा विकेटकीपिंग? क्या बुमराह होंगे इकलौते तेज गेंदबाज

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 मेंबर्स वाली भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होना है और भारत का पहला मैच अमेरिका से मुंबई में होगा। टीम 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। ओपनिंग के 3 विकल्प ओपनिंग के लिए टीम में 3 दावेदार हैं- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन। पिछले प्रदर्शन को देखते हुए अभिषेक और विकेटकीपर सैमसन ही ओपनिंग करते नजर आएंगे। दोनों ने अब तक 13 मैचों में ओपनिंग की है और 167 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी कहा कि प्लेइंग-11 के कॉम्बिनेशन में विकेटकीपर की पोजिशन ओपनिंग पर ही बन रही है। इसलिए सैमसन और ईशान बेस्ट ऑप्शन हैं। अगर सैमसन और अभिषेक में से कोई इंजर्ड या आउट ऑफ फॉर्म होता है, तभी ईशान को मौका मिल पाएगा। उन्होंने भारत के लिए 32 टी-20 में 6 फिफ्टी लगाई हैं। मिडिल ऑर्डर भी तय कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का नंबर-3 और 4 की पोजिशन पर बैटिंग करना कन्फर्म है। सूर्या भले ही पिछले 12 महीने से फिफ्टी नहीं लगा सके, लेकिन उनके नाम 4 टी-20 शतक हैं। वहीं तिलक ने मिडिल ऑर्डर पोजिशन को अपना बना लिया है, वे भी 40 मुकाबलों में 2 शतक और 6 फिफ्टी लगा चुके हैं। टीम इंडिया ने अगर बैटिंग बढ़ाने के बारे में सोचा तो रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है। इस कंडीशन में टीम 3 ही स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में खिला पाएगी। तब ऑलराउंडर्स से टीम को बाकी 8 ओवर्स कराने पड़ सकते हैं। वहीं 4 स्पेशलिस्ट बॉलर्स को मौका मिला तो रिंकू को बाहर बैठना पड़ेगा। टीम और पिच कंडीशन को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा। ऑलराउंडर्स संभालेंगे फिनिशिंग की जिम्मेदारी स्क्वॉड में 4 ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है- हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर। इनमें से 3 का खेलना तो कन्फर्म है। सुंदर को तभी प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा, जब बाकी 3 ऑलराउंडर्स में से कोई इंजर्ड या आउट ऑफ फॉर्म होगा। हार्दिक, दुबे और अक्षर 5 से 7 नंबर की पोजिशन संभालेंगे। वहीं रिंकू अगर खेले तो बैटिंग 8 नंबर तक बढ़ जाएगी। टीम इंडिया कुछ मुकाबलों में 4 ऑलराउंडर्स के साथ भी उतर सकती है। उस कंडीशन में रिंकू की जगह सुंदर को मौका मिल सकता है, ताकी बल्लेबाजी में गहराई के साथ टीम के पास गेंदबाजी के ऑप्शन भी उपलब्ध रहे। इस कंडीशन में नंबर-8 तक बैटिंग रहने के साथ टीम में 3 स्पेशलिस्ट गेंदबाज भी मौजूद रहेंगे। इनमें अक्षर और हार्दिक फुल टाइम गेंदबाज का रोल भी निभा सकते हैं। पिच को देखकर तय होंगे स्पिनर्स टीम इंडिया मुंबई, दिल्ली, कोलंबो और अहमदाबाद में अपने शुरुआती 4 मैच खेलेगी। वानखेड़े और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं रहती, यहां टीम एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतर सकती है। उस कंडीशन में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को ही मौका मिलेगा। क्योंकि ऑलराउंडर अक्षर के रूप में टीम के पास पहले से एक स्पिनर का विकल्प रहेगा। टी-20 में वरुण और कुलदीप दोनों ही गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से प्लेइंग-11 में वरुण को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं चेपॉक, अरुण जेटली और कोलंबो स्टेडियम में स्पिनर्स को मदद रहती है। यहां कुलदीप और वरुण दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। खासकर कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कुलदीप और वरुण दोनों अहम साबित हो सकते हैं। तीनों पेसर्स का एक साथ खेलना मुश्किल जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा टीम के 3 स्पेशलिस्ट पेसर्स हैं। इनके अलावा हार्दिक और दुबे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर्स हैं। टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए ज्यादातर मुकाबलों में बुमराह और पंड्या ही पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट का हिस्सा रहेंगे। वहीं मुंबई और अहमदाबाद जैसे वेन्यू पर कुलदीप की जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता है। वहीं बुमराह और अर्शदीप के इंजर्ड या आउट ऑफ फॉर्म होने की स्थिति में ही हर्षित को शामिल किया जाएगा। पॉसिबल प्लेइंग-11 अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। एक्स्ट्रा: ईशान किशन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर। 7 फरवरी से 8 मार्च तक वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पर रहने वाली टीम सुपर-8 स्टेज में एंट्री करेंगी। यहां भी 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। इनमें भी 2-2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच 8 मार्च को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई तो खिताबी मुकाबला कोलंबो में होगा।

Continue reading on the app

  Sports

अक्षय कुमार की फिल्म देखकर सीखा कराटे...आज मेडलों से भर दी घर की दीवार

Raunak Raj Karate Champion: यह कहानी पटना के उस युवा खिलाड़ी की है, जिसने कराटे के लिए सर्द रातों में भी घर से बाहर रहने की सज़ा झेली. उसका नाम रौनक राज है. अक्षय कुमार की फिल्म देखकर कराटे सीखने की ठानी ज़िद ने आज ऐसा मुकाम दिलाया है कि घर की दीवारों पर 100 से भी ज़्यादा मेडल टंगे हुए हैं. Tue, 23 Dec 2025 05:46:43 +0530

  Videos
See all

Goonj with Rubika Liyaquat Live: Bangladesh Violence | Bangladesh Hindu Mob Lynching |Muhammad Yunus #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T00:15:03+00:00

Aar Paar with Amish Devgan LIVE: CM Yogi | Akhilesh Yadav | PM Modi | Rahul Gandhi | Parliament #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T00:07:58+00:00

15 लोगों को कुचलने की कोशिश, CCTV में कैद | #viralnews #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T00:15:04+00:00

Bangladesh Live: हिन्दुओं का कत्लेआम! | Hindu Mob Lynching | Bangladesh Unrest | Sharif Osman Hadi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T00:17:36+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers