BCCI ने महिला क्रिकेटर्स की घरेलू मैच फीस बढ़ाई:एक फर्स्ट-क्लास और वनडे के लिए ₹50 हजार मिलेंगे, जूनियर प्लेयर्स की फीस भी डबल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेटर्स की घरेलू मैच फीस बढ़ाने का फैसला कर लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, वुमन प्लेयर्स को अब एक फर्स्ट क्लास और वनडे मैच के लिए 50 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं एक टी-20 खेलने पर 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। BCCI इंटरनेशनल मैचों के लिए विमेंस प्लेयर्स की फीस पहले ही मेंस के बराबर कर चुका है। पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर फीस मिलेगी BCCI ने 22 दिसंबर को ऑनलाइन मीटिंग की, इसमें महिला प्लेयर्स की फीस बढ़ाने पर फैसला लिया गया। अब घरेलू क्रिकेट में महिला और पुरुष प्लेयर्स को एक बराबर मैच फीस दी जाएगी। जूनियर क्रिकेटर्स की फीस भी बढ़ाई स्टेट और जोनल टीम से खेलने वालीं जूनियर प्लेयर्स की मैच फीस भी बढ़ा दी गई है। अब वनडे और फर्स्ट क्लास मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने पर 25 हजार और बेंच पर बैठने वालीं प्लेयर्स को 12,500 रुपए मिलेंगे। वहीं टी-20 मैचों के लिए प्लेइंग-11 वालीं प्लेयर्स को 12,500 और एक्स्ट्रा प्लेयर्स को 6,250 रुपए दिए जाएंगे। एक सीजन खेलने पर 2 लाख रुपए मिलते थे BCCI ने बताया कि पहले सीनियर महिला प्लेयर को एक घरेलू सीजन में लीग स्टेज खेलने पर 2 लाख रुपए मिलते थे। वहीं अब 4 वनडे खेलने पर ही प्लेयर्स 2 लाख रुपए कमा लेंगी। एक सीजन खेलने पर अब प्लेयर्स को 5 से 7 लाख रुपए मिलेंगे। मैचों की संख्या बढ़ने पर खिलाड़ियों की कमाई भी बढ़ जाएगी। अंपायर्स की फीस भी बढ़ाई BCCI ने महिला क्रिकेटर्स के साथ मैच रेफरी और अंपायर्स की फीस बढ़ाने का फैसला भी कर लिया। अंपायर्स को अब लीग स्टेज में एक दिन की अंपायरिंग के लिए 40 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं नॉकआउट मैचों में यह फीस बढ़कर 50 से 60 हजार रुपए तक पहुंच जाएगी। देश के 79 मैच रेफरी की फीस अंपायर्स के बराबर ही रहेगी।
'शरीर टूटा हुआ लगता था', कैंसर से मिली 'तकलीफ' को याद कर इमोशनल हुईं हिना खान
हिना खान ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में कैंसर और कीमोथेरेपी के असर पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि किमोथेरेपी के दौरान उन्हें कैसा एहसास होता था. उन्होंने दर्द के बीच सकारात्मक सोच की अहमियत पर भी जोर दिया.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18
















.jpg)



