Responsive Scrollable Menu

हादी की हत्या, अचानक गर्लफ्रेंड ने भारत के लिए जो किया, हुआ तगड़ा खेल!

बांग्लादेश की बर्बादी का वक्त आ चुका है। उस्मान हादी की मौत की खबर ने बांग्लादेश को आग में धकेल दिया है। बांग्लादेश में बवाल और भी ज्यादा खतरनाक होने का डर है। लेकिन इस बीच उस्मान हादी की मौत पर बड़ा खुलासा सामने आया है। जिसने हड़कंप मचा दिया है। उस्मान हादी की मौत के सच से पूरा बांग्लादेश कांप उठेगा। हादी के हत्यारे ने अपनी गर्लफ्रेंड को क्या-क्या बताया था, उसका पर्दाफाश अब हो चुका है। हादी को मारने की प्लानिंग कैसे बनाई गई थी? उसकी सारी डिटेल हत्यारे के गर्लफ्रेंड ने सब कुछ कबूल की है। जी हां, आपने सही सुना। पुलिस के सामने खुलासा हुआ है कि अटैक से एक रात पहले हत्यारे ने अपनी गर्लफ्रेंड को सारी प्लानिंग बताई थी कि हादी को कैसे मारना है।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश मिशन की सुरक्षा पर दी जानकारी

हादी पर बता दें कि 12 दिसंबर को उस वक्त अटैक हुआ था जब वो रिक्शा लेकर हाईकोर्ट की ओर जा रहा था। नकाबपश अटैकर्स बाइक से आए और हादी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। इस दौरान एक गोली सीधे हादी के सिर पर लगी। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे एयरलिफ्ट कर कर इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचाया गया और इस दौरान उसकी मौत भी हो गई। इस केस में कई लोग पकड़े गए थे जो एक के बाद एक पुलिस को लीड्स दे रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक उन्हीं में से एक लीड ने यह खुलासा किया है कि मुख्य आरोपी और कथित शूटर फैजल करीम ने बांग्लादेश को हिलाने की प्लानिंग रची थी। जांच एजेंसियों के अनुसार इस हमले के पीछे गैरी साजिश के संकेत मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Violence । दीपू चंद्र दास ने नहीं की थी कोई भड़काऊ टिप्पणी, ईशनिंदा के आरोप निकले झूठे

आरोपी फैजल करीम अभी फरार हैं। लेकिन पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि अटैक से पहले कि एक रात फैजल ने अपनी गर्लफ्रेंड मारिया अख्तर लीमा से बातचीत की थी और उस दौरान इन लोगों ने पूरी प्लानिंग का [संगीत] खुलासा किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जो उसकी गर्लफ्रेंड है उसने कबूल किया है पुलिस के सामने कि किस तरीके से बांग्लादेश को हिलाने की घटना को अंजाम दिया गया था। दरअसल खुलासा हुआ है कि अटैक से पहले एक रात फैजल ने गर्लफ्रेंड मारिया अख्त लीमा से बात करते हुए यह कबूला था कि बांग्लादेश को हिलाने की प्लानिंग की जा रही है और किस तरीके से इसे अंजाम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Crisis । यूनुस ने हादी के मिशन को 'मंत्र' बताया, भारत पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि उसने कहा था कि कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसके बाद पूरा बांग्लादेश कांप उठेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने गर्लफ्रेंड को हादी का एक वीडियो भी दिखाया था जिसके बाद उसके इरादे साफ हो गए थे। जांच में यह भी पता चला है कि हमलावर प्लानिंग के तहत अटैक से एक रात पहले ढाका के एक बाहर रेस्टोरेंट में रुके भी थे और यहां पर पूरी प्लानिंग की साजिश रची गई थी। बांग्लादेश स्थित एक अखबार के हवालों से सामने आई खबर के मुताबिक यह सारे बयान पुलिस को और इन सारे बयानों से यह साफ हो चुका है कि हमले की पूर्व योजना का एक अहम सबूत मिल चुका है। पुलिस ने अब तक इस केस में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पकड़े गए लोगों के बाद से एक करोड़ों के चेक भी बरामद हुए हैं।

Continue reading on the app

Ukraine-Russia War | जंग रोकने के लिए अमेरिका ने बढ़ाया कदम, यूक्रेन और यूरोपीय देशों के साथ हुई निर्णायक वार्ता

व्लादिमीर पुतिन के टॉप विदेश नीति अधिकारी ने डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्ट वाले शांति प्लान में हुए नए बदलावों को खारिज कर दिया है – हालांकि उन्होंने यह भी माना कि उन्होंने असल में उन्हें पढ़ा नहीं है। यूरी उशाकोव, जिन्होंने प्लान के ओरिजिनल वर्जन को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसे बड़े पैमाने पर रूस के पक्ष में होने के कारण खारिज कर दिया गया था, उन्होंने अमेरिका, मॉस्को और कीव के बीच तीन-तरफ़ा समिट की संभावना को भी कम बताया। यूरी उशाकोव ने कहा, "मुझे यकीन है कि यूरोपियन और यूक्रेनियन लोगों ने जो प्रस्ताव दिए हैं या देने की कोशिश कर रहे हैं, वे निश्चित रूप से डॉक्यूमेंट को बेहतर नहीं बनाते हैं और लंबे समय तक शांति हासिल करने की संभावना को भी बेहतर नहीं बनाते हैं।"

रूस के साथ युद्ध खत्म करने पर यूक्रेन, यूरोप के साथ सार्थक बातचीत हुई 

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के एक दूत ने रविवार को कहा कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए फ्लोरिडा में यूक्रेनी और यूरोपीय प्रतिनिधियों के साथ ‘‘उपयोगी और सार्थक’’ बातचीत की। व्हाइट हाउस के दूत स्टीव विटकॉफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इन वार्ताओं का उद्देश्य यूक्रेन, अमेरिका और यूरोप के बीच एक साझा रणनीतिक दृष्टिकोण पर सहमति बनाना है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने अरूणाचल के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का समर्थन करने को लेकर लोगों को धन्यवाद दिया

 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी साझा प्राथमिकता हत्याएं रोकना, सुरक्षा प्रदान करना और यूक्रेन के पुनर्निर्माण, स्थिरता एवं दीर्घकालिक समृद्धि के लिए परिस्थितियां तैयार करना है। शांति केवल संघर्षविराम नहीं, बल्कि एक स्थिर भविष्य की गरिमापूर्ण नींव होनी चाहिए।’’ यह बातचीत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन के शांति स्थापित करने के उद्देश्य से कई महीनों से जारी प्रयासों का हिस्सा है। हालांकि, इस कूटनीतिक पहल को मॉस्को और कीव की परस्पर विरोधी मांगों के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: Gurugram में महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में कैब चालक गिरफ्तार

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल में यूक्रेन को लेकर अपनी अधिकतम मांगों पर अड़े रहने के संकेत दिए हैं और भारी नुकसान के बावजूद रूसी सेना युद्धक्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इसी बीच रूस के साथ भी बातचीत जारी है। रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘क्रेमलिन’ के एक दूत किरिल दिमित्रिएव ने शनिवार को कहा कि फ्लोरिडा में बातचीत ‘‘रचनात्मक रूप से आगे बढ़ रही है।’’

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को टेलीग्राम पर लिखा कि कूटनीतिक प्रयास “तेजी से आगे बढ़ रहे हैं” और फ्लोरिडा में उनकी टीम अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रही है। बहरहाल, क्रेमलिन ने यूक्रेन, रूस और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता की संभावना से रविवार को इनकार किया।

यूक्रेनी सेना सुमी में रूसी घुसपैठ का मुकाबला कर रही है

इसके अलावा यूक्रेनी सेना ने कहा कि वह सुमी क्षेत्र में रूसी घुसपैठ की कोशिश का मुकाबला कर रही है, जब मॉस्को ने दावा किया कि उसने एक सीमावर्ती गांव से 50 लोगों को जबरन हटा दिया है। यूक्रेन के जॉइंट टास्कफोर्स ने कहा, "ग्राबोव्स्के गांव में फिलहाल लड़ाई जारी है," और कहा कि उनके सैनिक "कब्जा करने वालों को रूसी क्षेत्र में वापस धकेलने की कोशिश कर रहे हैं"।

यूक्रेनी मीडिया ने कल सेना के हवाले से बताया कि रूसी सेना ने उत्तर-पूर्वी सुमी क्षेत्र में यूक्रेन के साथ सीमा पार की और एक यूक्रेनी सीमावर्ती गांव के लगभग 50 निवासियों को रूस ले गए।

मीडिया ने बताया कि गांव से पकड़े गए ज़्यादातर स्थानीय निवासी बुज़ुर्ग लोग थे।यूक्रेन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर सस्पिलने और यूक्रेनस्का प्रवदा न्यूज़ आउटलेट ने कहा कि रूसी सेना शनिवार रात ह्राबोव्स्के गांव के इलाके में यूक्रेनी क्षेत्र में घुस गई थी। 

Continue reading on the app

  Sports

Shubman Gill: इन 3 लोगों की वजह से निकाले गए शुभमन गिल? बाहर होते ही खुश हो गया टीम इंडिया का ये दिग्गज

Shubman Gill Dropped: शुभमन गिल का टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर होना एक बड़ी खबर बना हुआ है. अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर और अजीत अगरकर उन्हें टी20 टीम में बनाए रखना चाहते थे लेकिन 3 चयनकर्ता उन्हें रखने के खिलाफ थे. Mon, 22 Dec 2025 17:12:53 +0530

  Videos
See all

CM yogi Adityanath बोले-आपको फातिहा पढ़ने के लायक भी नहीं छोड़ेंगे, तब तक ऐसी कार्रवाई हम कर देंगे.. #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T12:15:05+00:00

Shivpal Singh Yadav: 'बजट भी खर्च नहीं कर पाते' भड़के शिवपाल #aajtak #shorts #latestnews #news #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T12:15:07+00:00

Lahaul Spiti: 'पहली बार इतनी बर्फ देखा'..मजा आया #aajtak #shorts #latestnews #news #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T12:15:08+00:00

Aravalli Hills Crisis : अरावली बचाने की बड़ी मुहिम LIVE | Save Aravalli | Hindi News| R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T12:15:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers