Ballia में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई तथा युवक की पत्नी व पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ये हादसे जिले के हल्दी थाना क्षेत्र और रेवती थाना क्षेत्र में रविवार शाम को हुए।
पुलिस के अनुसार, हल्दी थाना क्षेत्र के जवहीं बबुरानी गांव का बंटी पटेल (15) रविवार की शाम ट्रैक्टर पर सवार होकर घर आ रहा था, तभी नेम छपरा राजपुर पुलिया के समीप वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया।
ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हल्दी थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा सरजू पटेल की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रेवती थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव के समीप रविवार की शाम रेवती-सहतवार मुख्य मार्ग पर एक जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार ओम प्रकाश गोंड (40) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी पुष्पा देवी (35) और उनका बेटा आलोक (10) घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ओम प्रकाश गोंड को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुष्पा देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जीप को कब्जे में ले लिया गया है।
Delhi के नरेला में फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूते बनाने की एक फैक्टरी में आग लग गई जिसके बाद दमकल सेवा की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि रविवार रात 10 बजकर 58 मिनट पर नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हरिश चंदर रोड के पास स्थित एक फैक्टरी से आग लगने की सूचना मिली थी।उन्होंने बताया कि आग ने फैक्टरी के अंदर रखी मशीनरी, जूतों के डिब्बों और तैयार जूतों को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि लगभग 150 वर्ग गज क्षेत्र में फैली इस इमारत में एक भूमिगत तल, भूतल और ऊपर दो मंजिलें थीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘मौके पर 14 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और आग पर रविवार देर रात करीब दो बजकर 30 मिनट पर काबू पा लिया गया।’’ उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















