Responsive Scrollable Menu

भास्कर अपडेट्स:मुंबई के होटल की किचन में आग लगी, दो लोग घायल

दक्षिण मुंबई में रविवार दोपहर एक होटल की किचन में आग लगने से दो लोग घायल हो गए। घटना शाम करीब 4:30 बजे ताज होटल के पीछे बोमन बेहराम मार्ग पर स्थित कोलाबा सोशल बार एंड रेस्टोरेंट में हुई। अधिकारियों के मुताबिक, पांच मंजिला इमारत के बेसमेंट में बने होटल के किचन एरिया में आग लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शाम 4:56 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में दो लोग घायल हुए। इनमें सुनील सिंह (28) को करीब 5 प्रतिशत जलन आई। उन्होंने मेडिकल सलाह के खिलाफ अस्पताल से डिस्चार्ज ले लिया। दूसरे घायल सुब्रत बरई (35) को 15 प्रतिशत जलने के साथ सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली में 2,000 रुपए का कर्ज न चुकाने पर युवक पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली के रोहिणी के बुध विहार इलाके में 19 वर्षीय पेंटर पर 2,000 रुपए का कर्ज न चुकाने को लेकर चाकू से हमला किया गया। हमले में युवक की गर्दन पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, घायल की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। शनिवार को श्याम कॉलोनी की एक गली में कर्ज चुकाने को लेकर कुलदीप और रतन के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर 1:55 बजे PCR कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया जा चुका था। आरोपी के साथ श्यामवीर भी मौजूद था, जिसे मौके पर समर्थन के लिए बुलाया गया था।

Continue reading on the app

देशभर के 68 करोड़ यूजर के ई-मेल और पासवर्ड लीक:MP स्टेट साइबर ने जारी की गाइडलाइन; कहा- तुरंत रीसेट करें पासवर्ड

मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने रविवार को एक अहम एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया है कि हाल ही में करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की ई-मेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के हाथ लगने का मामला सामने आया है। एडवाइजरी में कहा है कि ई-मेल अकाउंट हैक हो जाए तो अपराधी इससे सोशल मीडिया अकाउंट्स, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य एप्स तक भी पहुंच बना सकते हैं। इससे बचने के लिए आप पासवर्ड को तुरंत रीसेट करें। स्टेट साइबर पुलिस के मुताबिक चेतावनी डेटा लीक और साइबर ठगी के खतरे को देखते हुए पहले से सतर्क करने की पहल है। समय रहते पासवर्ड बदलना, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करना और अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग पासवर्ड रखना सबसे प्रभावी बचाव है। स्टेट साइबर एसपी प्रणय नागवंशी ने बताया कि देशभर में 68 करोड़ इंटरनेट यूजर के ईमेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के पास होने का अनुमान है। प्रत्येक वेबसाइट या ऐप के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखने चाहिए। संदिग्ध ईमेल, एसएमएस, लिंक पर क्लिक न करें। अनजान ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन न करें। यहां से ले सकते हैं मदद अगर आपका ईमेल अकाउंट्स हैक हो गए हैं तो तुरंत पासवर्ड बदल लें। एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स के न रखें। संदिग्ध ई-मेल/लिंक पर क्लिक करने से बचें। साइबर फ्रॉड की स्थिति में आप ps.cybercell-bpl@mppolice.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 7587646775 पर संपर्क कर सकते हैं। कैसे जान सकते हैं ईमेल सुरक्षित है या नहीं आप Have I Been Pwned वेबसाइट पर दिए गए बार कोड या लिंक के माध्यम से जान सकते हैं कि आपका ई-मेल आईडी किसी डेटा लीक का हिस्सा है या नहीं। यह साइट डेटा लीक के आधार पर जानकारी देती है। साइबर ठग नए-नए पैंतरे से कर रहे ठगी साइबर ठग नए-नए पैतरे आजमा कर फ्रॉड कर रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट, लोन एप फ्रॉड, वित्तीय फ्रॉड की वारदातें बढ़ रही है। साइबर अपराधियों के टारगेट में सबसे अधिक वृद्धजन हैं। दस्तावेजों को अपडेट करने, गिफ्ट, लिंक के जरिए भी जालसाजी कर ठग डाटा चुराकर खाते खाली कर रहे हैं। इसके अलावा शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच, ऑनलाइन ट्रेडिंग, घर बैठे जॉब, ऑनलाइन पार्सल, मोबाइल हैक करने के साथ भी ठगी की वारदातें हो रही हैं। कई तो ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें बिना ओटीपी पूछे ही खाते से रकम निकाल ली गई है।

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: कोच ने बताया विराट कोहली के भारत आने और विजय हजारे खेलने का राज

नई दिल्ली. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट क्यों दिल्ली आने को तैयार हुए और उनके विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का राज क्या है. विराट कोहली लंबे अर्से के बाद भारत की घरेलू वनडे क्रिकेट में भाग लेने के लिए दिल्ली टीम के साथ है. विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी बार 2010 में खेला था. कोहली ने 2008 से 2010 के बीच दिल्ली के लिए कुल 13 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले और 13 पारियों में 819 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में कोहली ने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 68.25 है. कोहली के नाम दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 2009 में कोहली ने सात मैचों में 534 रन बनाए थे. उन्होंने चार शतक लगाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. Tue, 23 Dec 2025 20:35:44 +0530

  Videos
See all

AAJTAK 2 LIVE | DELHI FOG AND POLLUTION | WEATHER | कोहरे का RED ALERT, प्रदूषण पर बड़ा फैसला! AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T15:19:38+00:00

UP Crime News: आगरा पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर! , ACP-दारोगा समेत 3 पर एक्शन | Agra News | TOP News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T15:20:01+00:00

AAJTAK 2 LIVE | DELHI FOG AND POLLUTION | WEATHER | कोहरे का RED ALERT, प्रदूषण पर बड़ा फैसला! AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T15:18:30+00:00

मोदी सरकार अरावली हिल्स को बेचने में लगी है #shorts #viralvideo #pmmodi #aravalihillscontroversy #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T15:19:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers