Responsive Scrollable Menu

मोहन भागवत बोले- लिव-इन में रहने वाले जिम्मेदारी नहीं निभाते:शादी शारीरिक संतुष्टि का जरिया नहीं; कहा-बच्चों की संख्या तय नहीं लेकिन 3 बच्चे आदर्श

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कोलकाता में RSS के कार्यक्रम में भाग लिया। यहां उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समाज में परिवार की संरचना बनी रहनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि परिवार, शादी, सिर्फ शारीरिक संतुष्टि का जरिया नहीं है। यह समाज की एक इकाई है। परिवार वह जगह है जहां एक व्यक्ति समाज में रहना सीखता है। लोगों के मूल्य वहीं से आते हैं। परिवार के बारे बात करते हुए भागवत ने कहा कि बच्चों की निश्चित संख्या या शादी की उम्र तय करने का कोई फ़ॉर्मूला नहीं है, लेकिन रिसर्च से पता चलता है कि तीन बच्चे आदर्श हो सकते हैं, और शादी 19 से 25 साल की उम्र के बीच की जा सकती है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अंडमान और निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर एडमिरल (रिटायर्ड) डीके जोशी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। 'परिवार समाज को आकार देता है' RSS कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि परिवार इकाई संस्कृति, अर्थव्यवस्था का संगम है, और कुछ मूल्यों को अपनाकर समाज को आकार देती है। भागवत के बयान की 5 बड़ी बातें... 'लोग समझते हैं कि RSS हिंदुओं की सुरक्षा की वकालत करता है' भागवत ने कहा कि अभी लोगों के मन में RSS की धारणा सही हो गई है, लोग समझ रहे हैं कि संगठन हिंदुओं की सुरक्षा की वकालत करता है, और कट्टर राष्ट्रवादी है, लेकिन मुस्लिम विरोधी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संगठन लोगों के मन से किसी भी गलत धारणा को दूर करने की कोशिश करेगा, लेकिन जो सीखना नहीं चाहता, उसकी मदद नहीं की जा सकती। -------------- ये खबर भी पढ़ें... भागवत बोले- संघ को BJP के चश्मे से देखना गलत:एक्सरसाइज करने का मतलब यह नहीं कि किसी पर हमला करने की योजना बना रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कोलकाता में कहा कि संघ को BJP के लेंस से देखने की कोशिश न करें। संघ सिर्फ एक सर्विस ऑर्गनाइजेशन नहीं है। संघ को समझना है तो संघ को ही देखना पड़ता है। पूरी खबर पढ़ें... भागवत बोले- बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक इसलिए हालात मुश्किल:हमें सीमाओं में रहकर मदद करनी चाहिए, क्योंकि भारत ही हिंदुओं का एकमात्र देश बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमले पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं, इसलिए हालात मुश्किल हैं। हिंदुओं को अगर बांग्लादेश में सुरक्षित रहना है तो एकजुट रहना होगा। दुनियाभर के हिंदुओं को उनकी मदद करनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

अरुणाचल प्रदेश निकाय चुनाव, BJP ने 170 सीटें जीतीं:PPA को 28 सीटें; ईटानगर नगर-निगम के 20 में से 14 वॉर्ड भी भाजपा के नाम

अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ी जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है। राज्य चुनाव आयोग (SEC) के अनुसार, भाजपा ने जिला परिषद की 245 सीटों में से 170 पर जीत दर्ज की। इनमें 59 सीटें निर्विरोध रहीं। इसके साथ ही पार्टी ने ईटानगर नगर निगम के 20 में से 14 वार्ड भी अपने नाम किए। पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) 28 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। कांग्रेस को जिला परिषद चुनावों में सात सीटें मिलीं। नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने पांच सीटें जीतीं, जिनमें एक निर्विरोध रही। वहीं, 23 सीटों पर निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। SEC ने रविवार शाम को नतीजे घोषित किए। पंचायत और नगर निकाय चुनावों के लिए वोटों की गिनती शनिवार को हुई थी। पंचायत चुनावों की गिनती देर रात तक चली, जिसकी आधिकारिक पुष्टि रविवार को हुई। अंतिम नतीजों के मुताबिक, भाजपा ने राज्य के अधिकांश जिला परिषद और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जीत हासिल की। पीएम ने कहा- अरुणाचल के लोगों को धन्यवाद पीएम मोदी ने स्थानीय चुनावों में बीजेपी को समर्थन देने के लिए अरुणाचल प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की लोगों के बीच अथक रूप से काम करने के लिए सराहना करता हूं। ग्राम पंचायत में 8208 में से 6085 भाजपा के खाते में ग्राम पंचायत चुनावों में भी भाजपा का प्रदर्शन मजबूत रहा। पार्टी ने कुल 8,208 सीटों में से 6,085 पर जीत हासिल की, जिनमें 5,211 सीटें निर्विरोध थीं। PPA ने 648 सीटें जीतीं, जिनमें 386 निर्विरोध रहीं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 627 सीटें हासिल कीं, जिनमें 280 निर्विरोध थीं। कांग्रेस ने ग्राम पंचायत स्तर पर 216 सीटें जीतीं, जिनमें 111 निर्विरोध रहीं। नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) को 396 सीटें मिलीं, जिनमें 159 निर्विरोध थीं। NPP ने 160 सीटें जीतीं, जिनमें 81 निर्विरोध रहीं। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने 27 सीटें जीतीं, जिनमें 16 निर्विरोध थीं। आम आदमी पार्टी (AAP) को एक सीट मिली। 47 ग्राम पंचायतों के नतीजे ड्रॉ ऑफ लॉट्स से SEC के अनुसार, 47 ग्राम पंचायत सीटों के नतीजे ड्रॉ ऑफ लॉट्स के जरिए तय किए गए, क्योंकि उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले थे। इसके अलावा, 45 सीटें खाली रहीं। इसकी वजह नामांकन न होना, उम्मीदवारी रद्द होना या चुनाव रद्द किया जाना रहा। नगर निकाय चुनावों में, ईटानगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (IMC) में भाजपा ने 20 में से 14 वार्ड जीते। पासीघाट म्युनिसिपल काउंसिल (PMC) में PPA उम्मीदवारों ने पांच वार्ड जीते, भाजपा ने दो और एक वार्ड निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गया। कांग्रेस ईटानगर और पासीघाट—दोनों नगर निकाय चुनावों में खाता खोलने में असफल रही। -------------- ये खबर भी पढ़ें... महाराष्ट्र निकाय चुनाव, NDA को 207 सीटें:भाजपा सबसे ज्यादा 117, शिंदे को 53 सीटें; शिवसेना उद्धव 9 सीटों पर सिमटी; बीजेपी प्रत्याशी 1 वोट से हारा महाराष्ट्र निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (NDA) को बंपर जीत हासिल हुई है। 288 सीटों (246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों) के रिजल्ट में महायुति को 207 सीटों पर जीत मिली। रविवार रात तक स्टेट इलेक्शन कमीशन ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

  Sports

नीरज चोपड़ा ने पत्नी हिमानी संग PM मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Met with Neeraj Chopra and Himani Mor: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद रहीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. Tue, 23 Dec 2025 16:47:11 +0530

  Videos
See all

बांग्लादेश पर BJP प्रवक्ता का बड़ा बयान| Bangladesh | Chicken Neck | Goonj with Rubika Liyaquat #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T12:22:26+00:00

पीलीभीत में दौड़ते हुए गिरे पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा #shorts #viralvideo #pilibhit #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T12:19:33+00:00

UP News: यूपी में मदरसा टीचर को बचाने वाला विधेयक हुआ रद्द | Akhilesh Yadav | CM yogi | BJP | SP | #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T12:20:02+00:00

Fast Food ने ली मासूम की जान! | #amroha #viralvideo #fastfood #death #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T12:20:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers