Responsive Scrollable Menu

Maharashtra के उपमुख्यमंत्री शिंद भीड़ के चलते होटल की लिफ्ट में नहीं प्रवेश कर पाए

महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली, जब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भीड़भाड़ के कारण लिफ्ट में प्रवेश नहीं कर पाए।

घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब शिंदे की पार्टी शिवसेना के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ लिफ्ट की ओर दौड़े। सूत्रों के मुताबिक, सुनियोजित योजना के अभाव में, कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शिंदे से पहले ही लिफ्ट में घुस गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

सूत्रों का कहना है कि जैसे ही शिंदे ने लिफ्ट में प्रवेश करने की कोशिश की, अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों और होटल के कर्मचारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और उपमुख्यमंत्री के लिए जगह खाली करानी पड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह अफरा-तफरी उस वक्त मची, जब कई समूह एक साथ लिफ्ट में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बाद में पुलिस ने शिंदे की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित के लिए उस जगह को खाली करा दिया।

सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को शीघ्र ही नियंत्रण में कर लिया गया और शिंदे सुरक्षित हैं। होटल अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भीड़ हटने के बाद लिफ्ट सामान्य रूप से संचालित हो रही थी।

Continue reading on the app

Punjab: नार्को आतंकवाद से जुड़ा सेना का भगोड़ा पकड़ा गया, हथगोला बरामद

पंजाब पुलिस ने सेना के एक भगोड़े को 500 ग्राम हेरोइन और एक हथगोले के साथ पकड़ा है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि राजबीर सिंह उर्फ ​​फौजी को बिहार के मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा के पास रक्सौल कस्बे से उस समय पकड़ा गया जब वह नेपाल के रास्ते देश से भागने की कोशिश कर रहा था।

यह घटनाक्रम राजबीर के सहयोगी-- फाजिल्का के काशी राम कॉलोनी निवासी चिराग की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुआ है। चिराग के पास से 407 ग्राम हेरोइन के साथ-साथ नौ एमएम की एक पिस्तौल बरामद हुई थी।

यादव के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फौजी 2011 में सेना में भर्ती हुआ था और फरवरी 2025 में तब भाग गया जब उसके और उसके साथियों के खिलाफ इस साल की शुरुआत में अमृतसर (ग्रामीण) के घरिंदा थाने में शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत जासूसी का मामला दर्ज किया गया था।

सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) डी सुदरविझी ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि 2022 में, फौजी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित कुछ संस्थाओं के संपर्क में आया और हेरोइन की खेप के बदले में, उसने संवेदनशील और गोपनीय सैन्य जानकारी उनतक पहुंचाने लगा।

Continue reading on the app

  Sports

दुनिया के वो चार बदनसीब बल्लेबाज, जो T20 इंटरनेशनल में 99 रन पर हुए आउट

Unlucky Batsmen: शतक यानी 100 रन से सिर्फ एक कदम दूर 99 पर आउट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे दर्दनाक पलों में से एक होता है. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो 99 रन पर आउट होना बदकिस्मती कहा जाए तो गलत नहीं होगा. T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में तो और भी दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि इस फॉर्मेट में बहुत कम बल्लेबाज ही शतज जड़ने में कामयाब हुए हैं. आज हम ऐसे चार ही बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में 99 रन पर आउट हुए. इन चार बदनसीब खिलाड़ियों में से एक ऐसा भी है, जिसने टी20 फॉर्मेट में डबल सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया था. Mon, 22 Dec 2025 23:17:13 +0530

  Videos
See all

UP Vidhan Sabha Live : UP विधानसभा में मचा घमासान! | CM Yogi | Rahul Gandhi | Akhilesh Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T21:09:15+00:00

Bulandshahr Gangrape Case Verdict: 9 साल बाद सभी आरोपियों को उम्रकैद | UP News ! Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T21:15:15+00:00

Jammu Kashmir Snowfall : बर्फ में फंसी कार, लोगों ने की बचाने की कोशिश | Snowfall | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T21:09:16+00:00

World News: Sheikh Hasina ने Bangladesh Violence पर क्या कहा ? सुनिए | Hindi News #politics #news #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T21:13:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers