Pati Patni Jokes: कविता और निबंध में क्या फर्क होता है?
पति-पत्नी का रिश्ता- प्यार, सम्मान और भरोसा का होता है. पर इस रिश्ते में नोकझोंक भी काफी होती है. इन नोकझोंक को पलों को जब चुटकुलों में पिरोया जाता है तो हंसी के ऐसे हंसगुल्ले बनते हैं कि उन्हें चखने के बाद आप भी हंसे बिना नहीं रह पाते. आज हम ऐसे ही कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं.
कतर को गिफ्ट में मिले रुद्रकली और खगेन्द्र, चितवन से विशेष विमान से रवाना
Nepal Elephants Gift To Qatar: नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज से दो हाथियों को भैरहवा के गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल से कतर भेजा गया. चितवन के कंजर्वेशन अधिकारी अविनाश थापा से मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों के रूप में यह उपहार कतर को दो देशों के आपसी सौहार्द के रूप में भेजा गया है.














.jpg)






