वृषभ राशि वाले आज ऑफिस में जमकर करें काम, बॉस को खुश करने का अच्छा मौका
Aaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का बुधवार का दिन कैसा रहेगा, जिसको लेकर पंडित जी ने बताया कि आज वृषभ राशि के जातकों का दिन शानदार रहेगा. आज आप हर छोटे-बड़े फैसलों से पहले सोच-विचार जरूर करें. आज आप अपने दोस्तों के साथ भी वक्त बिता सकते हैं.
मेसी ने वंतारा देखा, भारतीय संस्कारों के गवाह बने, PHOTOS:अनंत अंबानी ने घुमाया वाइल्डलाइफ सेंटर; शेर के बच्चे का नाम रखा ‘लियोनेल’
वर्ल्ड फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ़ रेस्क्यू और संरक्षण केंद्र वंतारा का दौरा किया। यहां मेसी ने पारंपरिक भारतीय रीति-रिवाजों में हिस्सा लिया और प्रकृति व जीव-जंतुओं के प्रति सम्मान से जुड़ी सनातन धर्म की परंपराओं को करीब से महसूस किया। उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल भी मौजूद थे। अनंत अंबानी ने मेसी और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया। फूलों की वर्षा, लोक संगीत और आरती के साथ उनका सम्मान किया गया। यहां उन्होंने अम्बे माता पूजा, गणेश पूजा, हनुमान पूजा और शिव अभिषेक में हिस्सा लिया और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। वंतारा केंद्र का दौरा करते हुए मेसी ने बाघ, शेर, हाथी और अन्य बचाए गए वन्यजीवों को देखा। उन्होंने हर जीव के लिए बनाए गए आधुनिक केयर सेंटर और हॉस्पिटल भी देखे। 8 तस्वीरों में देखें मेसी की वंतारा विजिट... क्या है वंतारा? वंतारा का यह केंद्र अनंत अंबानी की पर्यावरण संरक्षण के प्रति पहल का हिस्सा है। यहां विभिन्न महाद्वीपों से बचाए गए जंगली जानवरों की देखभाल की जाती है। शेर के बच्चे का नाम लियोनल रखा, हाथी के बच्चे के साथ फुटबॉल खेली मेसी के साथ अनंत और राधिका अंबानी ने एक शेर के बच्चे का नाम लियोनेल रखा। मेसी ने एक बचाए गए हाथी के बच्चे मानिकलाल के साथ फुटबॉल खेली। यह बच्चा अपनी मां प्रतिमा के साथ कुछ साल पहले श्रम उद्योग से बचाया गया था। ------------------ ये खबर भी पढ़ें... मेसी के टूर ऑर्गनाइजर को जमानत नहीं:14 दिन की कस्टडी में भेजा; जांच पैनल और गवर्नर स्टेडियम पहुंचे, नाराज फैंस ने तोड़-फोड़ की थी अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी के इंडिया टूर के ऑर्गनाइजर सताद्रु दत्ता को जमानत नहीं मिली है। बिधाननगर कोर्ट ने मेसी के GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और आयोजक सताद्रु दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सताद्रु पर इवेंट में मिसमैनेजमेंट के आरोप हैं। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट में कस्टडी की मांग करते हुए कुछ कॉन्स्टेबलों को चोट लगने और मेसी के मैदान में आने पर भीड़ को मैनेज करने में हुई दिक्कतों का हवाला दिया था। पूरी खबर पढ़ें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18




















