Responsive Scrollable Menu

IAF की स्क्वॉड्रन लीडर जो बनीं इंटरनेशनल क्रिकेटर:ऑलराउंडर शिखा पांडेय बोलीं- WPL ने लड़कियों की किस्मत बदली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर शिखा पांडेय WPL में इस सीजन यूपी वारियर्स के साथ खेलेंगी। WPL ऑक्शन में 40 लाख के बेस प्राइज में उनकी बोली 2.40 करोड़ रुपए लगी थी। गोवा में पली-बढ़ीं शिखा पांडेय की जड़ें उत्तर प्रदेश के जौनपुर और आजमगढ़ से जुड़ी हैं। शिखा एयरफोर्स के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ब्रांच में बतौर ऑफिसर कमीशन हुईं। खास बात यह रही कि वह स्पोर्ट्स कोटे से नहीं बल्कि एकेडमिक एंट्री से पहुंचीं, फिर भी एयरफोर्स से इंडिया टीम को रिप्रजेंट करने वाली पहली महिला ऑफिसर हैं। वह स्क्वॉड्रन लीडर हैं। यूपी से होकर टीम इंडिया के लिए खेलने और एयरफोर्स से जुड़ने पर वह गर्व महसूस करती हैं। वह लखनऊ के एक लिट्फेस्ट में पहुंचीं। यहां हमने उनसे बातचीत की...। शिखा पांडेय ने अपने दोनों करियर, अब तक की जर्नी, महिला खिलाड़ियों के हक, WPL पर ढेर सारी बातें की। पढ़िए... सवाल : एयरफोर्स ऑफिसर और टीम इंडिया की खिलाड़ी, दोनों रोल निभाने का अनुभव कैसा है? जवाब : मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे एक साथ दो यूनिफॉर्म पहनने का मौका मिला। इंडिया के लिए जर्सी नंबर-12 के साथ ब्लू जर्सी पहनना और इंडियन एयरफोर्स की ब्लू यूनिफॉर्म डॉन करना, दोनों ही मेरे बचपन के सपने थे। बहुत कम लोगों को दो बड़े सपने देखने और फिर उन्हें सच करने का मौका मिलता है, तो इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और एक अलग तरह का गर्व दिया। सवाल : आपकी क्रिकेट जर्नी में स्ट्रगल कितना रहा? टीचर फैमिली बैकग्राउंड से आकर क्रिकेट तक पहुंचने की कहानी क्या रही? जवाब : मैं गोवा में पली-बढ़ी हूं, लेकिन मेरी जड़ें उत्तर प्रदेश से हैं। मेरे पिताजी जौनपुर के हैं और मां आजमगढ़ से, तो अपनेपन का एहसास हमेशा रहा। उनका कहना है कि हर जर्नी में स्ट्रगल होता है, लेकिन मेरे पिताजी और माताजी ने शुरू से ही मेरा बहुत सपोर्ट किया, उन्हें खुशी थी कि मैं क्रिकेट करना चाहती हूं, बस साथ में उन्होंने पढ़ाई पर भी पूरा जोर दिया क्योंकि पापा खुद टीचर थे। घर में पढ़ाई लिखाई का माहौल था। सवाल : एयरफोर्स की जॉब और प्रोफेशनल क्रिकेट, दोनों के बीच बैलेंस कैसे बनाया? जवाब : शुरुआत में बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल था, खासकर तब जब मैं इंजीनियरिंग कर रही थी; कई बार लगा कि एक साथ प्रोफेशनल डिग्री और प्रोफेशनल स्पोर्ट चुनना शायद बहुत कठिन फैसला था, लेकिन कॉलेज के दौरान मेरे लेक्चरर्स और कोर्समेट्स ने बहुत मदद की, उन्होंने हमेशा मोटिवेट किया, जिसके कारण मैं पढ़ाई और क्रिकेट दोनों को जारी रख पाई। एयरफोर्स में एयर ट्रैफिक कंट्रोल ब्रांच में ऑफिसर रहते हुए भी एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने मेरे लिए कई नियमों में लचीलापन रखा, ताकि मुझे डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में खेलने के लिए छुट्टियां मिल सकें और मैं एयरफोर्स से इंडिया टीम को रिप्रजेंट करने वाली पहली ऑफिसर बन सकूं। सवाल : एयरफोर्स में आपके क्रिकेट खेलने के लिए क्या-क्या अरेंजमेंट किए? जवाब : एयरफोर्स में महिलाओं की भर्ती ऑफिसर कैडर में होती थी और मेरा चयन एकेडमिक एंट्री के जरिए F-CAT और एसएसबी क्लियर करने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ब्रांच में हुआ था, यानी मैं स्पोर्ट्स कोटे से नहीं आई थी। ऐसे में मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट यही था कि अलग-अलग डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में खेलने के लिए मुझे लीव दी गई, जो आसान नहीं होता। उन्होंने यह समझा कि एयरफोर्स की एक ऑफिसर इंडिया टीम को रिप्रजेंट कर रही है, इस पर उन्हें भी गर्व था। आज भी भारत में महिला क्रिकेटर्स के लिए जॉब ऑपरच्युनिटीज सीमित हैं, रेलवे और धीरे-धीरे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी संस्थाएं रोजगार दे रही हैं, लेकिन अभी भी बहुत विकास की जरूरत है। सवाल : महिला क्रिकेट में क्या WPL टैलेंट नर्सिंग का बड़ा फैक्टर साबित हुआ? जवाब : WPL ने महिला क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है और इसका बड़ा योगदान है कि भारत ने हाल ही में 2025 का वनडे वर्ल्ड कप जीता है, भले ही फॉर्मेट अलग हो, लेकिन हाई-प्रेशर मैचों की प्रैक्टिस ने टीम को मजबूत बनाया है। जब डोमेस्टिक क्रिकेटर्स इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं, तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है, गेम समझने का नजरिया बदलता है और सीखने की स्पीड भी कई गुना बढ़ जाती है। जैसे, आईपीएल के बाद पुरुष क्रिकेट का स्टैंडर्ड ऊपर गया, वैसे ही WPL के लगातार चलने और टीमों के बढ़ने से महिला क्रिकेट का स्तर भी और ऊंचा हो रहा है। ज्यादा टैलेंट सामने आ रहा। सवाल : उत्तर प्रदेश से आपका कनेक्शन और यूपी से खेलने का अनुभव कैसा रहा? जवाब : मेरे लिए यह बहुत खास है कि इस मैं उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से खेल रही हूं। मेरी जड़ें भी यहीं से जुड़ी हैं तो अपनेपन के साथ एक अलग जिम्मेदारी भी महसूस होती है। इससे पहले मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुकी हूं, लेकिन वहां ट्रॉफी नहीं जीत पाई, अब कोशिश यही है कि यूपी वॉरियर्स के लिए अपना 100% दूं और टीम के साथ मिलकर खिताब जीतने में योगदान करूं। सवाल : यंग एथलीट्स, खासकर लड़कियों के लिए आपका मैसेज क्या है, जो पढ़ाई और स्पोर्ट्स दोनों को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं? जवाब : यंग एथलीट्स के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वे अपने सपनों को लेकर क्लियर रहें और मेहनत से कभी समझौता न करें, चाहे वह मैदान की हो या क्लासरूम की। पढ़ाई और खेल दोनों का संतुलन शुरुआत में मुश्किल लगता है, लेकिन सही प्लानिंग, फैमिली सपोर्ट और मेंटर्स की गाइडेंस के साथ यह पूरी तरह मुमकिन है और लंबे करियर में यही बैकअप आपकी सबसे बड़ी ताकत बनता है। ------------------------ ये इंटरव्यू भी पढ़िए... कैंसर पीड़ित बहन के चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं : क्रिकेटर आकाशदीप ने लखनऊ में 3 बहनों से राखी बंधवाई; शुभमन को अच्छा कैप्टन बताया कैंसर पीड़ित बहन और जीजा ने ही मेरा करियर बनाया। इसीलिए 10 विकेट की सफलता उन्हीं को समर्पित की। उन्हीं के मोटिवेशन से खेल रहा। उनके चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं। बहन से राखी बंधवाना बेस्ट फीलिंग है। जब से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं, तब से लखनऊ आने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार मैंने पूरी तैयारी की थी।' (पूरा पढ़िए) 'छोटे शहर के लड़के भी बड़ा अचीव कर सकते हैं ': लखनऊ में बोले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट लखनऊ में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कमान ध्रुव जुरेल के हाथ में है। उनकी कप्तानी में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। 24 साल के ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले टेस्ट में 197 बॉल पर 140 रन बनाए। उन्होंने पारी में कुल 13 चौके और 5 छक्के जड़े। ध्रुव को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। (पूरा पढ़िए)

Continue reading on the app

Garena Free Fire Redeem Code Today: 15 December 2025 के नए कोड यहाँ देखें

Garena Free Fire Redeem Code Today: Garena Free Fire खेलने वालों के लिए आज का दिन खास हो सकता है। ...

Continue reading on the app

  Sports

IPL 2026 Auction: 10 टीमों में है इतने खिलाड़ियों की वैकेंसी? जानिए किसे किसकी जरूरत

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 10 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा. इस ऑक्शन में 10 टीमें मिलकर ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों को खरीदेंगी. उनकी नजर अपनी टीमों की कमियों को पूरा करना होगा. Mon, 15 Dec 2025 23:31:26 +0530

  Videos
See all

Ahmedabad में दर्दनाक सड़क हादसा | #ahemdabad #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:00:01+00:00

Sawal Public Ka : 'कब्र खोदने' वाले बयान पर सवाल, TMC प्रवक्ता हुए डिबेट में मौन ! | Hindi Debate #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:00:48+00:00

Sydney Terror Attack : ईरान-इज़राइल युद्ध शुरू? | Netanyahu | Ali Khamenei | Australia | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:00:16+00:00

Bhaiyaji Kahin with Prateek Trivedi LIVE : Vote Chori | Rahul Gandhi | Parliament | Congress | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:02:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers