अक्षय खन्ना की मौज वाला गाना बना दुनिया का नंबर 1 सॉन्ग, 'रहमान डकैत' बने
धुरंधर की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी अकेले अक्षय खन्ना की. ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि रणवीर सिंह पर वह भारी पड़े हैं. अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया गाना FA9LA इस वक्त पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है. अक्षय खन्ना का वही गाना जिसमें वह रहमान डकैत के रूप में धमाकेदार डांस करते हैं. देखते ही देखते ये गाना स्पोटिफाई वायरल ग्लोबल चार्ट में नंबर वन बन गया है. इस गाने को बहरीन के रैप सिंगर फ्लिपराची ने गाया है. उन्होंने खुद इसके ट्रेंड होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि FA9LA सॉन्ग Spotify के Viral 50 – Global चार्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया है. ये है दुनिया का नंबर 1 ट्रैक. बता दें FA9LA सॉन्ग पर अक्षय खन्ना की धमाकेदार एंट्री होती है. वह काले कुर्ता-पायजामा पर काला चश्मा लगाए आते हैं. उनका डांस देखते ही थिएटर में सीटियां बजने लगती है. विनोद खन्ना के बेटे का ये क्लिप सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई. बता दें धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. जिसे थिएटर में तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
दुल्हन बनी थीं पूनम ढिल्लों, दूर खड़े फूट-फूटकर रोते रहे जितेंद्र
पूनम ढिल्लों का गाना 'बाबुल भी रोए बेटी भी रोए' साल 1990 में आई फिल्म 'अमीरी गरीबी' का गाना है. इस फिल्म में पूनम ढिल्लों के साथ ऋषि कपूर नजर आए थे.जीतेंद्र और रेखा भी फिल्म में अहम रोल में नजर आए थे. लेकिन फिल्म का ये विदाई सॉन्ग काफी पसंद किया गया था. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. गाने के बोल सुनकर उस दौर में थिएटर में बैठे लोग फूट-फूटकर रोए थे. आज भी इस गाने को सुनकर हर मां का कलेजा फट पड़ता है. इस गाने में दुल्हन बनी पूनम ढिल्लों के भाई के रोल में जितेंद्र नजर आए थे, जो गाने में दूर खड़े-खड़े रोते नजर आ रहे हैं. फिल्म में प्राण ने भी अहम भूमिका अदा की है. पूनम ढिल्लों इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. फैन्स आज भी उनके गानों और फिल्मों के दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18




















