India vs South Africa, 3rd T20I: धर्मशाला में लिया भारत ने ‘बदला’, साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया
Shahneel Gill: डर से सहम गई शुभमन गिल की बहन, भाई को बचाने के लिए करने लगी दुआएं, देखें Photos
इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सत्र 26 मार्च से 31 मई की विंडो (टूर्नामेंट के लिए निर्धारित समय) के बीच होगा लेकिन यह देखना होगा है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपने घरेलू मैदान बेंगलुरु में टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी कर पाएगा या नहीं। नियमों के अनुसार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी का मौका मिलना चाहिए क्योंकि घरेलू टीम आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था।
हालांकि इस आयोजन स्थल को कर्नाटक राज्य सरकार ने शर्तिया स्वीकृति दी है लेकिन इस साल जून में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद इसे जरूरी सुरक्षा मानकों को भी पूरा करना होगा। आईपीएल 2026 के लिए छोटी नीलामी आज अबुधाबी में होगी जिसमें तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे अधिक धनराशि के साथ उतरेगी।
IPL टीमों ने नवंबर के बीच में अपने रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, और अब वे 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले IPL ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं, जहाँ 369 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे ज़्यादा 13 जगहें खाली हैं, उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास दस। ट्रेड और रिटेंशन के बाद, KKR के पास सबसे ज़्यादा पर्स भी है: INR 64.30 करोड़ (लगभग US$7.1 मिलियन)। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे नंबर पर है जिसके पास INR 43.40 करोड़ (लगभग US$4.8 मिलियन) हैं।
IPL 2025 का फाइनल 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता था, जिसने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) को छह रन से हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता।
Tue, 16 Dec 2025 11:01:32 +0530