बीच समंदर हथियारबंद कमांडोज का जहाज पर हमला, पुतिन-मोदी अब करने वाले हैं बड़ा खेल!
रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन और पीएम मोदी की यात्रा से बौखलाए हुए अमेरिका ने वही किया जिसका डर था। लेकिन इसके बाद रूस ने भी वही किया जिसकी उम्मीद थी। अमेरिका ने भारत और रूस के एक मित्र देश पर हमले की शुरुआत कर दी है। यह देश वेनेजुएला है जो तेल के अपार भंडार पर बैठा है। वही तेल जिसके लिए अमेरिका ने कई देशों को बर्बाद कर दिया। अमेरिकी सेना के कमांडोज़ ने वेनेजुएला पर बहुत बड़ा हमला बोल दिया है। कारण तस्करी बताया गया है लेकिन असली खेल तेल का ही है। दिलचस्प बात यह है कि वेनेजुएला के साथ भारत और रूस दोनों के रिश्ते बहुत मजबूत हैं। हाल ही में भारत ने वेनेजुएला के साथ एक बहुत बड़ी डील की थी और रूस भी लगातार वेनेजुएला को संरक्षण दे रहा है। तभी तो वेनेजुएला पर अमेरिकी एक्शन के बाद पुतिन ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन ने उड़ा दिए रूस के केमिकल प्लांट, फैक्ट्री और रिफाइनरी, ट्रंप भी हैरान!
दरअसल बीच समंदर अमेरिका के हथियार बंद कमांडोज वेनेजुएला के एक बहुत बड़े क्रूड ऑयल टैंकर पर उतरे और पल भर में उस पर कब्जा कर लिया। अमेरिका के दो सैन्य हेलीकॉप्टर समुद्र के ऊपर तेजी से उड़ते हुए आए और टैंकर को घेर लिया। कई अमेरिकी कमांडोज़ रस्सियों के सहारे टैंकर के डेक पर उतर गए और कुछ ही मिनटों में टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। वेनेजुएला ने अमेरिका के एक्शन को समुद्री डकैती और खुलेआम चोरी करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। ट्रंप रूस, यूक्रेन, भारत, बांग्लादेश, यूरोप, खाड़ी देशों सभी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। किसी को टेरिफ की धमकी दे रहे हैं तो किसी को हथियारों की। वेनेजुएला पर अमेरिका ने हथियारों का इस्तेमाल किया है।
इसे भी पढ़ें: Modi to visit Italy in 2026: मेलोनी ने भेजा इनवाइट, पीएम मोदी बोले 'जरूर आएंगे'
अमेरिका वेनेजुएला के तेल भंडारों को लूटने के लिए वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाना चाहता है। अमेरिका ने वेनेजुएला के ऑयल एक्सपोर्ट्स पर भी सेंशंस लगा दिए। इस बार अमेरिका ने कहा कि वेनेजुएला का सबसे बड़ा ऑयल टैंकर गैरकानूनी तरीके से ईरान को तेल बेचने जा रहा था और हमने इसे अपने कब्जे में ले लिया है। इस एक्शन के बीच रूस कूद पड़ा है। पुतिन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति माधुर से फोन पर बात की है और कहा है कि हम वेनेजुएला के साथ खड़े हैं।
इसे भी पढ़ें: फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब...दुनिया का पहला Social Media बैन! मोदी को बॉस मानने वाले ने अपने देश में क्या अजब-गजब फैसला ले लिया?
रूस वेनेजुएला के लिए अमेरिका के खिलाफ खुलकर उतर चुका है। इसी बीच भारत और वेनेजुएला को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दरअसल कुछ दिन पहले ही वेनेजुएला अचानक भारत की शरण में पहुंचा था। वेनेजुएला की एक टीम भारत पहुंची और भारत को वो चीज देने का ऐलान कर दिया जो अमेरिका वेनेजुएला से लूटना चाहता है। वेनेजुएला ने भारत से कहा कि आप हमारे तेल के साथ-साथ हमारे देश में मौजूद क्रिटिकल मिनरल्स को भी निकालिए।
भारत के लिए भिड़ गया था मुस्लिम देश, अब जा रहे मोदी, पाकिस्तान पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
पाकिस्तान लगातार ये कोशिश कर रहा है कि पूरी दुनिया ना सही बल्कि जितने भी इस दुनिया में इस्लामिक देश हैं या फिर मुस्लिम देश हैं वो भारत के खिलाफ खड़े हो और इसी को लेकर समय-समय पर पाकिस्तान कोशिशें करता रहता है। भारत के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने की कोशिश करता है। एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश करता है। लेकिन पाकिस्तान इन हथखंडों में अब विफल साबित हो रहा है। कई ऐसे मुस्लिम देश है या फिर इस्लामिक देश हैं जो ओआईसी के मेंबर्स भी हैं। वह अब धीरे-धीरे भारत के साथ आ रहे हैं। चाहे हम कुवैत की बात कर लें, बहरीन की बात कर लें। जब भारत के तरफ से पहलगाम हमले के बाद डेलीगेशन बहरीन गया था तो हमने देखा था किस तरीके से वहां के जो अधिकारी है उन्होंने खुल के भारत का साथ दिया था और आतंकवादी हमले की निंदा भी की थी।
इसे भी पढ़ें: 193 देशों के सामने भारत ने दिखाया अपना रौद्र रूप, पाकिस्तान को उसी के फंदे में जकड़ दिया
इन तमाम देशों के बीच एक देश ऐसा है जो हर हाल में हर परिस्थिति में भारत के साथ खड़ा रहा। वो मुस्लिम देश जो किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटा बल्कि डटकर विरोधियों का सामना किया लेकिन भारत से दोस्ती नहीं तोड़ी। वो देश ओमान है। ओमान वो मुस्लिम देश है जो हमेशा से ही यह अभी की बात नहीं है। शुरुआत से ही भारत हितेषी रहा है। भारत का शुभचिंतक रहा है। चाहे हम 1971 में बांग्लादेश के साथ जिस तरीके की स्थिति परिस्थिति बनी थी उस दौरान बात करें तो कई ऐसे देश थे जो भारत के खिलाफ हो गए थे। पाकिस्तान का साथ दे रहे थे अपने फायदे के लिए। लेकिन तब भी ओमान ने भारत का साथ नहीं छोड़ा। और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी ओमान दौरे पर जाने वाले हैं जिसकी निगाहें जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अगले सप्ताह ओमान की यात्रा करेंगे और वहां मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से संबंधित सूत्रों ने आगे बताया कि समझौते की तारीखें और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की सूची केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद तय की जाएगी। भारत और ओमान ने नवंबर 2023 में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर बातचीत शुरू की थी। वाणिज्य विभाग ने एक अलग विज्ञप्ति में बताया कि नवंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच तीन दौर की बातचीत के बाद दोनों पक्ष सीईपीए के सभी पहलुओं पर सहमत हो गए हैं, जिनमें समझौते का पाठ और बाजार पहुंच संबंधी प्रस्ताव शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: 18 महीनों में 64 शर्तें, पाकिस्तान को कर्ज के बदले IMF के वो कंडीशंस जिसे पूरा करने में निकलेगा दम
2024-25 में, भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10.61 अरब डॉलर रहा। ओमान में 6,000 से अधिक भारत-ओमान संयुक्त उद्यम कार्यरत हैं, जिनमें अनुमानित निवेश 776 मिलियन डॉलर से अधिक है। भारतीय कंपनियाँ ओमान में, विशेष रूप से सोहार और सलालाह मुक्त क्षेत्रों में, अग्रणी निवेशकों में से हैं। अप्रैल 2000 से मार्च 2025 के बीच ओमान से भारत में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 605.57 मिलियन डॉलर रहा।
सोहार बंदरगाह और मुक्त क्षेत्र
उद्घाटन समारोह में विशेषज्ञों ने बताया कि बंदरगाह पर दो रिफाइनरियों और प्रमुख इस्पात संयंत्रों सहित भारी उद्योग स्थित हैं, जो लगभग 200,000 बैरल कच्चे तेल से संबंधित उत्पादों का उत्पादन करते हैं। उन्होंने कहा कि मुक्त क्षेत्र (पी-ज़ोन) को डाउनस्ट्रीम और मध्यम आकार के उद्योगों (जो मूल्य श्रृंखला में बाद में आते हैं) के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें बंदरगाह पर उपलब्ध प्रोत्साहनों और अपस्ट्रीम कच्चे माल की निकटता का लाभ मिलता है। सोहार की एक अनूठी विशेषता यह है कि बंदरगाह और मुक्त क्षेत्र दोनों का प्रबंधन एक ही प्राधिकरण द्वारा किया जाता है, जबकि अधिकांश क्षेत्रीय मॉडलों में प्रत्येक का प्रबंधन अलग-अलग होता है। यह एकीकृत संरचना त्वरित निर्णय लेने और बॉन्डेड कार्गो के माध्यम से माल की सुगम आवाजाही की अनुमति देती है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















.jpg)






