Responsive Scrollable Menu

तेजप्रताप यादव का दावा- उन्हें भूत दिखा, डरकर कैमरामैन बेहोश:रात में सफेद कपड़ों में शख्स को देखकर भागने लगे; बोले- देखिए ये पेड़ हिल रहा है

विधानसभा चुनाव में हार के बाद से तेजप्रताप यादव अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव हैं। आए दिन वो नया वीडियो डाल रहे हैं। तेजप्रताप यादव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने भूत देखने का सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने खुद वीडियो बनाकर अपने वीडियो ब्लॉग TY Vlog में भूतों का जिक्र किया है। सबसे पहले तेजप्रताप के नए ब्लॉग की 3 तस्वीरें देखिए.... अब जानिए वीडियो में क्या है वीडियो में तेजप्रताप यादव बोल रहे हैं कि इस रास्ते से कोई आता-जाता नहीं है। ये पेड़ लगातार हिल रहा है। यहां कोई नेगेटिव चीज है। पेड़ बहुत हिल रहा है। यहां से हटने में भलाई है। कुछ आवाज आई। कुछ अजीब आवाज आई। यहां कुछ है सफेद रंग का। यहां सफेद कपड़ों में कोई है। यहां कोई तो है। कोई नेगेटिव चीज है। यहां से हटने में भलाई है। पता नहीं कब कोई नेगेटिव चीज हावी हो जाए। कौन है...यहां कौन हैं। लोगों ने मुझे कहा था कि यहां आकर शूट कीजिए, इसलिए मैं यहां शूट करने आया है। अब शांत हो गया देखिए। आगे बढ़कर हम देखते हैं यहां क्या हो रहा है। अरे...अरे मेरे कैमरा मैन को कुछ हो गया है। तुम उठो...उठो ना क्या हो गया है। वहां कुछ था हमारा कैमरा मैन गिर गया। हम अब यहां से निकलते हैं। 21 दिन पहले 'TY VLOG' को किया लॉन्च तेजप्रताप ने नया यूट्यूब चैनल 'TY VLOG' करीब 21 दिन पहले लॉन्च किया है। जिसके 5.35K सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले वे 'LR VLOG' नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है। इसके बाद तेजप्रताप ने 'TY VLOG' में पहला वीडियो डाला। जिसमें उन्होंने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री के बारे में बताया है। वीडियो में उन्होंने दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को सहज अंदाज में पेश किया है। इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा लाइक हैं। कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, 'इंडिया का पहला यू-ट्यूबर है जो z सिक्योरिटी में चलता हो'। हालांकि कि तेजप्रताप यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वीडियो पोस्ट करते हुए तेज ने लिखा है, 'जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है', इसी फिलॉस्फी के साथ वे फिर से कैमरे के सामने लौटे हैं। वीडियो के अंत में तेज प्रताप कहते हैं कि लंबे अंतराल के बाद ब्लॉगिंग यात्रा को रिस्टार्ट कर रहे हैं। तेज प्रताप 'LR VLOG' से पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं, लेकिन अब 'TY VLOG' के साथ वे एक नई पहचान बनाना चाहते हैं। तेजप्रताप के पहले वाले ब्लॉग की तस्वीरें... 'LR VLOG' के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हुए थे तेजप्रताप 2 साल पहले जब वे बिहार सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री थे, तब ब्लॉगिंग उनका बड़ा जुनून था। 'LR VLOG' के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर उन्होंने अपने स्टाइल में पटना की सड़कों पर होर्डिंग लगवाकर लोगों का आभार व्यक्त किया था। जो उस समय काफी चर्चा में भी रहा। अब चुनावी हार के बीच तेज प्रताप यादव का यह डिजिटल कमबैक साफ दिखाता है कि वे अपनी अलग दुनिया सजाना चाहते हैं। अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। वैशाली के महुआ सीट से वो चुनाव लड़े, हेलिकॉप्टर से खूब प्रचार भी किया, लेकिन वो चुनाव हार गए। यह वही महुआ सीट है, जहां से वे 2015 में पहली बार राजद प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे और पहली बार में ही बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने थे। इस चुनाव में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। राजद के पूर्व विधायक डॉ. मुकेश रौशन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महुआ की सीट पर पहली बार लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने कब्जा जमाया। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 25 मई को तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इस परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। चुनाव से पहले तेज प्रताप की निजी तस्वीरें वायरल हुईं थी 24 मई 2025 को तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो पोस्ट हुईं। इसमें तेज प्रताप के साथ एक लड़की नजर आ रही थी। कैप्शन लिखा गया कि, 'मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।' कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट हो गया। पांच घंटे बाद तेज प्रताप के अकाउंट से फिर एक पोस्ट हुआ। इसमें लिखा गया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। जब विवाद बढ़ने लगा तो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया।

Continue reading on the app

24 को पंचकूला आएंगे गृह मंत्री अमित शाह:अटल पार्क में करेंगे प्रतिमा का अनावरण, पुलिस की पासिंग आउट परेड में होगे शामिल

हरियाणा के पंचकूला में 24 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को पंचकूला पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सीएम नायब सैनी ने पंचकूला में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जयंती की पूर्व संध्या पर देश के गृहमंत्री अमित शाह पंचकूला दौरे पर आएंगे। पंचकूला में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण अमित शाह करेंगे। इसके साथ ही एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी अमित शाह करेंगे। सीएम ने कहा 24 दिसंबर को अमित शाह के कई कार्यक्रम पंचकूला में रहेंगे। 5 हजार जवानों की पासिंग आउट परेड इसी दिन पंचकूला में 5000 पुलिस के जवानों की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में भी अमित शाह शिरकत करेंगे। 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती है और 26 को वीर बाल दिवस है। वीर बाल दिवस के अवसर पर भी अमित शाह का एक अलग कार्यक्रम पंचकूला में रहेगा। सीएम ने कहा अटल पार्क में आज मैंने अमित शाह के कार्यक्रमों को लेकर निरीक्षण किया है और व्यवस्थाओं को देखा है। सीएम ने कहा इस अटल पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति 37 फुट की है और फाउंडेशन स्टोन को मिलाकर 41 फुट की प्रतिमा का होगा तैयार होगी। दुष्प्रचार की बजाय 4 पीढ़ी की उपलब्धि बताए कांग्रेस कांग्रेस की 14 दिसंबर की रामलीला मैदान में होने वाली रैली और फर्जी वोट वोट चोरी के मुद्दे पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास 4 पीढ़ियों का समय था और जिसमें उन्होंने देश में काम किया। कांग्रेस 4 पीढ़ियों की उपलब्धियां बताने की बजाय वोट चोरी के मामले में दुष्प्रचार प्रचार करके देश को गुमराह कर रही है। देश की संवैधानिक संस्थाओं कमजोर करने वाली बात कांग्रेस पार्टी के नेता और राहुल गांधी कर रहे हैं। चौटाला फैमिली की सिक्योरिटी पुलिस का काम जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की सिक्योरिटी हटाए जाने के सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुझे इस विषय की जानकारी नहीं है। पुलिस को अधिकार है किसको सिक्योरिटी देनी है और किसको नहीं देनी है। सीएम ने कहा पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा का काम मजबूती से कर रही है। हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है, किसको कितनी सिक्योरिटी की जरूरत है, उसको देखना पुलिस का काम है पुलिस को देखना है।

Continue reading on the app

  Sports

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी का ये कैच नहीं देखा तो क्या, फील्डिंग में भी किया कमाल

शुक्रवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच के दौरान, स्टार भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा. इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने मात्र 95 गेंदों पर 171 रनों की मैच-विनिंग पारी खेली थी. Fri, 12 Dec 2025 20:26:05 +0530

  Videos
See all

UP BJP New President Live Updates: यूपी की कमान, होगी किसके हाथ | CM Yogi | BJP | Aaj Tak LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T15:10:59+00:00

Vaibhav Suryavanshi Under 18 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप में रचा इतिहास |N18V |Cricket #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T15:15:03+00:00

Big Boss 19 को लेकर बोलीं Neelam Giri #aajtak #shorts #bhojpuri #bigboss #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T15:15:05+00:00

निरहुआ ने बताया BIPL-5 में क्या है खास #dineshlalyadav #nirahua #bhojpuri #aajtak #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T15:14:58+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers