स्मृति मंधाना हाल ही में पहली बार मीडिया के सामने आईं, जब उनकी शादी संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ रद्द होने की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। मौजूद जानकारी के अनुसार, मंधाना ने एक कार्यक्रम में कहा कि चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, वे हर बार अपने बैट और मेहनत की ताकत से ही मन को स्थिर करने की कोशिश करती हैं। उन्होंने साफ कहा कि क्रिकेट ही वह चीज है जो किसी भी चुनौती के बीच उन्हें मजबूती देती हैं।
कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि वे हमेशा से अपनी तैयारी और बैकग्राउंड वर्क पर भरोसा करती हैं। स्मृति ने कहा कि मैदान पर लोग सिर्फ प्रदर्शन देखते हैं, लेकिन खिलाड़ी अपने आपको उस मेहनत से परखते हैं, जो वे रोज़ाना बिना शोर किए करते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वे अच्छा महसूस कर रही हों या बुरा, लगातार अभ्यास उन्हें हमेशा आत्मविश्वास देता है।
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला वनडे विश्व कप खिताब जीता था। मंधाना ने बताया कि टीम ने वर्षों की मेहनत का सपना पूरा किया हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से ही भारतीय जर्सी पहनने का सपना उन्हें प्रेरित करता रहा और विश्व चैंपियन बनना हमेशा से उनके मन में था।
उन्होंने कहा कि फाइनल से पहले पूरी टीम ने जीत की कल्पना की थी और जब स्क्रीन पर वर्ल्ड कप उठाने का क्षण आया, तो वह अहसास सभी के लिए यादगार बन गया। मंधाना ने स्वीकार किया कि 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बार उम्मीदें पूरी नहीं हुईं, लेकिन इस जीत ने सब कुछ सार्थक कर दिया हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट किया था कि उनकी शादी रद्द कर दी गई हैं। इस मुद्दे पर लगातार हो रही चर्चा को देखते हुए उन्होंने दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि वे चाहती हैं कि लोग इस अध्याय को यहीं समाप्त होने दें और उन्हें आगे बढ़ने का समय दें।
उन्होंने यह भी दोहराया कि उनका पूरा ध्यान अपने खेल और देश के लिए खेलने पर रहेगा। उनके अनुसार, उनका सबसे बड़ा उद्देश्य भारत के लिए जितनी ज्यादा जीत संभव हो सके, उतनी जीत दिलाना हैं और वे अगले वर्षों में इसी पर केंद्रित रहेंगी।
Continue reading on the app
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है. इस बार कपिल की चार पत्नियों के साथ पर्दे पर उतरे हैं. फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर है और जहां तक बात है कॉमेडी की तो कपिल अपने शो की तरह ही फिल्म में कॉमेडी करते हुए दिखते हैं. अगर आप यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इसके बारे में जरूर जान लें...
Continue reading on the app