कैबिनेट बैठक के बाद Chinnaswamy Stadium में IPL मैच की इजाजत देने पर फैसला करेंगे: Shivakumar
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों की इजाजत देने पर फैसला बृहस्पतिवार की कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद किया जाएगा।
सर्किट हाउस में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच को रोकने का कोई इरादा नहीं है लेकिन हमें भीड़ नियंत्रित करने के उपायों के बारे में सोचना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें माइकल डी कुन्हा की समिति के सुझावों को भी धीरे-धीरे लागू करना होगा। वेंकटेश प्रसाद भी इससे सहमत हैं।’’ जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न त्रासदी में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक प्रशंसक घायल हो गए। शिवकुमार ने भरोसा दिलाया कि सरकार राज्य की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाए बिना क्रिकेट को बढ़ावा देने और प्रशंसकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
BCCI की शीर्ष परिषद की एजीएम में कोहली और रोहित के अनुबंध पर होगी चर्चा
भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों के अनुबंध में बदलाव पर 22 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की सालाना आम बैठक (एजीएम) में चर्चा होगी।
शीर्ष परिषद की 31वीं एजीएम ऑनलाइन होगी जिसमें कोहली और रोहित के अनुबंध पर फैसला होने की उम्मीद है। ये दोनों पिछले एक साल में टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।
इस संदर्भ में भारत के टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान शुभमन गिल को सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ‘ए प्लस’ वर्ग में रखा जा सकता है। अन्य मामलों में अंपायरों और मैच रेफरी के भुगतान में बदलाव के साथ-साथ बोर्ड की डिजिटल संपत्तियों के अपडेट पर भी चर्चा होगी।
यह बीसीसीआई के अधिकारियों में बदलाव के बाद शीर्ष परिषद की पहली एजीएम होगी। मिथुन मन्हास सितंबर में बोर्ड के अध्यक्ष बने और रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया जबकि देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को क्रमश: सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। बोर्ड के पिछले चुनावों में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह भी काउंसलर के तौर पर बोर्ड में शामिल हुए।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















