घर में ही हो गई ट्रंप की घोर बेइज्जती! मोदी-पुतिन की फोटो दिखाकर US सांसद ने काटा बवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वायरल कार सेल्फी ने न सिर्फ भारत में, बल्कि अमेरिकी संसद में भी एक नई बहस छेड़ दी है। कई लोगों के लिए, यह तस्वीर सिर्फ दो नेताओं के बीच एक दोस्ताना इशारे से कहीं बढ़कर है। यह उस बात का प्रतीक बन गई है जिसे कुछ सांसदों का कहना है कि वाशिंगटन भारत को एक भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार के रूप में मानने में विफल रहा है। अमेरिकी विदेश नीति पर एक गरमागरम संसदीय सुनवाई के दौरान, सांसद सिडनी कामलागर-डोव ने तस्वीर दिखाते हुए तर्क दिया कि भारत के फैसलों के बजाय अमेरिका की अपनी नीतियां ही नई दिल्ली को मॉस्को के करीब धकेल रही हैं।
इसे भी पढ़ें: West Asia के दौरे पर निकलने वाले थे मोदी, तभी नेतन्याहू ने अचानक किया फोन, क्या बड़े एक्शन की तैयारी?
कामलागर-डोव ने प्रशासन के भारत के प्रति रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ट्रम्प की भारत के प्रति नीति को 'अपना ही नुकसान करना' कहा जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि व्हाइट हाउस की दबाव बनाने की रणनीति दोनों देशों के बीच दशकों से बने भरोसे को "वास्तविक और स्थायी क्षति" पहुंचा रही है। मोदी-पुतिन की बड़ी सेल्फी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पोस्टर हज़ार शब्दों के बराबर है। अमेरिका के रणनीतिक साझेदारों को दुश्मनों की गोद में धकेलकर नोबेल शांति पुरस्कार नहीं जीता जा सकता। सांसद ने इस समय की गंभीरता को समझने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दबाव डालने वाले साझेदार होने की कीमत चुकानी पड़ती है और भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस में दोनों पक्षों के सदस्य इस स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और उन्हें अत्यंत तत्परता से कदम उठाने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान, वैश्विक पहचान हुई और मजबूत
भारत को निशाना बनाकर 50% टैरिफ लगाना, जो किसी भी देश पर लगाए गए सबसे ऊंचे टैरिफ में से एक है, ने हमारे दोनों देशों के बीच नेतृत्व स्तर की बैठकों को प्रभावी रूप से बाधित कर दिया है। फिर भी, रूसी तेल के आयात पर भारत के नाम से लगाया गया 25% टैरिफ काफी बेमानी लगता है, जब स्टीव विटकॉफ पुतिन के सलाहकारों के साथ गुप्त सौदे कर रहे हैं ताकि कुछ व्यावसायिक निवेश के बदले यूक्रेन को बेच दिया जाए। टैरिफ के अलावा, ट्रंप ने अमेरिका और भारत के बीच लोगों के आपसी संबंधों पर भी हमला किया है। एच-1बी वीजा पर 100,000 डॉलर का शुल्क, जिनमें से 70% भारतीयों के पास हैं।
West Asia के दौरे पर निकलने वाले थे मोदी, तभी नेतन्याहू ने अचानक किया फोन, क्या बड़े एक्शन की तैयारी?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बड़ा अहम फोन कॉल आया। यह फोन कॉल किसी और का नहीं बल्कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का था। इस बात की जानकारी खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी कि उन्हें एक फोन कॉल इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजराइल के पीएम बेन्यामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बातचीत में पश्चिम एशिया में स्थायी शांति की प्राथमिकता को दोहराया। इसमें गाजा शांति योजना को समर्थन भी शामिल है। यह बातचीत ऐसे वक्त हुई, जब मोदी जॉर्डन और ओमान जैसे पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा पर जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: SIR पर Amit Shah ने विपक्ष को धोया, RS में क्या बोलीं जया बच्चन
दोनों ही नेताओं ने इस बात पर बातचीत की है कि किस तरह से भारत और इजराइल की जो स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है उसे मजबूत किया जा सके। इस बातचीत के क्रम में इजराइल और भारत ने आतंकवाद को लेकर भी बातचीत की है और दोनों ही देश के सर्वोच्च नेताओं ने इस बात पर अपनी रजामंदी जाहिर की है कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों ही देश जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए रखेंगे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम को इस बात का समर्थन भी दिया है कि लगातार उस पूरे क्षेत्र में किस तरह से स्थिरता और शांति बनी रहे। लंबे वक्त तक वहां शांति कायम रहे इसके लिए भारत ने अपना समर्थन जाहिर किया है।
इसे भी पढ़ें: Mohan Bhagwat से पूछा गया- Modi का उत्तराधिकारी कौन होगा? संघ प्रमुख ने हाथ के हाथ दे दिया जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि गाजा पीस प्लान पर काम लगातार होते रहना चाहिए। दोनों ही नेता आगे भी इसी तरीके से संपर्क में बने रहने पर राजी हुए हैं। इस बात पर दोनों ही देशों ने जोर दिया है कि इस दिशा में काम किया जाए जिससे दोनों देशों के जो स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप है उसे ना सिर्फ मजबूती मिले बल्कि दोनों ही देशों को इसका फायदा भी मिले। दरअसल हाल के दिनों में खबरें यह आई थी कि जल्द ही इजराइल के पीएम भारत का दौरा कर सकते हैं। लेकिन हाल के घटनाक्रम में यह जानकारी सामने हुई कि यह दौरा रद्द हो गया है।
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की जर्मनी यात्रा संयोग है या कोई प्रयोग? जब जर्मन चांसलर भारत आने वाले हैं तो उससे पहले आखिर राहुल किसलिये Germany जा रहे हैं?
पीएम नरेंद्र मोदी से बेंजामिन नेपन्याऊ की फोन कॉल पर बातचीत इस दिशा में इशारा करती है कि आने वाले दिनों में संभावित कोई दौरा हो सकता है। हालांकि इसको लेकर भी अभी दोनों देशों ने कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन जिस तरह से इस वक्त इजराइल लगातार दबाव में है और उसके ऊपर गाज़ा को लेकर कई तरह के आरोप यूरोप द्वारा लगाए जा रहे हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















