Responsive Scrollable Menu

1300 पीड़ितों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट, न्यूयॉर्क का सबसे बदनाम चर्च अब 300 मिलियन डॉलर देकर करेगा आउट ऑफ कोर्ट सेटेलमेंट

बच्चों को अकेले कमरे में बुलाया जाता थाकंफेशन के नाम पर छुआ जाता थाभगवान से माफी के बहाने यौन शोषण होता थाधमकाया जाता था कि अगर बताया किसी को तो भगवान नाराज हो जाएंगेयह सब एक महीना एक साल नहीं चलादशकों से चल रहा हैलेकिन भगवान के डर के नाम पर लोग चुप रहेलेकिन एक दिन ये चुप्पी टूटी और एक नहीं दो नहीं 100 नहीं बल्कि 1300 से ज्यादा पीड़ित सामने आए और सामने आई ऐसीऐसी कहानियां जिन्हें सुनने के बाद आप सहम जाएंगे। न्यूयॉर्क के इस चर्च में 1952 से 2020 तक सैकड़ों लोगों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हुआ। कई लड़कियां प्रेग्नेंट हो गई। जब यह बात सामने आई तोपुरानी फाइल्स खोली गई। केस चलने लगा लेकिन फिर 2019 और 2020 में अमेरिका में ऐसे कानून बने जिन्हें लुक बैक विंडोज़ का रास्ता खोला। यानी आप बरसों पहले हुए यौन शोषण के खिलाफ फाइनली अब कोर्ट जा सकते थे। अगले साल की शुरुआत में ही यानी 2026 में इस केस की सुनवाई शुरू होने वाली है।

इसे भी पढ़ें: पुतिन के दौरे के बाद मीटिंग करने भारत पहुंचा अमेरिका, 3 दिन की बड़ी बैठक... हटेगा रूसी तेल से जुड़ा टैरिफ?

लेकिन उससे पहले ही चर्च एक रास्ता लेके आया है। वो इंसाफ को खरीदने की कोशिश कर रहा है। न्यूयॉर्क के इस चर्च ने कहा है कि हम इन पीड़ितों को मुआवजा देने को तैयार हैं। कोर्ट के बाहर सेटल कर लेते हैं। इसके लिए चर्च ने 300 मिलियन डॉलर की रकम जुटाने का ऐलान किया है। 300 मिलियन डॉलर का भुगतान अमेरिका के किसी आर्चडायोसीज़ द्वारा किए गए अब तक के सबसे बड़े भुगतानों में से एक होगा। एंडरसन ने कहा कि कुल भुगतान 2024 में लॉस एंजिल्स आर्चडायोसीज़ द्वारा समान संख्या में अभियोक्ताओं को दिए गए रिकॉर्ड 880 मिलियन डॉलर से अधिक हो सकता है। उस समझौते में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डैनियल बकले ने मध्यस्थता की थी, जो न्यूयॉर्क मामले में भी मध्यस्थता करेंगे।

इसे भी पढ़ें: शाह रुख खान बने दुनिया के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर, किंग ने इन हॉलीवु़ड एक्टर्स को दी टक्कर, हासिल किया ये नंबर

चर्च ने कहा कि पीड़ितों को मुआवज़ा देने का उसका प्रयास चब इंश्योरेंस कंपनीज़ के साथ चल रहे कानूनी विवादों के कारण "जटिल" हो गया है। चर्च का कहना है कि चब इंश्योरेंस कंपनीज़ ने उन बीमा पॉलिसियों के लिए यौन दुर्व्यवहार के दावों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है जो चर्च ने 2000 से पहले दशकों तक ली थीं। चब ने बदले में आर्चडायोसीज़ पर दशकों तक बाल यौन शोषण को सहन करने और छिपाने का आरोप लगाया और अधिक पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि आर्चडायोसीज़ ने "जो कुछ भी उन्हें पता था और कब" उसे साझा करने से इनकार कर दिया है।

Continue reading on the app

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला रिपोर्टर पूछ रही थी सवाल, तभी पाकिस्तानी जनरल ने मारी आंख, मचा भयंकर बवाल

पाकिस्तान से एक ऐसा नया वीडियो सामने आया है जिसने मुनीर सेना की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैपाकिस्तान आर्मी ने महिला रिपोर्टर के साथ वो गंदा काम किया है जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त तहलका मच गया हैपाकिस्तान के इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस यानी कि आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी इस पूरे बवाल की असली जड़ है। पाकिस्तानी वर्दी पहने चौधरी सबके सामने एक महिला रिपोर्टर के साथ सरेआम वो काम कर देता है कि पूरी पाकिस्तानी सेना की थूथू हो जाती है। दरअसल प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक महिला पत्रकार अबसा कोमान ने अहमद शरीफ चौधरी से पूछा था कि इमरान खान पर लगाए जा रहे आरोप जैसे कि राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा, एंटी स्टेट और दिल्ली के इशारों पर काम करना पहले के आरोपों से कैसे अलग है और क्या आगे कोई नई कारवाई की उम्मीद है?

इसे भी पढ़ें: 2 मुस्लिम देशों में महायुद्ध की आहट! आर्टिलरी के साथ यमन बॉर्डर पर बढ़ी सऊदी फौज, UAE ने भी निकाले हथियार

इस पर चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि एक चौथा पॉइंट जोड़ ले वो इमरान खान एक ज़हनी मरीज भी है। यह कहते हुए उन्होंने मुस्कुराकर पत्रकार को आंख मार दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई। लोगों ने सवाल उठाया कि एक वर्दी धारी अधिकारी सार्वजनिक मंच पर ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है? एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह सब कैमरे के सामने हो रहा है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने यह कहा कि यह देश मजाक बन चुका है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में इमरान खान को लेकर हो गया कौन सा नया बवाल, जेल के बाहर धरने पर बैठीं तीनों बहने

बता दें कि पाकिस्तान में महिलाओं की हालत कितने बद से बदतर है, यह तो समय-समय पर आती रिपोर्ट्स में खुलासा होता ही रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 यानी कि 11 महीनों में 6540 ऐसी घटनाएं पाकिस्तान की महिलाओं के साथ दर्ज की गई है जिसमें कई तरह के उत्पीड़न शामिल हैं। रिपोर्ट्स में पता चला कि बलात्कार के 32% मामलों में अपराधी महिलाओं के परिचित ही थे। पाकिस्तानी सेना का काला सच का खुलासा हाल ही में यूएन में भारत ने किया था। भारत ने साफ कहा था कि जो देश अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, सुनियोजित नरसंहार करता है वो केवल गुमराह करने और दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है।

Continue reading on the app

  Sports

PSL 2026 की Prize Money का ऐलान, PoK में अब ये काम करने वाली है PCB

पाकिस्तान क्रिकेट लीग की तैयारियों में पीसीबी जोर-शोर से जुटी हुई है. 11वें सीजन से पहले पीसीबी ने प्राइज़ मनी के अलावा दूसरे कई बड़े ऐलान किए हैं. Wed, 10 Dec 2025 17:52:23 +0530

  Videos
See all

Rahul Gandhi Challenge To Amit Shah : Lok Sabha में राहुल गांधी ने शाह को दे दिया चैलेंज..! #sir #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T12:15:41+00:00

Delhi के Air Pollution को लेकर सांसद Sanjay Singh ने सरकार पर साधा निशाना | AAP | CM Rekha Gupta #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T12:21:27+00:00

स्कूटी सवारों ने भाई बहन की कार पर हमला, वीडियो वायरल | #viralvideo #upnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T12:15:28+00:00

Dimple Yadav in Parliament Winter Session :संसद में डिंपल का सबसे गुस्से वाला भाषण! | Akhilesh |N18V #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T12:15:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers