नथिंग फोन (3a) स्मार्टफोन का कम्यूनिटी एडिशन लॉन्च:90s के गेम्स से इंस्पायर्ड रेट्रो बैक डिजाइन, सिर्फ 1000 यूनिट बेचेगी कंपनी; कीमत ₹28,999
टेक कंपनी नथिंग ने फोन (3a) का कम्यूनिटी एडिशन लॉन्च कर दिया है। स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन की सिर्फ 1000 यूनिट ही बनाई गई हैं। भारत में 28,999 रुपए की कीमत में बेचा जाएगा। इसकी सेल 13 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में स्पेशल ड्रॉप इवेंट में शुरू होगी। 90s के गेम्स से इंस्पायर्ड रेट्रो बैक डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियत कम्यूनिटी-ड्रिवन डिजाइन है, जिसे यूजर्स की क्रिएटिविटी से बनाया गया है। यह 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा, जो रेगुलर मॉडल में नहीं है। रेट्रो बैक डिजाइन 90s के गेम्स से इंस्पायर्ड है, जो फ्यूचरिस्टिक ग्लिफ इंटरफेस के साथ आता है। कस्टम लॉक-स्क्रीन क्लॉक क्लटर-फ्री UI देता है, जबकि 'डाइस' एक्सेसरी हिस्टोरिकल टच जोड़ती है। ब्लू-पर्पल वॉलपेपर्स ईस्टर एग्स से फन बढ़ाते हैं। ये सब मिलकर फोन को पर्सनल और कलेक्टिबल बनाते हैं, जो क्रिएटिव यूजर्स के लिए अच्छी चॉइस बन सकता है। कम्यूनिटी एडिशन प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन किया फोन 2025 की शुरुआत में फोन (3a) लॉन्च होने के बाद, नथिंग ने 'कम्यूनिटी एडिशन प्रोजेक्ट' शुरू किया। इसमें दुनिया भर के क्रिएटर्स को इनवाइट किया गया कि वे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, एक्सेसरीज और मार्केटिंग आइडियाज दें। 700 से ज्यादा एंट्रीज आईं, और चार विनर्स चुने गए। इन विनर्स ने मिलकर फोन को नया लुक दिया। नथिंग फोन (3a) कम्यूनिटी एडिशन: स्पेसिफिकेशंस डिजाइन के अलावा, नथिंग फोन (3a) कम्युनिटी एडिशन के स्पेसिफिकेशन रेगुलर वर्जन जैसे ही हैं।
दिसंबर का पहला हफ्ता फिल्मों के लिए हुआ लकी साबित:पिछले तीन सालों में रिलीज हुई ‘एनिमल’, ‘पुष्पा 2’ और ‘धुरंधर’ ने किया शानदार प्रदर्शन
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसके बाद यह बात सामने आई है कि पिछले कुछ सालों में दिसंबर का पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस के लिए लकी साबित हो रहा है। लगातार तीसरे साल दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हुई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 2023 में ‘एनिमल’, 2024 में ‘पुष्पा 2’ और 2025 में ‘धुरंधर’ इन तीनों सालों में इसी हफ्ते रिलीज फिल्मों ने थिएटर्स में शानदार बिजनेस किया। साल 2023 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना दिए। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में 116 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की। यह अपने बजट का 9 गुना से अधिक रहा, जिससे यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई। वहीं, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 55 करोड़ रुपए था और इसने वर्ल्डवाइड करीब 128.17 करोड़ रुपए की कमाई की। भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन लगभग 76.6 करोड़ रुपए रहा। सैम बहादुर ने एनिमल जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। साल 2024 अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया। भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन अनुमानित रूप से 1234 करोड़ रुपए रहा। साल 2025 अब 2025 में आदित्य धर निर्देशित ‘धुरंधर’ भी शानदार कमाई कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 5 दिनों में ही 150 करोड़ रुपए कमा लिए। वहीं, इसने दुनिया भर में लगभग 225 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















