रेमो की फिल्म में दिखेंगे जितेंद्र कुमार:'टेढ़ी हैं पर मेरी हैं' में बने गुलाब हकीम, एक्टर के साथ नजर आएंगी आरजे महवश
एक्टर जितेंद्र कुमार अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वे गुलाब हकीम का किरदार निभा रहे हैं। रेमो डिसूजा इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं। यह एक फनी और क्यूट लव स्टोरी है। फिल्म में जितेंद्र कुमार के अपोजिट आरजे महवश नजर आएंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को जयेश प्रधान डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रदीप सिंह ने लिखा है। फिल्म को इशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि म्यूजिक इस्माइल दरबार देंगे। फिल्म को लेकर रेमो डिसूजा ने कहा, “फिल्ममेकर के तौर पर मुझे हमेशा ऐसी कहानियां पसंद आई हैं जो रियल लाइफ से जुड़ी हों, लेकिन उनमें थोड़ा सा मैजिक भी हो। ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ भी वैसी ही फिल्म है ये इम्परफेक्शन यानी कमियों को सेलिब्रेट करती है। ये उस प्यार की कहानी है जिसमें थोड़ा सा पागलपन और बहुत सारा दिल है और जब इसमें जितेंद्र कुमार जैसे रिलेटेबल और ट्रस्टेड एक्टर हों, जो कॉमेडी और इमोशन दोनों को बैलेंस करना जानते हैं, तो मुझे पूरा भरोसा है कि ये फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी जगह जरूर बनाएगी।” जितेंद्र कुमार, जिन्हें पंचायत, कोटा फैक्ट्री और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी प्रोजेक्ट्स से पहचान मिली, ने कहा, “फिल्म का टाइटल ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ खुद ही बताता है कि ये कहानी सच्चे और बिना फिल्टर वाले प्यार की है। इस फिल्म में मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो थोड़ा खामियों वाला है, लेकिन बिल्कुल रियल है और यही बात इसे स्पेशल बनाती है। मेरे लिए ये रोल एक फ्रेश और एक्साइटिंग चैलेंज है। मुझे पूरा यकीन है कि ये फिल्म उन सबको पसंद आएगी जो समझते हैं कि सबसे खूबसूरत रिश्ते वही होते हैं जो परफेक्ट नहीं, बल्कि सच्चे होते हैं।।” महवश ने कहा, “ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, ये एक खूबसूरत सी पागल कहानी है। मुझे इसमें सबसे ज्यादा ये बात पसंद आई कि हर किरदार कितना रियल और इम्परफेक्ट है जैसे ये वही लोग हों जिन्हें आप असल जिंदगी में जानते हैं। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शक भी इस फिल्म के खूबसूरत पागलपन को महसूस करें और उसे अपना लें।”
₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ब्रांडेड HD रेडी Smart TV, फ्लिपकार्ट पर ऑफर
Flipkart की Buy Buy 2025 Sale में 32 इंच Smart LED TVs 10,000 रुपये से कम में उपलब्ध हैं. सेल में Thomson, MarQ और Infinix जैसे ब्रांड्स के HD Ready और Smart TVs पर भारी डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18






















