Responsive Scrollable Menu

Pakistan में इमरान खान को लेकर हो गया कौन सा नया बवाल, जेल के बाहर धरने पर बैठीं तीनों बहने

पाकिस्तान में इमरान पर फिर से बवाल हुआ है। जेल के बाहर धरने पर इमरान की तीनों बहनें बैठी हैं। इमरान की सेहत को खतरा बताया है। जेल में इमरान से मुलाकात की मांग की है। जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लीमा और उजमा खान ने पाकिस्तान की सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपने भाई से नहीं मिलने दिया जा रहा है। और इमरान खान को पिछले 8 महीने से एकांत में रहने को मजबूर किया जा रहा है। उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर आंदोलन अब बहुत ज्यादा उग्र होता जा रहा है। आपको जानकारी दे दें पाकिस्तान से जहां पर रावलपिंडी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पियाला जेल के बाहर धारा 144 लागू है।

इसे भी पढ़ें: CDF बनते ही Asim Munir ने भारत के खिलाफ उगला जहर, भारतीय सेना करारा सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार

स्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इमरान को सप्ताह में दो बार परिवार से मिलने का अधिकार दिया है। पीटीआई कार्यकर्ताओं और इमरान खान की बहनों द्वारा अदियाला जेल चेकपोस्ट के पास बीते हफ्ते भी धरना प्रदर्शन किया था। एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जेल अधिकारियों और पुलिस द्वारा अलीमा खान को इमरान खान से मुलाकात का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: 2 मुस्लिम देशों में महायुद्ध की आहट! आर्टिलरी के साथ यमन बॉर्डर पर बढ़ी सऊदी फौज, UAE ने भी निकाले हथियार

इमरान खान को पाकिस्तानी जेल में एकांत कारावास में रखा गया है और बाहरी दुनिया से उनकी कोई पहुँच नहीं है। 2 दिसंबर को इमरान खान की बहनों ने उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. खानम ने कहा कि अल्हम्दुलिल्लाह (ईश्वर की स्तुति हो), वह ठीक हैं... लेकिन मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से वह नाराज थे। उन्हें पूरे दिन उनकी कोठरी में बंद रखा जाता है... केवल कुछ समय के लिए ही बाहर निकल सकते हैं और उन्हें किसी से बातचीत करने की अनुमति नहीं है। 

 

Continue reading on the app

Trump के खतरनाक प्लान पर फिर जाएगा पानी, अब मोदी रोकेंगे पूरे अमेरिका का चावल

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत का नाम लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने वाशिंगटन से लेकर नई दिल्ली तक हलचल मचा दी है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के बाद इस्लामाबाद और वाशिंगटन दोनों जगहों पर बेचैनी साफ दिखाई दी और अब ट्रंप का ताजा बयान पुतिन और मोदी को एक साथ देखकर उनकी बढ़ती बौखलाहट को एक बार फिर साफ दिखा रहा है। ट्रंप ने पहले ही भारत पर 50% तक टेरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन जब यह दांव असरदार नहीं हुआ तो अब ट्रंप की नई चाल और नया बयान सामने आ गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत को अमेरिकी बाजार में चावल 'डंप' करना (सस्ते दामों पर बेचना) नहीं चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि वह इस मामले से निपट लेंगे। ट्रंप ने चेतावनी दी कि टैरिफ लगाकर इस समस्या का आसानी से हल निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: China ने पहली बार पुतिन को लेकर भारत पर जो कहा, सुनकर दंग रह गई दुनिया!

दरअसल, ट्रंप ने वाइट हाउस में अपने कैबिनेट के प्रमुख सदस्यों खासकर वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और कृषि मंत्री ब्रूक रोलिन्स के साथ एक गोलमेज मीटिंग की। उसमें कृषि क्षेत्र के प्रतिनिधि भी शामिल थे। ट्रंप ने किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की। लुइसियाना में अपने परिवार के कृषि कारोबार 'केनेडी राइस मिल' का संचालन करने वाली मेरिल केनेडी ने ट्रंप से कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से में चावल उत्पादक संघर्ष कर रहे हैं और अन्य देश अमेरिकी बाजार में चावल डंप कर रहे हैं यानी बेहद सस्ते दामों पर चावल बेच रहे हैं। जब ट्रंप ने पूछा कि कौन से देश अमेरिका में चावल सस्ते दामों पर बेच रहे हैं तो राष्ट्रपति के बगल में बैठीं केनेडी ने जवाब दिया, 'भारत और थाईलैंड

इसे भी पढ़ें: इस महिला ने ट्रंप से ऐसा क्या कहा? ठनका US प्रेसिडेंट का माथा, भारत पर दी तगड़ा टैरिफ ठोकने की धमकी

जिसके बाद ट्रंप ने बात करते हुए यह तक कह डाला कि अमेरिका भारत से आने वाले चावल और कनाडा से आने वाली खाद पर एक्स्ट्रा टेरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि भारत, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देश अमेरिका में बहुत ज्यादा सस्ता चावल बेच रहे हैं। जिससे यहां के किसानों की कमाई कम हो रही है। ट्रंप ने इसे डंपिंग बताया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। ट्रंप ने अपने वित्त मंत्री से पूछा कि क्या भारत को चावल के मामले में किसी तरह की छूट मिली हुई है? इस पर मंत्री ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर अभी बातचीत चल रही है।

इसे भी पढ़ें: 2 मुस्लिम देशों में महायुद्ध की आहट! आर्टिलरी के साथ यमन बॉर्डर पर बढ़ी सऊदी फौज, UAE ने भी निकाले हथियार

आपको बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है। सस्ते घरेलू चावल और बड़े भंडार की वजह से भारत दुनिया भर में लगभग 40% चावल एक्सपोर्ट करता है। वित्त वर्ष साल 2022-23 में भारत का कुल चावल निर्यात लगभग 15 मिलियन टन तक पहुंच गया था। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक 2023 में भारत ने अमेरिका को लगभग 2 लाख टन चावल एक्सपोर्ट किया था। 2023 में पश्चिम अफ्रीकी देश गैर बासमती चावल के सबसे बड़े खरीदार थे। जबकि बासमती चावल के सबसे बड़े खरीददार मिडिल ईस्ट के देश सऊदी अरब, ईरान और इराक थे। 

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: निकोलस पूरन की ये चाल बनी बल्लेबाज को आउट करने का नया तरीका? ऐसा पहले नहीं देखा होगा

ILT20: निकोलस पूरन की चाल तब कामयाब होती दिखी, जब डेजर्ट वाइपर्स ने 9 दिसंबर को खेले मुकाबले में धीमी बल्लेबाजी कर रहे अपने बल्लेबाज मैक्स होल्डन को रिटायर्ड आउट कराकर वापस बुला लिया. क्या किया था पूरन ने, आइए जानते हैं. Wed, 10 Dec 2025 10:49:58 +0530

  Videos
See all

INDORE : रेल नेटवर्क होगा मजबूत, इंदौर-मुंबई दूरी घटेगी ! Indian Railway | Dahod #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T06:22:27+00:00

Haldwani Encroachment Case: फैसले से पहले बनभूलपुरा के चप्पे चप्पे पर पर सुरक्षा| Supreme Court #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T06:16:17+00:00

UP News: Gorakhpur के लोग सुनें क्या बोले CM Yogi? | Uttar Pradesh | Police | Infiltrators | Top #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T06:15:06+00:00

Babri Masjid Row in Parliament Live: बाबरी मस्जिद मामले पर संसद में बवाल! | Bengal Protest | Owaisi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T06:21:41+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers