Responsive Scrollable Menu

इस साल औसत लिस्टिंग-डे रिटर्न रहा सिर्फ 9.4%, यह 2018 के बाद सबसे कम

भारत के IPO बाजार ने 18 साल बाद 100 का आंकड़ा पार किया, 1.6 लाख करोड़ जुटे। लेकिन लिस्टिंग-डे रिटर्न 2018 के बाद सबसे कम क्यों? जानिए वजह।

Continue reading on the app

रेमो की फिल्म में दिखेंगे जितेंद्र कुमार:'टेढ़ी हैं पर मेरी हैं' में बने गुलाब हकीम, एक्टर के साथ नजर आएंगी आरजे महवश

एक्टर जितेंद्र कुमार अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वे गुलाब हकीम का किरदार निभा रहे हैं। रेमो डिसूजा इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं। यह एक फनी और क्यूट लव स्टोरी है। फिल्म में जितेंद्र कुमार के अपोजिट आरजे महवश नजर आएंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को जयेश प्रधान डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रदीप सिंह ने लिखा है। फिल्म को इशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि म्यूजिक इस्माइल दरबार देंगे। फिल्म को लेकर रेमो डिसूजा ने कहा, “फिल्ममेकर के तौर पर मुझे हमेशा ऐसी कहानियां पसंद आई हैं जो रियल लाइफ से जुड़ी हों, लेकिन उनमें थोड़ा सा मैजिक भी हो। ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ भी वैसी ही फिल्म है ये इम्परफेक्शन यानी कमियों को सेलिब्रेट करती है। ये उस प्यार की कहानी है जिसमें थोड़ा सा पागलपन और बहुत सारा दिल है और जब इसमें जितेंद्र कुमार जैसे रिलेटेबल और ट्रस्टेड एक्टर हों, जो कॉमेडी और इमोशन दोनों को बैलेंस करना जानते हैं, तो मुझे पूरा भरोसा है कि ये फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी जगह जरूर बनाएगी।” जितेंद्र कुमार, जिन्हें पंचायत, कोटा फैक्ट्री और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी प्रोजेक्ट्स से पहचान मिली, ने कहा, “फिल्म का टाइटल ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ खुद ही बताता है कि ये कहानी सच्चे और बिना फिल्टर वाले प्यार की है। इस फिल्म में मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो थोड़ा खामियों वाला है, लेकिन बिल्कुल रियल है और यही बात इसे स्पेशल बनाती है। मेरे लिए ये रोल एक फ्रेश और एक्साइटिंग चैलेंज है। मुझे पूरा यकीन है कि ये फिल्म उन सबको पसंद आएगी जो समझते हैं कि सबसे खूबसूरत रिश्ते वही होते हैं जो परफेक्ट नहीं, बल्कि सच्चे होते हैं।।” महवश ने कहा, “ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, ये एक खूबसूरत सी पागल कहानी है। मुझे इसमें सबसे ज्यादा ये बात पसंद आई कि हर किरदार कितना रियल और इम्परफेक्ट है जैसे ये वही लोग हों जिन्हें आप असल जिंदगी में जानते हैं। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शक भी इस फिल्म के खूबसूरत पागलपन को महसूस करें और उसे अपना लें।”

Continue reading on the app

  Sports

कोच के कत्ल की साजिश, सिर पर लगे 20 टांके, कंधा भी टूट गया

smat coach attacked by cricketers पुडुचेरी के 3 क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के लिए चयन न होने से नाराज थे. घटना सुबह करीब 11 बजे इनडोर नेट प्रैक्टिस के दौरान हुई, जिसमें वेंकटरमन के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके लिए 20 टांके लगाने पड़े और उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया. Wed, 10 Dec 2025 14:10:11 +0530

  Videos
See all

Delhi Train Derailed : दिल्ली में शकूरबस्ती के पास पटरी से उतरी ट्रेन Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:16:22+00:00

'फ़िल्म सिटी की क्या ज़रुरत, पार्टी में सब कलाकार हैं' | #akhileshyadav | #viralvideo | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:17:00+00:00

'एक डॉलर के लिए कितने रुपये लग रहे' | #akhileshyadav | #shorts | #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:16:04+00:00

PM मोदी,राहुल,अमित शाह की बैठक खत्म | #pmmodi #rahulgandhi #amitshah #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:18:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers