Responsive Scrollable Menu

Prabhasakshi NewsRoom: Trump ने किया तीखा वार, 'युद्ध हार रहा है Ukraine, चुनाव से बचने के लिए लड़ाई को खींच रहे हैं Zelensky'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ताज़ा इंटरव्यू में रूस–यूक्रेन युद्ध को लेकर तीखी नाराज़गी जताते हुए दावा किया है कि यूक्रेन युद्ध हार रहा है और मौजूदा नेतृत्व देश में लंबे समय से लंबित चुनाव करवाने से बच रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन खुद को लोकतंत्र कहता है, तो युद्ध का बहाना बनाकर चुनाव को अनिश्चितकाल तक टालना उचित नहीं है। ट्रंप ने साथ ही यूक्रेन की बहादुरी की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि रूस के पास संसाधनों की जो विशालता है, वह किसी भी सैन्य समीकरण को असंतुलित कर देती है। ट्रंप ने कहा कि युद्ध की मौजूदा संरचना में रूस के पास बढ़त है और यही वजह है कि कीव के लिए मैदान पर टिके रहना कठिन होता जा रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यूक्रेन युद्ध को चुनाव टालने के औज़ार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। ट्रंप का तर्क था कि जब एक देश लोकतंत्र की बात करता है, तो जनता को वोट देने का अवसर मिलना चाहिए, चाहे चुनाव का माहौल कितना ही कठिन क्यों न हो। उनका दावा है कि चुनाव कराने से नेतृत्व की जवाबदेही तय होती है और जनता को फैसला लेने का अवसर मिलता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच गहरा व्यक्तिगत वैमनस्य किसी भी शांति समझौते को लगभग असंभव बना देता है। ट्रंप ने दावा किया कि वह आठ संघर्षों को सुलझा चुके हैं, लेकिन यह युद्ध इसलिए कठिन है क्योंकि दोनों नेता एक-दूसरे से बेहद नफ़रत करते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस महिला ने ट्रंप से ऐसा क्या कहा? ठनका US प्रेसिडेंट का माथा, भारत पर दी तगड़ा टैरिफ ठोकने की धमकी

दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किसी भी तरह की ज़मीन छोड़ने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि यूक्रेन के कानून, संविधान और नैतिक दायित्व के मुताबिक एक इंच भी क्षेत्र सौंपना संभव नहीं है। यूरोप में अपने दौरों के दौरान उन्होंने कई नेताओं के साथ मुलाकात कर समर्थन मजबूत करने की कोशिश की और स्पष्ट किया कि रूस की मांगों के आगे झुकना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

इसी बीच, अमेरिकी और यूरोपीय अधिकारियों ने यह आकलन पेश किया है कि हालाँकि रूस कुछ छोटे-छोटे इलाके कब्ज़ा कर आगे बढ़ रहा है और यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में दबाव बना रहा है, लेकिन युद्ध के नतीजे में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। उनके मुताबिक रूस केवल मामूली बढ़त बना पाया है और जीत की बात करना अभी वास्तविकता से दूर है। इसके बावजूद अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यूक्रेन रणनीतिक रूप से कुछ स्थानों पर धीरे-धीरे पीछे धकेला जा रहा है और संसाधनों की कमी उसकी स्थिति को मुश्किल बनाती जा रही है।

हम आपको बता दें कि यूरोपीय हलकों में यह चिंता भी बढ़ रही है कि ट्रंप शांति वार्ताओं में ठहराव से इतने निराश हैं कि वह खुद को इस मामले से अलग करने का फैसला कर सकते हैं। उनके बयानों में हाल के हफ्तों में स्पष्ट बदलाव देखा गया है। पहले जहाँ वह मानते थे कि यूक्रेन पूरा क्षेत्र वापस जीत सकता है, वहीं अब वह कहते हैं कि काफी जमीन खो दी गई है और स्थितियों को देखते हुए इसे जीत कहना संभव नहीं है।

देखा जाये तो ट्रंप के ताज़ा बयान एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत हैं। ट्रंप का आरोप है कि जेलेंस्की युद्ध को चुनाव टालने की ढाल बना रहे हैं। इस आरोप में दम इसलिए नजर आता है क्योंकि लोकतंत्र का मूल बिंदु है जनता का फैसला। लेकिन अगर कोई सरकार लगातार युद्ध का हवाला देकर चुनाव टालती रहती है, तो वह स्वयं अपनी लोकतांत्रिक वैधता पर प्रश्नचिह्न लगा देती है।

ट्रंप यह भी जानते हैं कि अमेरिका की जनता और यूरोपीय नेतृत्व दोनों युद्ध की थकान महसूस कर रहे हैं। वह खुले शब्दों में कहते हैं कि यह संघर्ष अब उनके लिए राजनीतिक बोझ बन रहा है। यह टिप्पणी सीधे यूक्रेन की रणनीति पर प्रहार है। साथ ही ट्रंप का यह आरोप कि यूक्रेन नेतृत्व युद्ध को खींच रहा है, यह बताने की कोशिश है कि युद्ध सिर्फ मोर्चों पर नहीं बल्कि सत्ता के गलियारों में भी लड़ा जाता है। इस मोर्चे पर ट्रंप के अनुसार, जेलेंस्की अपनी कुर्सी की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Continue reading on the app

Pakistan में इमरान खान को लेकर हो गया कौन सा नया बवाल, जेल के बाहर धरने पर बैठीं तीनों बहने

पाकिस्तान में इमरान पर फिर से बवाल हुआ है। जेल के बाहर धरने पर इमरान की तीनों बहनें बैठी हैं। इमरान की सेहत को खतरा बताया है। जेल में इमरान से मुलाकात की मांग की है। जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लीमा और उजमा खान ने पाकिस्तान की सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपने भाई से नहीं मिलने दिया जा रहा है। और इमरान खान को पिछले 8 महीने से एकांत में रहने को मजबूर किया जा रहा है। उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर आंदोलन अब बहुत ज्यादा उग्र होता जा रहा है। आपको जानकारी दे दें पाकिस्तान से जहां पर रावलपिंडी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पियाला जेल के बाहर धारा 144 लागू है।

इसे भी पढ़ें: CDF बनते ही Asim Munir ने भारत के खिलाफ उगला जहर, भारतीय सेना करारा सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार

स्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इमरान को सप्ताह में दो बार परिवार से मिलने का अधिकार दिया है। पीटीआई कार्यकर्ताओं और इमरान खान की बहनों द्वारा अदियाला जेल चेकपोस्ट के पास बीते हफ्ते भी धरना प्रदर्शन किया था। एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जेल अधिकारियों और पुलिस द्वारा अलीमा खान को इमरान खान से मुलाकात का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: 2 मुस्लिम देशों में महायुद्ध की आहट! आर्टिलरी के साथ यमन बॉर्डर पर बढ़ी सऊदी फौज, UAE ने भी निकाले हथियार

इमरान खान को पाकिस्तानी जेल में एकांत कारावास में रखा गया है और बाहरी दुनिया से उनकी कोई पहुँच नहीं है। 2 दिसंबर को इमरान खान की बहनों ने उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. खानम ने कहा कि अल्हम्दुलिल्लाह (ईश्वर की स्तुति हो), वह ठीक हैं... लेकिन मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से वह नाराज थे। उन्हें पूरे दिन उनकी कोठरी में बंद रखा जाता है... केवल कुछ समय के लिए ही बाहर निकल सकते हैं और उन्हें किसी से बातचीत करने की अनुमति नहीं है। 

 

Continue reading on the app

  Sports

बिहार अंडर-19 क्रिकेट में तहलका मचाएंगी गया की नैंसी, देखें Photos

Bihar Under 19 Cricket Team Nancy Kumari : गया की नैंसी कुमारी का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. वह राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर हैं. नैंसी का सपना इंडिया टीम को रिप्रेजेंट करना है. उनके चयन से परिवार, दोस्त और कोच सभी बेहद खुश हैं. Wed, 10 Dec 2025 10:59:55 +0530

  Videos
See all

Haldwani Encroachment Case: फैसले से पहले बनभूलपुरा के चप्पे चप्पे पर पर सुरक्षा| Supreme Court #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T06:16:17+00:00

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस तेज ! Parliament Session | Rahul Gandhi | PM Modi | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T06:16:54+00:00

Babri Masjid Row in Parliament Live: बाबरी मस्जिद मामले पर संसद में बवाल! | Bengal Protest | Owaisi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T06:21:41+00:00

INDORE : रेल नेटवर्क होगा मजबूत, इंदौर-मुंबई दूरी घटेगी ! Indian Railway | Dahod #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T06:22:27+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers