लंदन में लेबर पार्टी की नेता हीना मीर पर एक भारतीय छात्रा को अवैध रूप से नैनी के रूप में काम पर रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. हीना मीर पर लगभग ₹48 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया. वो भारतीय छात्रा हिमांशी को हर महीने 1,200 पाउंड जोकि लगभग 1 लाख 43 हजार 945 के बराबर है दिया करती थी.
बांग्लादेश के चुनावी रण में पहली बार पीएम की रेस में 4 नेता सबसे आगे हैं. चुनाव में जीत किसी को भी मिले. इन्हीं 4 में से कोई एक प्रधानमंत्री नियुक्त होगा. बांग्लादेश में संसद की 300 सीटों के लिए फरवरी 2026 में चुनाव प्रस्तावित है. इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है.
फिनलैंड के मशहूर क्लब एफसी हाका का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसके चलते कुछ फैंस ने उनके घरेलू मैदान तेहतान केंट्टा को आग लगा दी. इस घटना ने हर किसी को हैरान करके कर दिया. ये क्लब 9 बार का चैंपियन रहा है. Fri, 12 Dec 2025 11:44:18 +0530