बड़ा हीरो बनता है, गोली मार देंगे...मिली धमकी तो एक साथ नजर आए लॉरेंस के 2 दुश्मन
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिलने की खबर आ रही है और यह भी कहा गया है कि आप सलमान खान के साथ काम मत करो। पवन सिंह के पास एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें दूसरी तरफ से फोन कर रहे शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया। हालांकि बिश्नोई गैंग की इस धमकी के बाद भी पवन सिंह आज ही सलमान खान के साथ नजर आएंगे। पवन सिंह को धमकी आई और 7 दिसंबर के दिव बिग बॉस का फिनाले ऑन एयर होती ही पवन सिंह इस मंच पर नजर आए।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें
इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं तो इसलिए दोनों के बीच में कड़ियां भी जोड़ कर देखी जा रही है। पवन सिंह और सलमान खान साथ में टीवी स्क्रीन शेयर करते नजर आए। पवन सिंह बिग बॉस में जाने की तैयारी में जुटे थे, इसी बीच रविवार को उनके पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा कॉल आया। इस कॉल के बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़ें: अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में
पवन सिंह के पास एक मैसेज आया है लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से। अब वह वाकई लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ही ये मैसेज किया गया है या किसी शरारती तत्व की तरफ से ये मैसेज किया गया है। ये पुलिस अपनी जांच में स्पष्ट कर पाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह से मोटी रकम भी मांगी गई है। साथ ही पवन सिंह को परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में सबके चेहते और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। इन दिनों वह लखनऊ में रह रहे हैं।
हार्ले डेविडसन X440 T लॉन्च, कीमत 2.79 लाख:रोडस्टर बाइक में ABS के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर, CVO स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड भी पेश
हार्ले डेविडसन ने अपनी पॉपुलर रोडस्टर बाइक X440 सीरीज में नया वैरिएंट X440 T लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे भी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया है। बाइक X440 पर ही बेस्ड है, लेकिन इसके रियर डिजाइन को बदला गया है साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। प्रीमियम रोडस्टर बाइक की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 2.79 लाख रुपए रखी गई है, जो इसके लाइनप में सबसे महंगा है। कंपनी ने X440 के अन्य वैरिएंट विविड की कीमत में 25 हजार और S वैरिएंट की कीमत में 24,600 रुपए की कीमत में कटौती की है। इसके अलावा सबसे सस्ते और पुराने डेनिम वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। नई X440 T की बुकिंग शुरू कर दी गई है और जल्द ही डिलीवरी शुरू की जाएगी। इसे हार्ले-डेविडसन और हीरो प्रेमिया डीलरशिप्स से बेचा जाएगा। बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, येज्दी रोडस्टर, जावा 350, होंडा CB350 और ट्रायम्फ स्पीड 400 से है। डिजाइन: न्यू डिजाइन रियर प्रोफाइल X440 T में सबसे बड़ा बदलाव पीछे का पूरा डिजाइन है, जो हार्ले की पुरानी XR1200 से इंस्पायर्ड है। इसमें न्यू डिजाइन रियर फेंडर को पहले मुकाबले पतला किया गया है और टेल लाइट अंदर ही फिट की गई है। इसके अलावा रोडस्टर बाइक में नई रिब्ड (लाइन वाली) रियर सीट, रीडिजाइन ग्रैब हैंडल्स, पहले से ज्यादा चौड़ा और फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर्स और न्यू डिजाइन एग्जॉस्ट मिलता है। बाइक में 4 नए कलर ऑप्शन मिलते हैं, टैंक, साइड पैनल और टेल पर अपडेटेड ग्राफिक्स लगाए गए हैं, जिससे बाइक स्टैंडर्ड X440 से अलग लगती है। फ्यूल टैंक पर 3D एम्ब्लेम की जगह स्टिकर्स लगाए गए हैं। न्यू हार्ले-डेविडसन X440 T में पहले की तरह स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, LED DRLs के साथ गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ऊपर राउंड स्पीडो मीटर, चौड़े हैंडल बार के साथ इंडिकेटर्स और मिरर्स दिए गए हैं। हेडलाइट में रिंग जैसा LED प्रोजेक्टर दिया गया है, जिसके ऊपर हार्ले-डेविडसन लिखा है। डायमेंशंस स्टैंडर्ड X440 जैसे ही हैं, लेकिन कर्ब वेट 1.5kg बढ़ाकर 192kg किया गया है। परफॉर्मेंस: सेफ राइडिंग के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम X440 T में परफॉर्मेंस के लिए स्टैंडर्ड X440 वाली ही 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ राइड-बाय-वायर सिस्टम है। स्विचेबल रियर ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे सेफ और फन राइडिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं। राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ दो राइडिंग मोड्स- रोड और रेन मिलते हैं, जो अलग-अलग कंडीशंस में बाइक को कंट्रोल करते हैं। पैनिक ब्रेकिंग अलर्ट सिस्टम भी है, जो हार्ड ब्रेकिंग के दौरान इंडिकेटर्स को फ्लैश करता है। रोड मोड में फुल परफॉर्मेंस मिलती है, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल ऑफ रहते हैं। रेन मोड में टॉर्क करीब 10% कम हो जाता है और सेफ्टी फीचर्स ऑन रहते हैं। माइलेज की ऑफिशियल फिगर नहीं हैं, लेकिन यूजर्स रिव्यूज से 30-35kmpl की उम्मीद की जा सकती है। हार्ले-डेविडसन X440: ब्रेकिंग और फीचर्स हार्ले-डेविडसन X440 T में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्वर्स दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुअल-चैनल ABS (फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक) दिए गए हैं। बाइक में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन, कॉल और मैसेज को मैनेज करने वाली एक TFT यूनिट दी गई है। इसके अलावा एक USB चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















