Responsive Scrollable Menu

मेडल पहनते ही ट्रंप को लगा करंट, मोदी-पुतिन की छूट जाएगी हंसी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐसा करंट लगा है जिसने उनके अहंकार को जलाकर राख कर दिया है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप के साथ जो हुआ है उसने अमेरिका और यूरोप में बवाल मचा दिया है। अमेरिका और यूरोप के लोग डोनाल्ड ट्रंप पर इतना भड़क गए हैं कि उन्हें देशद्रोही बोल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप को रूसी नागरिक तक बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रंप इज ट्रेटर और ट्रंप इस रशियन नाम के ट्रेंड चल रहे हैं। पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप को कैसे कर्मों का फल मिला है उसे देखकर भारत के लोगों को सबसे ज्यादा सुकून मिलेगा। ट्रंप ने एक ही समय पर अपने दोनों पैर कुल्हाड़ी पर जाकर मारे हैं। ट्रंप ने दुनिया में क्या दो बवाल खड़े कर दिए हैं वो आपको इस वीडियो में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: मैंने 8 युद्ध खत्म करवाए...इधर ट्रंप कर रहे थे बड़ा दावा, तभी पीस प्लान को पलीता लगा कंबोडिया ने यहां मिसाइल गिरा दिया

दुनिया का सबसे पॉपुलर स्पोर्ट फुटबॉल कराने वाली फुटबॉल एजेंसी फीफा ने डोनाल्ड ट्रंप को कई जंग रुकवाने के लिए शांति का पुरस्कार दे दिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। शांति का यह अवार्ड पाने के लिए डॉन्ड ट्रंप इतने उतावले दिखे कि वो खुद ही मेडल पर लपक पड़े और खुद ही मेडल पहन भी लिया। मेडल पहनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पाकिस्तान के बीच सीज फायर कराने का क्रेडिट खाया। इसके अलावा डॉन्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच जंग रुकवाई। ऐसी ही कई जंग मैंने रुकवाई।

इसे भी पढ़ें: उषा को वापस भेजो, जेडी वेंस के प्रवासन वाले बयान पर सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

लेकिन ट्रंप को पता नहीं था कि मेडल पहनते ही उन्हें झटका लगने वाला है। दरअसल जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने मेडल पहना उसके कुछ ही घंटों बाद कंबोडिया और थाईलैंड में एक बार फिर जंग शुरू हो गईथाईलैंड ने कंबोडिया पर एयर स्ट्राइक कर दीजिसका जवाब कंबोडिया ने भी दियामजे की बात देखिए कि 2 महीने पहले ही ट्रंप ने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीज फायर साइन करवाया थाडॉनल्ड ट्रंप दुनिया के सामने छाती पीट कर कह रहे थे कि देखिए मेरी ताकत और मजे की बात देखिए कि थाईलैंड ने कंबोडिया पर एयर स्ट्राइक कर दीआपको बता दें कि एक शिव मंदिर के लिए कंबोडिया और थाईलैंड के बीच दशकों से जंग चल रही है और अब कुछ समय की शांति के बाद यह जंग दोबारा भड़क गई है।

इसे भी पढ़ें: 600 ड्रोन, 51 मिसाइलें...पुतिन के भारत से लौटते ही रूस ने यूक्रेन पर कर दिया भीषण अटैक, बंकर में छिपे जेलेंस्की!

दोंनों पक्ष एक-दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। ट्रंप ने नवंबर के मध्य में कहा था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध को रुकवा दिया है जबकि तनाव अब भी बना हुआ है। रविवार को सीमा पर एक और झड़प हुई, जिसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर पहले गोली चलाने का आरोप लगाया। थाई सेना ने कहा कि कंबोडियाई गोलीबारी में उसके दो सैनिक घायल हुए और उसके जवाब में थाई सैनिकों ने पलटवार किया। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी का यह सिलसिला लगभग 20 मिनट तक चला। कंबोडिया ने कहा कि पहले गोलीबारी थाई पक्ष ने की और उसके सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। 

Continue reading on the app

उषा को वापस भेजो, जेडी वेंस के प्रवासन वाले बयान पर सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने एक बार फिर राजनीतिक बहस में उलझते हुए घोषणा की है कि बड़े पैमाने पर प्रवासन अमेरिकी सपने की चोरी हैयह बात इंटरनेट पर तुरंत चर्चा का विषय बन गई, पाखंड के आरोप लगने लगे और नाश्ते से पहले हजारों मीम्स जारी हो गएवेंस ने इस सप्ताह यह घोषणा करके राजनीतिक खलबली मचा दी कि सामूहिक प्रवासन अमेरिकी सपने की चोरी है, जिसे आलोचकों ने तुरंत पाखंडी करार दिया क्योंकि उनकी पत्नी उषा, भारतीय प्रवासियों की अमेरिकी मूल की बेटी हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी खेल खेल रहे हैं...पुतिन के भारत दौरे के बीच जेलेंस्की-जर्मनी के चांसलर का कॉल हुआ लीक

वेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में यह दावा किया था, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि आप्रवासी अमेरिकी श्रमिकों के अवसरों को छीन रहे हैं, तथा आरोप लगाया था कि जो भी अध्ययन इसके विपरीत कहते हैं, वे पुरानी व्यवस्था से अमीर बन रहे लोगों द्वारा वित्तपोषित हैं। एक यूजर ने तुरंत जवाब दिया इसका मतलब है कि आपको उषा, उसके भारतीय परिवार और अपने द्विजातीय बच्चों को वापस भारत भेजना होगा। हवाई जहाज़ के टिकट खरीदते समय हमें बताएँ। आपको खुद उदाहरण पेश करना होगा।

इसे भी पढ़ें: America: घर में आग लगने से गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे भारतीय नागरिक की मौत

इस बीच, व्यापक आव्रजन प्रतिबंध जारी है। ट्रम्प प्रशासन ने 19 "उच्च-जोखिम" वाले देशों से आने वाले आव्रजन आवेदनों पर व्यापक रोक लगा दी है, जिससे लाखों लोगों के ग्रीन कार्ड, शरण के दावे और नागरिकता के अनुरोध रुक गए हैं। यूएससीआईएस का कहना है कि यह कदम वाशिंगटन डीसी में एक अफ़ग़ान शरणार्थी द्वारा नेशनल गार्ड के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या के बाद सुरक्षा चिंताओं से जुड़ा है, जबकि अप्रवासी परिवारों का तर्क है कि यह सामूहिक दंड के समान है, जिसे नीतिगत रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: रोहित-विराट के बनाए दबाव में क्या बिखर सकते हैं गौतम गंभीर?

नई दिल्ली. जून 2024 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप जीता. ये राहुल द्रविड़ का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ लास्ट असाइनमेंट था. इसी बीच गौतम गंभीर की कोचिंग में रहकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल भी जीता था. इसी माहौल में सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाने का हल्ला मचा और जुलाई 2024 में बीसीसीआई ने एक ट्वीट करके ये ऐलान कर दिया कि गौतम गंभीर ही मुख्य कोच होंगे. ये एक ऐसा फैसला था, जिसके आगे का घटनाक्रम हर किसी को मालूम था क्यूंकि गौतम गंभीर जिस स्टार कल्चर के अपने पूरे क्रिकेट और कमेंट्री कल्चर के विरोधी रहे, वो एक ऐसी टीम का कोच बनने जा रहे थे जो स्टार्स के सहारे ही चलती थी. शुरुआत ऐसी ही हुई. निशाने पर आए विराट कोहली और रोहित शर्मा. कुछ मौके दिए गए, लेकिन बयानबाज़ी, लीडरशिप चेंज और कुछ अन्य संकेतों से ये साफ हो गया कि कोहली, रोहित का सूर्य अस्त हो गया है. सिर्फ एक साल के भीतर अब दोनों टेस्ट से विदा ले चुके हैं, रोहित की वनडे कप्तानी जा चुकी है और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की कोई गारंटी नहीं है. Mon, 8 Dec 2025 20:34:32 +0530

  Videos
See all

Big Breaking LIVE: Vande Mataram पर Parliament में छिड़ी जंग | PM Modi Vs Priyanka | Rajnath | Rahul #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T15:11:27+00:00

Navjot Kaur Sidhu On Punjab Congress: 'पंजाब को हम गोल्डन स्टेट बना देंगे..' #shorts #congress #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T15:08:57+00:00

Vande Mataram: वंदे मातरम् का मतलब | R Bharat | Shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T15:09:52+00:00

Aaj Ki Badi Khabren : देखिए उत्तराखंड की बड़ी खबरें | Uttarakhand News | Pushkar Singh Dhami | #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T15:15:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers