उषा को वापस भेजो, जेडी वेंस के प्रवासन वाले बयान पर सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने एक बार फिर राजनीतिक बहस में उलझते हुए घोषणा की है कि बड़े पैमाने पर प्रवासन अमेरिकी सपने की चोरी है। यह बात इंटरनेट पर तुरंत चर्चा का विषय बन गई, पाखंड के आरोप लगने लगे और नाश्ते से पहले हजारों मीम्स जारी हो गए। वेंस ने इस सप्ताह यह घोषणा करके राजनीतिक खलबली मचा दी कि सामूहिक प्रवासन अमेरिकी सपने की चोरी है, जिसे आलोचकों ने तुरंत पाखंडी करार दिया क्योंकि उनकी पत्नी उषा, भारतीय प्रवासियों की अमेरिकी मूल की बेटी हैं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी खेल खेल रहे हैं...पुतिन के भारत दौरे के बीच जेलेंस्की-जर्मनी के चांसलर का कॉल हुआ लीक
वेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में यह दावा किया था, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि आप्रवासी अमेरिकी श्रमिकों के अवसरों को छीन रहे हैं, तथा आरोप लगाया था कि जो भी अध्ययन इसके विपरीत कहते हैं, वे पुरानी व्यवस्था से अमीर बन रहे लोगों द्वारा वित्तपोषित हैं। एक यूजर ने तुरंत जवाब दिया इसका मतलब है कि आपको उषा, उसके भारतीय परिवार और अपने द्विजातीय बच्चों को वापस भारत भेजना होगा। हवाई जहाज़ के टिकट खरीदते समय हमें बताएँ। आपको खुद उदाहरण पेश करना होगा।
इसे भी पढ़ें: America: घर में आग लगने से गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे भारतीय नागरिक की मौत
इस बीच, व्यापक आव्रजन प्रतिबंध जारी है। ट्रम्प प्रशासन ने 19 "उच्च-जोखिम" वाले देशों से आने वाले आव्रजन आवेदनों पर व्यापक रोक लगा दी है, जिससे लाखों लोगों के ग्रीन कार्ड, शरण के दावे और नागरिकता के अनुरोध रुक गए हैं। यूएससीआईएस का कहना है कि यह कदम वाशिंगटन डीसी में एक अफ़ग़ान शरणार्थी द्वारा नेशनल गार्ड के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या के बाद सुरक्षा चिंताओं से जुड़ा है, जबकि अप्रवासी परिवारों का तर्क है कि यह सामूहिक दंड के समान है, जिसे नीतिगत रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है।
अफगानिस्तान को धमका रहा था पाकिस्तान, तभी तालिबान ने तोप लगाया और स्पिन बोल्डक गेट ही उड़ा दिया
अफगानिस्तान और पाकिस्तान को जोड़ने वाला स्पिन बोल्ट का मशहूर फ्रेंडशिप गेट अब टूट चुका है। यह कभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों का प्रतीक माना जाता था। लेकिन अब इसकी हालत जर्जर हो चुकी है। कभी मजबूती से खड़ा यह दरवाजा अब गोलीबारी और धमाकों के निशान लिए खंडहर बन गया है। दूसरी ओर जून 2025 की पुरानी तस्वीरें याद दिलाती हैं कि यही दरवाजा कुछ महीनों पहले तक बिल्कुल सुरक्षित, साफ सुथरा और व्यापारिक गतिविधियों का शांत गवाह है। दरअसल हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से सीमा पर झड़प तेज हो गई। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई जिसने दोनों देशों के रिश्तों को एक बार फिर संकट में डाल दिया। बॉर्डर के दोनों ओर से मोटार और भारी हथियारों का इस्तेमाल हुआ जिसकी आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोग बताते हैं कि हालात इतने खराब थे कि परिवारों को बिना सामान समेटे घर छोड़कर भागना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: बम विस्फोटों से फिर दहला पाकिस्तान, फ्रंटियर कॉर्प्स हेडक्वार्टर पर हुआ आत्मघाती हमला
सीमा के दोनों ओर रात भर अफरातफरी का माहौल रहा। अफगान पक्ष का कहना है कि पाकिस्तान की सीमा सुरक्षा बलों ने पहले हमला किया और अफगान सैनिकों को जवाबी कारवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं पाकिस्तान इन आरोपों को सिरे से नकार रहा है और दावा कर रहा है कि गोलीबारी की शुरुआत अफगान बलों ने बिना किसी उकसावे की। अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फ़ितरत ने शनिवार को अरब न्यूज़ को बताया कि दुर्भाग्य से कल रात पाकिस्तानी पक्ष ने एक बार फिर कंधार के स्पिन बोल्डक पर हमला किया। इस्लामिक अमीरात की सेनाओं को जवाब देना पड़ा। उन्होंने कहा कि हिंसा में अफगान पक्ष के पांच लोग मारे गए, जिनमें चार नागरिक शामिल हैं, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: रूस-अफगानिस्तान की 'नई दोस्ती', पुतिन के दौरे से पहले क्रेमलिन का बड़ा ऐलान, सहयोग बढ़ाने पर सहमति
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने कहा कि तालिबान ने अपनी साझा सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। उन्होंने एक्स पर लिखा, हमारे सशस्त्र बलों ने तत्काल, माकूल और कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। स्पिन बोल्डक के स्थानीय निवासियों ने अरब न्यूज़ को बताया कि शुक्रवार की झड़पों के कारण परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े।
इसे भी पढ़ें: पुतिन के भारत आने से ठीक पहले रूस ने पाकिस्तान के साथ ये क्या कर दिया, हिल गया चीन
तहरीक तालिबान पाकिस्तान एक आतंकी संगठन है जिसे पाला तो पाकिस्तान ने खुद लेकिन अब यही टीटीपी पाकिस्तान की सरकार और सेना को लगातार निशाना बना रहा है। और जब पाकिस्तान टीटीपी से निपटने में नाकाम है तो इसका इल्जाम अफगानिस्तान पर डालने की कोशिश कर रहा है और कहीं ना कहीं फ्रेंडशिप गेट का टूटा हुआ ढांचा अब सिर्फ एक इमारत का नुकसान नहीं बल्कि एक ऐसे रिश्तों का प्रतीक है जो भरोसे संवाद और स्थिरता की तलाश में लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सीमा की इस लड़ाई ने फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या दोनों देश इस तनाव के चक्र से कभी निकल पाएंगे या यह विवाद और ज्यादा बढ़ जाएगा।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















