Responsive Scrollable Menu

1 करोड़ के इनामी नक्सली रामधेर मज्जी ने गिरोह के साथ किया सरेंडर, MMC ज़ोन हुआ नक्सल मुक्त

कुख्यात नक्सली कमांडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम) रामधर मज्जी ने सोमवार को अपने ग्रुप के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसे हिडमा जैसा ही माना जाता था। उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। मज्जी ने छत्तीसगढ़ बकर कट्टा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। एमएमसी ज़ोन में सक्रिय सीसी (सेंट्रल कमेटी) सदस्य मज्जी अपने डिवीजनल कमेटी सदस्यों के साथ पहुँचे और एके-47 राइफल सहित हथियार डाल दिए। उनके साथ, एसीएम रामसिंह दादा और एसीएम सुकेश पोट्टम ने भी अपने हथियार सौंपकर आत्मसमर्पण कर दिया।

इसे भी पढ़ें: कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के लीडर कबीर समेत 10 नक्सलियों का सरेंडर, CM मोहन यादव बोले- '2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे'

पुलिस ने एके-47, इंसास राइफल, एसएलआर, .303 राइफल और 0.30 कार्बाइन सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद होने की पुष्टि की है। आत्मसमर्पण करने वालों में छह महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं, जो माओवादी आंदोलन में महिलाओं की गहरी भागीदारी को उजागर करता है। इस सूची में लक्ष्मी, शीला, योगिता, कविता और सागर के साथ-साथ डीवीसीएम (डिवीजनल कमेटी सदस्य) ललिता और डीवीसीएम जानकी भी शामिल हैं। अन्य प्रमुख नामों में डीवीसीएम चंदू उसेंडी और डीवीसीएम प्रेम शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: देशद्रोह के आरोप या छात्र राजनीति? इंडिया गेट प्रदर्शन में हिडमा का नाम, जमानत पर गरमाई बहस

अधिकारियों ने बताया कि उनके आत्मसमर्पण से क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क को करारा झटका लगा है। पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि यह समूह महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्रीय समिति क्षेत्र में सक्रिय था, जहाँ वे अपनी गतिविधियाँ संचालित करते थे और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए लगातार खतरा पैदा करते थे।

Continue reading on the app

Parliament Winter Session: वंदे मातरम् के 150 साल पूरे, लोकसभा में 10 घंटे चलेगी चर्चा

लोकसभा में भारत की सबसे प्रतिष्ठित देशभक्ति रचनाओं में से एक, वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर एक दिन की विशेष चर्चा शुरू हो रही हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहस की शुरुआत करेंगे और 7 नवंबर से शुरू हो रहे एक साल के राष्ट्रीय उत्सव के तहत 10 घंटे की इस चर्चा की शुरुआत करेंगेकई वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की उम्मीद हैइस सत्र में इस गीत की उत्पत्ति, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इसके महत्व और भारत की सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय पहचान पर इसके स्थायी प्रभाव पर फिर से चर्चा की जाएगी

इसे भी पढ़ें: IndiGo की मनमानी पर UBT सांसद का तीखा प्रहार, एकाधिकार नहीं, यह सरकार की नाकामी है

सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया गर्व का क्षण

दलित नेता और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने वंदे मातरम पर चर्चा को गर्व का क्षण बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस पर सकारात्मक चर्चा होगीउन्होंने कहा कि ऐसी कई बातें हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए और मैं भी कई बातों पर चर्चा की माँग कर रहा हूँयह हमारा राष्ट्रीय गीत है और जब हम इसे गाते हैं तो हमें गर्व होता है... हम क्रांतिकारियों का सम्मान करने वाले लोग हैं। यह गर्व का क्षण है और इस पर सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: IndiGo की मनमानी पर UBT सांसद का तीखा प्रहार, एकाधिकार नहीं, यह सरकार की नाकामी है

नेहरू के समय में वंदे मातरम से कुछ पंक्तियाँ हटाई गई थीं

वंदे मातरम चर्चा पर, भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि यह राष्ट्रीय गीत के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है और नेहरू के समय में देवी-देवताओं को समर्पित कुछ पंक्तियाँ इसमें से हटा दी गई थीं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम पर कई बार सवाल उठाए गए हैं, इसलिए इस मुद्दे पर बहस ज़रूरी थी। दरअसल, यह कोई बहस नहीं, बल्कि वंदे मातरम के बारे में जागरूकता बढ़ाने का भाजपा का प्रयास है। जवाहरलाल नेहरू के समय में, देवी-देवताओं को समर्पित कुछ पंक्तियाँ वंदे मातरम में से हटा दी गई थीं।

संसद में वंदे मातरम पर चर्चा से पहले कांग्रेस सांसद ने 'विरोधाभास' जताया

संसद में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर होने वाली चर्चा पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री आज इस पर चर्चा करेंगे, लेकिन राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन, भाग दो, 65855, राज्यसभा सदस्यों की पुस्तिका में कहा गया है कि वंदे मातरम गाना संसद की मर्यादा के विरुद्ध है।

Continue reading on the app

  Sports

बल्लेबाजों का आएगा तूफान या लहरती गेंद करेंगी परेशान, पहले T20 की पिच रिपोर्ट

वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत की नजरें साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में भी धूल चटाने पर होंगी. पांच मैचों की T20I सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें कल यानी 9 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. लाल मिट्टी की पिच पर यह मुकाबला खेला जाएगा. Mon, 8 Dec 2025 23:50:33 +0530

  Videos
See all

Babri Masjid Row: Owaisi ने बंगाल में 'ट्रायल' करवाया, यूपी में पिक्चर दिखाएंगे ? | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T20:36:34+00:00

Rajnath Singh Hindi News : संसद में टोकने पर राजनाथ गुस्से से लाल #parliamentsession #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T20:47:17+00:00

Parliament Winter Session : जब संसद में मंत्री राजनाथ सिंह को आया गुस्सा ! #rajnathsingh #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T20:43:10+00:00

Vande Mataram Debate: भारतीय मुसलमानों को कटघरे में खड़ा करने- इकरा #vandemataram #iqrahasan #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T20:58:54+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers