Noida Police ने विवाह समारोह में हर्ष गोलीबारी करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की
नोएडा के सेक्टर 93 में एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष गोलीबारी का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात सेक्टर 93 स्थित एक बारात घर में यह घटना हुई।
ऑनलाइन प्रसारित हो रहे 32 सेकंड के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जश्न मनाने के लिए गोली चलाने की कथित तौर पर कोशिश कर रहा है। पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति को बंदूक चलाने की कोशिश करते हुए और फिर असफल होते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि फेज दो थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई है। फेज दो थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रसारित वीडियो के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’’
पुलिस ने बताया कि बारात घर को पहले भी चेतावनी दे दी गई थी कि अगर किसी भी व्यक्ति को हथियार लेकर परिसर के अंदर आने दिया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को नोएडा में हर्ष गोलीबारी की एक अलग घटना में 10 वर्षीय एक लड़का घायल हो गया था, जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
Uttar Pradesh: बरेली में हर्ष गोलीबारी के दौरान एक बाराती की मौत
सिराउली थाने के शिवपुरी गांव में शादी के दौरान कथित तौर हर्ष गोलीबारी में 23 साल के एक बाराती की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रात करीब नौ बजे जब बारात ‘बैंक्वेट हॉल’ के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर जश्न में गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
इस दौरान बारात में शामिल रिजवान (23) के माथे पर एक गोली लग गई जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस घायल को इलाज के लिए बरेली ले गई जहां रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। सिराउली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि यह घटना हर्ष गोलीबारी से जुड़ी है।
आरोपियों की पहचान एवं तलाश करने के प्रयास जारी हैं। इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस दुखद घटना के बावजूद गंभीर माहौल में शादी की रस्में पूरी की गईं। उत्तर प्रदेश में हर्ष गोलीबारी पर प्रतिबंध है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi























