Responsive Scrollable Menu

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

हमारे राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विमर्श में ‘विचारों की घर वापसी’ का समय साफ दिखने लगा है। अचानक हमारी अपनी पहचान के सवालों, मुद्दों, प्रेरणा पुरुषों और मानबिंदुओं पर न सिर्फ बात हो रही है, बल्कि तमाम चीजें झाड़ पोंछ कर सामने लायी जा रही हैं। सही मायने में यह ‘भारत से भारत के परिचय का समय’ है। लंबी गुलामी और उपनिवेशवादी मानसिकता से उपजे आत्मदैन्य की गहरी छाया से हमारा राष्ट्र मुक्त होता हुआ दिखता है। सच कहें तो हमारा संकट ही यही था कि हम खुद को नहीं जानते थे, या जानना नहीं चाहते थे। ‘भारत’ को ‘इंडिया’ की नजरों से देखने के नाते स्थितियां और बिगड़ती चली गईं। अब यह बदला हुआ समय है। अपने को जानने और अपनी नजरों से देखने का समय।

ऐसे समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और चिंतक मनमोहन वैद्य की किताब ‘हम और यह विश्व’ भारत और संघ के विमर्श को बहुत प्रखरता से सामने लाती है। हम जानते हैं कि मनमोहन वैद्य संघ के उन प्रचारकों में हैं, जिनका जन्म नागपुर में हुआ और उनके पिता स्व.श्री एमजी वैद्य न सिर्फ प्राध्यापक और जाने-माने पत्रकार थे, बल्कि संघ के पहले प्रवक्ता भी रहे। ऐसे परिवेश में मनमोहन वैद्य की निर्मिति और रेडियो कैमेस्ट्री में पीएचडी करने के बाद भी उनका गृहत्याग कर संघ के प्रचारक के रूप में निकल जाना बहुत स्वाभाविक ही लगता है। किंतु बहुत गहरी अध्ययनशीलता और वैचारिक चेतना संपन्न मेघा ने उन्हें उनके संगठन के शीर्ष तक पहुंचाया। अप्रतिम संगठनकर्ता होने के नाते वे गुजरात के प्रांत प्रचारक से लेकर संघ के सहसरकार्यवाह जैसे पद तक पहुंचें। युवाओं से उनका संवाद निरंतर है और वे उन्हें बहुत उम्मीदों से देखते हैं। कथा-कथन की शैली में संवाद मनमोहन जी विशेषता है, उनकी इस संवाद शैली का असर उनके लेखन में साफ दिखता है। मराठी, हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी में अपनी लोकप्रिय संवाद शैली से उन्होंने कई पीढ़यों को भावविभोर किया है। युवाओं के मन की थाह लेते हुए उनके सवालों के ठोस और वाजिब उत्तर देना उनकी विशेषता है। यही कारण है कि उनका लेखन और संवाद दोनों उनके व्यक्तित्व की तरह सरल-सरल है। वे संघ के दायित्व में लंबे समय तक अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख रहे हैं, उनमें विरासत से ही मीडिया की संभाल और संवाद कौशल की समझ मिली है। इस नाते वे संचार के महत्व को जानते भी हैं और मानते भी हैं। कम्युनिकेशन की यह समझ उनका अतिरिक्त गुण है।

मनमोहन जी की यह किताब पहले अंग्रेजी में आई और अब हिंदी में आई है, जिसे दिल्ली के सुरूचि प्रकाशन ने छापा है। संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर पूरे समाज और विश्व स्तर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समझने के लिए बहुत उत्सुकता है, ऐसे में यह किताब निश्चित ही संघ और भारत को समझने की गाइड सरीखी है। उनकी यह किताब भारतीय संस्कृति और सभ्यता के मूल तत्वों को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए बहुत सारे संदर्भों को सामने लाती है। मनमोहन जी विशेषता यह है कि वे अपने सहज संवादों की तरह लेखन में भी सहजता से बात रखते हैं। इस तरह वे लेखक से आगे एक शिक्षक में बदल जाते हैं जिसकी रुचि ज्ञान का आतंक पैदा करने के बजाए लोक प्रबोधन में है। उदाहरणों के साथ सहजता से विचारों का रखना उनका स्वभाव है।

उन्हें सुनने का सुख तो विरल है ही, उन्हें पढ़ना भी सुख देता है। लगातार अध्ययन और विदेश प्रवास ने उनमें बहुत गहरी वैश्विक अंर्तदृष्टि पैदा की है, जिससे भारतीय संस्कृति की उदात्तता उनके लेखन में साफ दिखती है। इन अर्थों में वे विश्वमंगल की वैश्विक भारतीय अवधारणा के प्रस्तोता बन जाते हैं। उनके लेखन में भावनात्मक उत्तेजना के बजाए बहुत गहरा बौद्धिक संयम है और तर्क-तथ्य के साथ अपनी बात कहने का अभ्यास उनका स्वाभाविक गुण है। इस किताब में प्रश्नोत्तर के माध्यम से उन्होंने जो कहा है, उससे पता चलता है कि उत्तर किस तरह देना। इन अर्थों में वे कहीं से जड़ और कट्टरवादी नहीं हैं। उनका अपार विश्वास भारत की परंपरा पर है, उसकी वैश्चिक चेतना है। संघ और हिंदुत्व को लेकर उनके विचार नए नहीं हैं, किंतु उनकी प्रस्तुति निश्चित ही विलक्षण और नई है। जैसे वे बहुत सरलता के साथ चार वाक्यों पर मंचों पर कहते हैं –

भारत को जानो, भारत को मानो, भारत के बनो, भारत को बनाओ।

यह पंक्तियां न सिर्फ प्रेरित करती हैं, बल्कि युवा चेतना के लिए पाथेय बन जाती हैं। उनका यह चिंतन उनकी गहरी भारतभक्ति और संघ से मिली विश्वदृष्टि का परिचायक है। इसलिए राष्ट्रबोध और चरित्र निर्माण को वे अलग-अलग नहीं मानते। उनकी दृष्टि में संघ की व्यक्ति निर्माण की अनोखी पद्धति इस देश और विश्व के संकटों का वास्तविक समाधान है। इस किताब के बहाने वे भारत,स्वत्व, हिंदुत्व, धर्म, सनातन जैसे आज के दौर के चर्चित शब्द पदों की व्याख्या करते हैं। इसके साथ ही वे सेकुलरिज्म, लिबरलिज्म तथा अखंड भारत जैसी अवधारणाओं के बारे में भी बात करते हैं।

चार खंडों में विभाजित इस पुस्तक के पहले खंड में ‘संघ और समाज’ के तहत कुल पंद्रह निबंध शामिल हैं जिनमें संघ से जुड़ी विषय वस्तु है। दूसरे खंड ‘भारत की आत्मा’ में 14 निबंध शामिल हैं, जो भारतबोध कराने में सक्षम हैं। तीसरे खंड ‘असहिष्णुता का सच’ में शामिल आठ निबंधों में वो कई विवादित मुद्दों पर बात करते हैं और राष्ट्रीय भावनाओं के आधार पर उनका विश्वेषण करते हैं। किताब के अंतिम अध्याय ‘प्रेरणा शास्वत है’ में उन्होंने पांच तपस्वी राष्ट्रपुत्रों को बहुत श्रद्धा से याद किया है जिनमें आद्य सरसंघचालक डा. हेडगेवार, दत्तोपंत ठेंगड़ी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, संघ प्रचारक रंगा हरि और अपने पिता एमजी वैद्य के नाम शामिल हैं।

पुस्तक के बारे में इतिहासकार डा. विक्रम संपत ने ठीक ही लिखा है कि-“डा. वैद्य के निबंध स्पष्ट तथ्यों के साथ सुंदर गद्य,मार्मिक भाव और कभी-कभी हास्य विनोद से भरपूर, आनंददायक और अविस्मरणीय पठनीयता प्रदान करते हैं। विचारों का एक ऐसा भंडार  जो हर भारतीय हेतु यह समझने के लिए जरुरी है कि हम कौन हैं, हम किसकी ओर देखते हैं, हम कहां से आए हैं और आगे हम कहां जाना चाहते हैं। ”

Continue reading on the app

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी और मानसिक शक्ति फाउंडेशन द्वारा छात्र मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (DTU) ने मानसिक शक्ति फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर “छात्र मानसिक स्वास्थ्य”विषय पर एक गहन एक-दिवसीय सेमिनार का ऑनलाइन आयोजन किया, जिसमें मनोचिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा के अग्रणी विशेषज्ञों ने भाग लेकर छात्रों द्वारा सामना किए जा रहे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. संजीव राय द्वारा प्रतिभागियों के स्वागत और कार्यक्रम के मुख्य मुद्दों पर विचार के साथ हुई।

इसके बाद मानसिक शक्ति फ़ाउंडेशन के निदेशक डॉ. अमरेश श्रीवास्तव द्वारा मुख्य वक्तव्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य समर्थन तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

दिनभर की विभिन्न सत्रों में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई:
डॉ. अमरेश श्रीवास्तव, निदेशक, मानसिक शक्ति फ़ाउंडेशन द्वारा मेंटल वेलनेस 
प्रो. पंकज कुमार, प्रोफेसर ऑफ साइकैट्री, AIIMS पटना द्वारा शारीरिक व्यायाम और पोषण का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव
प्रो. संजय गुप्ता, डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा तनाव प्रबंधन
प्रो. मीना चंद्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली द्वारा आत्महत्या की रोकथाम
सुश्री पावनी त्यागी, सहायक प्रोफेसर, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फ़ॉर वुमन, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों में आत्महत्या रोकथाम हेतु परामर्श रणनीतियाँ
डॉ. कुंवर वैभव, एसोसिएट प्रोफेसर, अयोध्या मेडिकल कॉलेज, उत्तर प्रदेश द्वारा शैक्षणिक चुनौतियाँ और सामंजस्य
प्रो. मनुश्री गुप्ता, प्रोफेसर ऑफ साइकैट्री, सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा छात्र मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रकाश डाला गया

कार्यक्रम का समापन मानसिक शक्ति फ़ाउंडेशन के रिसर्च एसोसिएट डॉ. गोविंद उपाध्याय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें वक्ताओं, प्रतिभागियों और आयोजकों के योगदान की सराहना की गई।

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और समर्थन तंत्र को अपने शैक्षणिक ढांचे में समाहित करने के माध्यम से छात्र कल्याण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह सेमिनार संवाद, ज्ञान-विनिमय और सामूहिक प्रयास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ।

Continue reading on the app

  Sports

रोहित-विराट ने बढ़ाया दबाव, क्या गंभीर दे सकते है इस्तीफा?

gautam gambhir can resign after t-20 साल खत्म होते हुए भारतीय प्रशंसकों के लिए यह साफ संदेश है कि "रो-को" 2026 तक और संभवतः 2027 तक भी भारतीय क्रिकेट का अटूट हिस्सा रहेंगे. जब तक ये दोनों मैदान पर हैं, विश्वभर के स्टेडियम भरे रहेंगे इसका भरोसा कायम है. वहीं फैंस अब ये कहने लगे है कि रो-को तो 2027 तक रुक गए पर बोर्ड के आश्वशासन के बावजूद गंभीर नहीं टिक पाएंगे. Mon, 8 Dec 2025 14:17:59 +0530

  Videos
See all

PM Modi Viral : पीएम मोदी ने ‘वंदे मातरम’ के बारे में क्या नया बताया? | N18S | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T09:16:01+00:00

PM Modi In Lok Sabha: 'आपको तो दादा कह सकता हूं न?' PM Modi ने TMC सांसद Saugata Roy की ली चुटकी #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T09:16:10+00:00

Indigo की 200 से ज्यादा उड़ानें आज भी कैंसिल रहेंगी | Indigo Flight News Today | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T09:15:26+00:00

Akhilesh ने ऐसा क्या किया हंस पड़ी डिंपल | #dimpleyadav #shorts #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T09:14:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers