गंभीर ने टेस्ट में अलग कोच की मांग खारिज की:बोले- दूसरे के काम में दखलअंदाजी न करें; हर फॉर्मेट में अलग कोच की चर्चा
भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में 2-0 से हारी टेस्ट सीरीज के बाद उठी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी। गंभीर ने कहा कि टेस्ट हार के बाद कई तरह की बातें कही गईं, जिनमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे जिनका क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने स्प्लिट कोचिंग (अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच) की उठी मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी को अपने-अपने क्षेत्र में ही रहना चाहिए और बिना समझे दूसरों के काम में दखल नहीं देना चाहिए। दरअसल, भारत की टेस्ट सीरीज हार के बाद IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल ने टेस्ट टीम के चयन पर सवाल उठाए थे और सुझाव दिया था कि भारत को रेड-बॉल क्रिकेट के लिए अलग कोच नियुक्त करना चाहिए। पहले टेस्ट में गिल के चोट को हार की वजह बताई गंभीर ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम मुश्किल हालात में खेली थी। पहले टेस्ट में हम बिना अपने कप्तान के खेले। शुभमन गिल पहले ही दिन चोट के कारण बाहर हो गए और दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हम यह मैच सिर्फ 30 रन से हारे। इस बात का जिक्र किसी ने नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही हो और उसी समय कप्तान जैसा फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज बाहर हो जाए, तो यह किसी भी टीम के लिए बड़ा नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि टीम में अभी अनुभव की कमी साफ दिखती है, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सबका ध्यान सिर्फ विकेटों और बाहर से दिखने वाली बातों पर ही रहा। रोहित-विराट की तारीफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने रोहित-विराट के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,'वो दोनों भारत के लिए लंबे समय से ऐसा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उम्मीद है कि दोनों ही सफेद गेंद के फॉर्मेट में आने वाले भविष्य में और भी ज्यादा ऐसा ही करते रहेंगे।' करीब 9 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद विराट और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से वापसी की थी। वहां 3 मैच की सीरीज में रोहित ने सबसे ज्यादा 203 रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था, जबकि कोहली ने लगातार 2 मैच में शून्य पर आउट होने के बाद आखिरी मैच में 74 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 302 रन बनाकर विराट ने ये सीरीज के बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता, जबकि रोहित ने भी 2 अर्धशतक लगाए।
सरकारी नौकरी:झारखंड में वार्डर के 1733 पदों पर निकली भर्ती ; लास्ट डेट 8 दिसंबर 2025, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से वार्डर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 8 दिसंबर तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10वीं पास एज लिमिट : शारीरिक योग्यता : SC-ST के लिए महिला : लंबाई : कम से कम 148 सेमी फिजिकल टेस्ट में हुए ये बदलाव : पुरुषों के लिए : 1600 मीटर की दौड़ को 6 मिनट में पूरा करना होगा। जबकि पहले यह दूरी 10 किलोमीटर थी। महिलाओं के लिए : 1600 मीटर की दौड़ को 10 मिनट में पूरा करना होगा। जबकि पहले यह दूरी 6 किलोमीटर थी। सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी और लेवल : लेवल-2 के अनुसार 19,900-63,200 रुपए प्रतिमाह एग्जाम पैटर्न : प्रीलिम्स एग्जाम : मेन्स एग्जाम पैटर्न : पेपर : 1 पेपर 2 : पेपर - 3 : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें KVS, NVS में 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 11 दिसंबर तक करें अप्लाई केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के कुल 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 11 दिसंबर, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें मेट्रो रेलवे में अप्रेंटिस के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 23 दिसंबर से आवेदन शुरू, फीस 100 रुपए मेट्रो रेलवे, कोलकाता में अप्रेंटिस के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 





















