सुप्रीम कोर्ट में अब Indigo संकट, CJI के घर पहुंचे याचिकाकर्ता, तत्काल सुनवाई की मांग
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला शनिवार को पाँचवें दिन भी जारी रहा और देश भर में कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। पिछले चार दिनों से व्यापक परिचालन अव्यवस्था से जूझ रही एयरलाइन ने शुक्रवार को 1,000 से ज़्यादा और गुरुवार को भी 550 उड़ानें रद्द कीं। इस बीच, दिल्ली हवाई अड्डे ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, जबकि उड़ानों के निलंबन से यात्रियों को हुए नुकसान के मामले में मुख्य न्यायाधीश के हस्तक्षेप की मांग करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट से इंडिगो संकट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। दाखिल की गई है जनहित याचिका और यह अपील की गई है कि जो देश की सर्वोच्च न्यायालय है वो इस मामले में जल्द और त्वरित सुनवाई करें क्योंकि यहां पर यात्री जूझ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 'पायलटों की कमी' बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा
परिचालन सामान्य हो रहा
दिल्ली हवाई अड्डे ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि करने का आग्रह किया गया है। दिल्ली हवाई अड्डे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंडिगो की उड़ानें अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं और थोड़े समय के व्यवधान के बाद सामान्य हो रही हैं। कृपया घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और उड़ान की स्थिति की जाँच कर लें। एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से आधी रात तक सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी थीं।
Zepto Upcoming IPO: क्विक कॉमर्स की दौड़ में जेपटों सबसे आगे, क्या अब शेयर बाजार में भी मचाने वाली है धूम?
Zepto Upcoming IPO: Zepto ने अपने IPO की तैयारी तेज कर दी है और यही वजह है कि कंपनी अब पब्लिक लिमिटेड बन चुकी है. 2026 में शेयर बाजार में उतरने की तैयारी करते हुए Zepto करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में यह कंपनी पहले से ही Swiggy Instamart और Blinkit जैसी दिग्गजों से कड़ी टक्कर दे रही है. CEO आदित पालीचा के मुताबिक Zepto के ऑर्डर्स उसके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 40% ज्यादा हैं, जो इसकी बढ़ती पकड़ को दिखाता है. कंपनी का बड़ा IPO इस रेस को और दिलचस्प बनाने वाला है.
The post Zepto Upcoming IPO: क्विक कॉमर्स की दौड़ में जेपटों सबसे आगे, क्या अब शेयर बाजार में भी मचाने वाली है धूम? appeared first on Prabhat Khabar.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
IBC24















.jpg)



