OPINION: दूरदृष्टि से श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बचाया था बंगाल, आज देश कर रहा है नमन
तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. सुहरावर्दी भाषा के नाम पर संयुक्त बंगाल का नारा दे रहे थे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस षड्यंत्र को समझा एवं उद्घोष किया कि ‘न तो हम पाकिस्तान में रहेंगे, न संयुक्त बंगाल में।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, तीन हथगोले और असॉल्ट राइफल की 14 गोलियां बरामद
अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। सुरक्षा बलों ने छिपे ठिकाने से तीन हथगोले, एके असॉल्ट राइफल की 14 गोलियां, पिस्तौल की 6 गोलियां और कुछ अन्य सामान जब्त किया।