एफ-35बी फाइटर जेट की मरम्मत के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंची यूके की इंजीनियरिंग टीम
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 6 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटिश उच्चायोग ने शनिवार को बताया कि यूके की एक इंजीनियरिंग टीम तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। यह टीम आपातकालीन लैंडिंग करने वाले ब्रिटेन के एफ-35बी फाइटर जेट का आकलन और उसकी मरम्मत का कार्य करेगी। इस फाइटर जेट ने 14 जून को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की थी।
तकनीक जगत में दोबारा अपनी पैठ बनाने की जर्मनी की कोशिशें [Germany invests in future technology]
जर्मनी बढ़चढ़कर अपनी तकनीकी प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर रहा है ताकि वो अपनी खोई हुई पहचान वापस पा सके.nGermany is training future tech talent and wants to reclaim its place as a global innovation leader.nn#germany #technology #germantech