कल से टैरिफ का पिटारा खोलेंगे ट्रंप, बताएंगे किस देश से कितना वसूलेगा अमेरिका; भारत का क्या
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वॉशिंगटन शुक्रवार से पत्र भेजना शुरू कर देगा। इस पत्र से साफ होगा कि किस देश से कितना रेसिप्रोकल टैरिफ लिया जाना है। उन्होंने कहा, 'मेरा काम पत्र भेजना और यह कहना है कि देश कितना टैरिफ देने वाले हैं।
इस्लामिक दुनिया में होगी बड़ी हलचल, सऊदी अरब भी होगा अब्राहम अकॉर्ड पर राजी?
डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित अब्राहम अकॉर्ड का फिर से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने अब्राहम अकॉर्ड के विस्तार को लेकर सऊदी प्रिंस खालिद बिन सलमान से भी बात की है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इजरायल और कुछ खाड़ी देशों के बीच रिश्ते सामान्य हों। इससे माहौल सही बनाया जा सकेगा।