'कल आएगी भयंकर सुनामी', जापान की बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी; आने लगे ताबड़तोड़ भूकंप
जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली रियो तात्सुकी ने द फ्यूचर आई सॉ में पांच जुलाई, 2025 को भयंकर सुनामी आने का दावा किया है। उन्होंने मंगा किताब में लिखा कि इस दौरान जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल में दरार पड़ जाएगी।
IAF चीफ के ग्रीस दौरे से बौखलाया तुर्की, PAK के मददगार को क्यों सता रहा ऑपरेशन सिंदूर वाला खौफ
तुर्की मीडिया ने यह भी अनुमान लगाया है कि 2023 और 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रीस और साइप्रस यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने अपनी साझेदारी को तुर्की के खिलाफ फायदे के रूप में भुनाया है। हाल के दिनों में तुर्की भारत के हर कदम से सहमा है।