n 27% ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:मप्र सरकार पेश करेगी जवाब, 50% रिजर्वेशन की लिमिट का उल्लंघन होगा या नहीं n
n मप्र में कमलनाथ सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले बीते 25 जून को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मप्र सरकार से आज यानी 4 जुलाई तक जवाब पेश करने के आदेश दिए थे। राज्य सरकार आज इस संबंध में अपना जवाब पेश करेगी कि 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू होने से कुल आरक्षण की सीमा 50 फीसदी को क्रॉस नहीं करेगी। सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी वर्ग के याचिकाकर्ता ने मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा 2019 में पारित कानून को लागू करने का आग्रह किया है। जिसने सार्वजनिक रोजगार और शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% कर दिया था। लेकिन, यह प्रदेश में क्रियान्वित नहीं हो पाया।nओबीसी आरक्षण के मामले में अब तक क्या हुआ SC तय करेगा आरक्षण की लिमिट का उल्लंघन होगा या नहींnआज सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि क्या 27% आरक्षण लागू करने से संविधान में तय 50% की आरक्षण सीमा का उल्लंघन होगा या नहीं। या फिर आरक्षण को तुरंत लागू करने को कहा जाए, क्योंकि इसके लिए कोई वैधानिक प्रतिबंध नहीं है ? n
n 8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:राजस्थान में डेबॉक कंपनी के ठिकानों पर ED के छापे, लग्जरी गाड़ियां मिलीं n
n प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह जयपुर में डेबॉक कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह रेड शेयर घोटाले को लेकर जयपुर, टोंक, देवली सहित कई ठिकानों पर चल रही है। जानकारी के मुताबिक डेबॉक कंपनी पर फेक कंपनी और डमी डॉयरेक्टर बनाकर बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने के आरोप हैं। ED के सूत्रों के मुताबिक डेबॉक कंपनी के लोगों ने फर्जी कंपनी और फर्जी डायरेक्टर बनाए। उसे शेयर मार्केट में लिस्ट किया और छह महीने में उस कंपनी के भाव 8 रुपए से 153 रुपए पहुंच गए। कंपनी की ओर से बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने की शिकायत मिली थी। रेड के दौरान कुछ ठिकानों से लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं। रेड डेबॉक इंडस्ट्रीज कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह व फर्जीवाड़े से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मारी गई है। ईडी की एक टीम ने जयपुर के वैशाली नगर स्थित लोहिया कॉलोनी में मुकेश मनवीर सिंह के घर और ऑफिस पर सर्च किया। इसके साथ ही टोंक व देवली सहित अन्य जगहों पर भी ईडी ने छापेमारी की। छापे की कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों का स्टॉक मिला है। n