डिफेंस शेयरों में बंपर उछाल, 1.05 लाख करोड़ की खरीद को मंजूरी से मची धूम
Defence Stocks: पारस डिफेंस, बीईएमएल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनामिक्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, मझगांव डॉक जैसे शेयरों में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है।
950% की तूफानी तेजी के बाद एक झटके में 50% टूटा यह शेयर! इस वजह से दिखा रहा गिरावट
पारस डिफेंस ने शेयरों के बंटवारे के लिए 4 जुलाई की रिकॉर्ड डेट फिक्स की थी। कंपनी के शेयर गुरुवार को 1697.30 रुपये पर बंद हुए और सब डिवीजन के एडजस्टमेंट के बाद शुक्रवार को 855 रुपये पर ओपन हुए। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 10% उछलकर 933.50 रुपये पर पहुंच गए हैं।