मुंबई के बड़े स्कूल की टीचर का कांड, नाबालिग छात्र से बनाती थी शारीरिक संबंध; ऐसे खुला राज
एक अधिकारी ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, 'वह (टीचर) छात्र को अपनी कार में लेकर एक सूने स्थान पर गई और जबरन कपड़े उतरवा दिए और शोषण किया।' उन्होंने कहा, 'अगले कुछ दिनों में छात्र परेशान रहने लगा, तो उसने उसे पिल्स भी दीं।'
अभिषेक बच्चन बोले- मां को खाना बनाना नहीं आता और जब नानी बनाकर खिलाती हैं तो…
अभिषेक बच्चन ने कालीधर लापता की शूटिंग भोपाल के आसपास की है। वहां उनकी मां जया बच्चन का मायका है। अभिषेक ने बताया कि उनकी नानी गजब का खाना बनाती हैं। वह रोज बंगाली डिश तैयार रखती थीं और प्यार से खिलाती थीं।