अब इजरायल मॉडल पर आर्मी खड़ी करेगा जर्मनी, रूस के खौफ से लिया फैसला
Russia ukraine war: यूरोपीय देश जर्मनी अपनी सेना में अब इजरायली मॉडल को अपनाते हुए 6 महीने की सैन्य सेवा देने की योजना बना रहा है। इस योजना का लक्ष्य जर्मन सेना के रिजर्व सैनिकों की संख्या को बढ़ाना है।
अमेरिका का अब इस देश से बढ़ा तनाव, राजदूत तक वापस बुलाए गए; तख्तापलट का आरोप
इस सप्ताह की शुरुआत में सामने आया था कि कोलंबिया के पूर्व विदेश मंत्री अल्वारो लेवा ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के करीबी सलाहकारों से मुलाकात की और पेट्रो को बाहर करने की योजना के लिए उनका समर्थन मांगा।