n वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट ने बीयर पी:गुजरात हाईकोर्ट का मामला, वकील पर कोर्ट की अवमामना का मामला शुरू n
n गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक सीनियर एडवोकेट के बीयर पीने का वीडियो सामने आया है। मामले का नोटिस लेते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को वकील के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी। वीडियो 26 जून का है। इसमें सीनियर एडवोकेट भास्कर तन्ना जस्टिस संदीप भट्ट के सामने मग से बीयर पीते दिख रहे हैं। जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वच्छानी की बेंच ने उनके आचरण को अपमानजनक बताया। अवमानना कार्यवाही के दौरान तन्ना बेंच के सामने वर्चुअली पेश न हों, कोर्ट ने इसके लिए भी आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि आदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने रखा। अगर वे अनुमति देते हैं तो इसे अन्य बेंचों के पास भी भेजा जाएगा। बेंच ने तन्ना को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट बोला- सीनियर एडवोकेट के दर्जे पर पुनर्विचार की जरूरतnकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह की हरकतों का असर नए वकील पर पड़ता है क्योंकि वे सीनियर वकीलों को रोल मॉडल और गाइड के रूप में लेते हैं। तन्ना का व्यवहार उन्हें दिए गए सीनियर एडवोकेट के विशेषाधिकार को अपवित्र करता है। उन्हें दिए गए सीनियर वकील के पदनाम पर पुनर्विचार की जरूरत है। कोर्ट ने रजिस्ट्री को रिपोर्ट तैयार करके अगली सुनवाई में पेश करने और वीडियो सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। कुछ दिन पहले टॉयलेट से हाईकोर्ट की सुनवाई में जुड़ा था शख्स कुछ दिन पहले एक शख्स गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान टॉयलेट में बैठा था। एक चेक बाउंस मामले में जस्टिस निर्जर एस देसाई सुनवाई कर रहे थे। वर्चुअल सुनवाई में समद बैटरी नाम से एक शख्स टॉयलेट सीट पर बैठा दिखा। एक मिनट की इस वीडियो में यह शख्स मोबाइल जमीन पर रखकर टॉयलेट करता दिखा था। पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामलेnइस साल की शुरुआत में भी एक शख्स टॉयलेट से गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में शामिल हुआ था। तब कोर्ट ने उस पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। कोर्ट ने उसे दो हफ्तों तक हाईकोर्ट के बगीचों की सफाई की 'कम्युनिटी सर्विस' करने का भी आदेश दिया था। वहीं, 2020 में गुजरात हाईकोर्ट ने एक वकील पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था, क्योंकि वह वर्चुअल सुनवाई के दौरान सिगरेट पी रहा था। --------------------------------------------------------- हाईकोर्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बोला- ग्रेजुएट होन से नहीं कटेगा गुजारा भत्ता; भरण-पोषण कानूनी नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक अहम टिप्पणी में कहा है कि अगर कोई पत्नी ग्रेजुएट है, तो सिर्फ इसी आधार पर उसे गुजारा भत्ते से वंचित नहीं किया जा सकता, जब तक उसकी कोई आमदनी नहीं है और वह लाभ वाली नौकरी में नहीं है। पूरी खबर पढ़ें... n
n हिमाचल के मंडी में 5 और शव मिले:मृतकों का आंकड़ा 10 पहुंचा, 34 अभी भी लापता, मोबाइल नेटवर्क टूटा, 100 गांव में ब्लैक-आउट n
n हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ में बहे 5 और लोगों के शव मिल गए हैं। मृतकों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है, जबकि 34 लोग अभी भी लापता हैं। मंडी जिला में 10 जगह बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड में बहे लोगों की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मंडी के थुनाग, जंजैहली, बगशयाड़, करसोग इत्यादि क्षेत्रों में 30 घंटे से अधिक समय से ब्लैक आउट है। थुनाग व जंजैलही में सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा। इससे प्रशासन को भी नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पा रही। थुनाग बाजार में भारी नुकसान इन क्षेत्रों से पूरी जानकारी मिलने के बाद लापता लोगों की संख्या और बढ़ेगी। थुनाग बाजार में भारी नुकसान बताया जा रहा है। जंजैहली में भी हालात खराब है। जिला प्रशासन ने इन दोनों जगह के लिए NDRF की टीम आज सुबह 4 बजे रवाना कर दी है। 370 लोग सुरक्षित रेस्क्यू राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDRF) के अनुसार, 24 घंटे में 370 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू या गया। बादल फटने के बाद भारी बारिश से 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गईं। इसमें 30 घोड़े, गाय और भेड़-बकरियों की मौत हो गई।थुनाग, सराज, जंजैलही से ताजा जानकारी के बाद इनकी संख्या में इजाफा होगा। 50 से ज्यादा गाड़ियां बही मंडी के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 से ज्यादा गाड़ियां और बाइक बहने की सूचना है। बिजली के पोल टूट गए है। पानी की लाइन बाढ़ में बहकर टूट गई है। सड़कें व रास्ते बंद हो गए हैं। इन जगहों पर फटा बादल मंडी के थुनाग, करसोग के कुट्टी बाइपास, करसोग के ओल्ड बाजार, करसोग के रिक्की, गोहर के सियांज, गोहर के बस्सी, गोहर के तलवाड़ा, धर्मपुर के स्याठी और धर्मपुर के भदराना में बादल फट गया था। इससे भारी तबाही हुई। 500 करोड़ का नुकसान- CM CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, बादल फटने के बाद भारी बारिश से करीब 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। प्रदेशभर में 406 से ज्यादा सड़कें और 1515 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए है। 171 पेयजल योजनाओं को भी बाढ़ से नुकसान पहुंचा है। अकेले मंडी जिला में 300 से ज्यादा सड़कें बंद बताई जा रही हैं। 3 जिलों में आज भी अलर्ट प्रदेश के 3 जिलों में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। जबकि शिमला, मंडी, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला में यलो अलर्ट है। मंडी से पहले कुल्लू-धर्मशाला में हुआ भरी नुकसान मंडी से पहले बीते 24 जून को कुल्लू में 4 जगह और धर्मशाला के खनियारा में बादल फटने से बड़ा नुकसान हो चुका है। कुल्लू में बिहाली गांव में तीन लोग फ्लैश फ्लड में बह गए थे। इनमें से अब तक एक लड़की का ही शव मिला है। उधर, खनियारा में 8 मजदूर बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इनमें से 7 के शव बरामद हुए है, जबकि एक अभी भी लापता है। n