n हिमाचल के मंडी में 5 और शव मिले:मृतकों का आंकड़ा 10 पहुंचा, 34 अभी भी लापता, मोबाइल नेटवर्क टूटा, 100 गांव में ब्लैक-आउट n
n हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ में बहे 5 और लोगों के शव मिल गए हैं। मृतकों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है, जबकि 34 लोग अभी भी लापता हैं। मंडी जिला में 10 जगह बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड में बहे लोगों की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मंडी के थुनाग, जंजैहली, बगशयाड़, करसोग इत्यादि क्षेत्रों में 30 घंटे से अधिक समय से ब्लैक आउट है। थुनाग व जंजैलही में सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा। इससे प्रशासन को भी नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पा रही। थुनाग बाजार में भारी नुकसान इन क्षेत्रों से पूरी जानकारी मिलने के बाद लापता लोगों की संख्या और बढ़ेगी। थुनाग बाजार में भारी नुकसान बताया जा रहा है। जंजैहली में भी हालात खराब है। जिला प्रशासन ने इन दोनों जगह के लिए NDRF की टीम आज सुबह 4 बजे रवाना कर दी है। 370 लोग सुरक्षित रेस्क्यू राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDRF) के अनुसार, 24 घंटे में 370 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू या गया। बादल फटने के बाद भारी बारिश से 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गईं। इसमें 30 घोड़े, गाय और भेड़-बकरियों की मौत हो गई।थुनाग, सराज, जंजैलही से ताजा जानकारी के बाद इनकी संख्या में इजाफा होगा। 50 से ज्यादा गाड़ियां बही मंडी के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 से ज्यादा गाड़ियां और बाइक बहने की सूचना है। बिजली के पोल टूट गए है। पानी की लाइन बाढ़ में बहकर टूट गई है। सड़कें व रास्ते बंद हो गए हैं। इन जगहों पर फटा बादल मंडी के थुनाग, करसोग के कुट्टी बाइपास, करसोग के ओल्ड बाजार, करसोग के रिक्की, गोहर के सियांज, गोहर के बस्सी, गोहर के तलवाड़ा, धर्मपुर के स्याठी और धर्मपुर के भदराना में बादल फट गया था। इससे भारी तबाही हुई। 500 करोड़ का नुकसान- CM CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, बादल फटने के बाद भारी बारिश से करीब 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। प्रदेशभर में 406 से ज्यादा सड़कें और 1515 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए है। 171 पेयजल योजनाओं को भी बाढ़ से नुकसान पहुंचा है। अकेले मंडी जिला में 300 से ज्यादा सड़कें बंद बताई जा रही हैं। 3 जिलों में आज भी अलर्ट प्रदेश के 3 जिलों में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। जबकि शिमला, मंडी, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला में यलो अलर्ट है। मंडी से पहले कुल्लू-धर्मशाला में हुआ भरी नुकसान मंडी से पहले बीते 24 जून को कुल्लू में 4 जगह और धर्मशाला के खनियारा में बादल फटने से बड़ा नुकसान हो चुका है। कुल्लू में बिहाली गांव में तीन लोग फ्लैश फ्लड में बह गए थे। इनमें से अब तक एक लड़की का ही शव मिला है। उधर, खनियारा में 8 मजदूर बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इनमें से 7 के शव बरामद हुए है, जबकि एक अभी भी लापता है। n
n चंडीगढ़ पुलिस के 249 कांस्टेबलों को झटका:हाईकोर्ट ने प्रमोशन टेस्ट से छूट की याचिका खारिज की, नए स्टाफ के साथ B-1 टेस्ट देना होगा n
n पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस में तैनात करीब 249 कांस्टेबलों की याचिका खारिज कर दी है। ये सभी 2007-08 में भर्ती हुए थे और मांग कर रहे थे कि उन्हें नए कांस्टेबलों के साथ B-1 प्रमोशन टेस्ट में शामिल न किया जाए, क्योंकि उनके पास पहले से काफी अनुभव है। इन कांस्टेबलों ने पहले केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी अपील पहले ही खारिज की जा चुकी थी। हाईकोर्ट से उन्होंने B-1 टेस्ट पर रोक लगाने या फिर 30 अगस्त 2024 को दिए गए स्टेटस-को आदेश को स्पष्ट करने की अपील की थी। हालांकि, मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायमूर्ति सुमीत गोयल की दो जजों की बेंच ने साफ कहा कि CAT एक वैधानिक संस्था है और जब तक उसके फैसले में कोई कानूनी खामी न हो, हाईकोर्ट उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। इस फैसले से अब इन कांस्टेबलों को भी नए भर्ती कर्मचारियों के साथ B-1 टेस्ट में शामिल होना होगा। हाईकोर्ट ने ये तर्क दिए: जानिए क्या था पूरा मामला n