Responsive Scrollable Menu

New Month, New Rules: 1 फरवरी से क्या सस्ता, क्या महंगा? जानिए 5 बड़े बदलाव

हर महीने भारत में 1 तारीख को कई तरह के बदलाव किए जाते हैं। ऐसे में जनवरी का महीना खत्म होने वाला है कल से 1 फरवरी की शुरुआत होने वाली है। वित्त वर्ष 2026-27 के लिए देश का आम बजट भी रविवार 1 फरवरी को जारी होगा। इस दिन कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इस बार भी कुछ नियम बदले जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पड़ेगा। आइए आपको बता देते हैं कि इस बार 1 फरवरी से क्या बदलाव होने जा रहा है। तो चलिए बिना देर किए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

बदल सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर के नए रेट लागू करती हैं। इसके अलावा 1 फरवरी 2026 को भी डोमेस्टिक और कर्मिशयल सिलेंडर के नए रेट भी सामने आएंगे। पिछले कुछ महीनों से 19 किलों वाले कर्मिशयल सिलेंडर के रेट काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जनवरी में इसकी कीमत 14.50 रुपये की कटौती हुई थी। अब देखों फरवरी में घरेलू सिलेंडर पर कोई राहत मिलती है या नहीं, क्योंकि इसका सीधा असर रसोई के बजट पड़ता है।

CNG, PNG और ATF की कीमतों में होगा बदलाव

LPG के साथ ही  CNG, PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के रेट में भी 1 फरवरी से बदलाव हो सकता है। सीएनजी-PNG महंगी या सस्ती होने पर इसका असर कार चालकों पर असर पड़ता है। अगर  ATF की कीमतें बढ़ी तो फ्लाइट का किराया घट-बढ़ सकता है।

पान-मसाला, सिगरेट और तंबाकू हो सकते हैं महंगे

जो लोग पान-मसाला, सिगरेट या तंबाकू जैसे उत्पादों का सेवन करते हैं, उनके लिए फरवरी का आगाज महंगा साबित हो सकता है। खबर है कि 1 फरवरी से इन पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है, जो जीएसटी से अलग होगा। टैक्स में बढ़ोतरी का सीधा असर इन उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा और इन्हें खरीदना पहले से ज्यादा खर्चीला हो जाएगा।

FASTag यूजर्स के लिए राहत की खबर

जो लोग वाहन चलाते हैं उनके लिए 1 फरवरी से FASTag यूज करने वालों के लिए नियम आसान हो जाएंगे। दरअसल, NHAI के नए फैसले के बाद कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी होने के बाद अलग से KYC कराने की जरुरत नहीं होगी। अब बैंकों की जिम्मेदारी होगी कि टैग से पहले गाड़ी से जुड़े सारे टेस्ट पहले ही पूरी कर लिए जाएं। जिनके पास पहले से FASTag है, उन्हें बार-बार वेरिफिकेशन कराने की जरुरत नहीं होगी। 

बैंक से जुड़े काम करने से पहले रखें ध्यान

फरवरी महीने में कई जगहों पर बैंक की छुट्टियां रहेंगी। वीक ऑफ के अतिरिक्त कुछ खास दिनों में बैंक बंद रह सकती हैं। ऐसे में आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरुरी काम निपटाना है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें, तभी जाएं।

Continue reading on the app

Epstein Files ने हिला दी सियासत, इजरायल के इशारे पर काम करते थे ट्रंप

जेफरी एपस्टीन से संबंधित फाइलों के नवीनतम बैच में नए आरोप सामने आए हैं। एफबीआई की एक रिपोर्ट में एक 'विश्वसनीय' गोपनीय मानव स्रोत (सीएचएस) का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इजराइल द्वारा प्रभावित किया गया है। रिपोर्ट में आगे आरोप लगाया गया है कि ट्रम्प के दामाद, जेरेड कुशनर ने अपने पहले कार्यकाल में ट्रम्प के संगठन और राष्ट्रपति पद के कामकाज पर अत्यधिक प्रभाव डाला था। इस सनसनीखेज दस्तावेज़ में यह भी दावा किया गया है कि कुशनर के परिवार के भ्रष्टाचार, रूसी धन प्रवाह और अति-ज़ायोनी चाबाद नेटवर्क से संबंध थे। रिपोर्ट में कुशनर के पारिवारिक इतिहास का भी पुनरावलोकन किया गया है, जिसमें बताया गया है कि उनके पिता को पहले वित्तीय मामलों में दोषी ठहराया गया था, लेकिन बाद में ट्रंप ने उन्हें राष्ट्रपति क्षमादान दे दिया था।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का ये अहसान 100 सालों तक नहीं भूलेगा भारत, मोदी का तहलका !

सीएचएस ने दावा किया कि कुशनर ने रूसी निवेश की बड़ी रकम को इधर-उधर स्थानांतरित किया और रूसी राज्य से जुड़े संस्थानों से संबंधित हितों का ठीक से खुलासा नहीं किया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि रियल एस्टेट निवेश प्लेटफॉर्म कैडर में कुशनर की हिस्सेदारी को चिंता का विषय बताया गया है, और सूत्र ने सवाल उठाया है कि क्या रूसी धन को बिचौलियों के माध्यम से अमेरिकी परियोजनाओं में लगाया गया था। इसके अलावा, एफबीआई की रिपोर्ट में ट्रंप के रियल एस्टेट सौदों पर पहले की रिपोर्टों का हवाला दिया गया, जिसमें विवादित बेवर्ली हिल्स हवेली का सौदा भी शामिल है, जिसमें ट्रंप ने लगभग 41 मिलियन अमेरिकी डॉलर में एक संपत्ति खरीदी और बाद में उसे विदेशी संबंधों वाली एक फर्जी कंपनी को 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेच दिया। सीएचएस ने इस सौदे को विसंगतियों और संदेहास्पद संकेतों से युक्त बताया, जिसकी अपारदर्शी वित्तीय लेनदेन के व्यापक पैटर्न के हिस्से के रूप में गहन जांच की आवश्यकता थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से ट्रे़ड डील, भारत ने दिखाया गजब का तेवर, टाइट कर दिया पूरा माहौल

रिपोर्ट में जेफरी एपस्टीन के वकील एलन डर्शोविट्ज़ का भी नाम था। सीएचएस ने एफबीआई को बताया कि डर्शोविट्ज़ को मोसाद ने अपने साथ मिला लिया था और उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानों में अपने प्रभाव का इस्तेमाल इज़राइली खुफिया उद्देश्यों के लिए धनी और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली छात्रों को तैयार करने में किया था, फाइलों से यह खुलासा हुआ। इसमें यह भी कहा गया कि एपस्टीन, जो कि यौन अपराध के दोषी थे और अब इस मामले में दोषी हैं, के बारे में सूत्रों का व्यापक संदेह था कि वैश्विक राजनीतिक और वित्तीय नेटवर्क तक उनकी पहुंच के आधार पर उन्हें भी इसी तरह इस्तेमाल किया गया था। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि उसने एपस्टीन जांच से संबंधित 30 लाख से अधिक पन्नों की सामग्री, 2,000 से अधिक वीडियो और लगभग 180,000 तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं। उप अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने कहा कि दस्तावेजों की विस्तृत आंतरिक समीक्षा के बाद यह सामग्री जारी की गई है। ट्रम्प, जिनके 1990 के दशक और 2000 के दशक के शुरुआती वर्षों में जेफरी एपस्टीन के साथ सामाजिक संबंध थे, लेकिन बाद में उनके रिश्ते खराब हो गए, उन पर एपस्टीन के अपराधों के संबंध में कभी भी औपचारिक रूप से आरोप नहीं लगाया गया है। ट्रम्प ने बार-बार कहा है कि उन्हें एपस्टीन की अवैध गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी।

Continue reading on the app

  Sports

वो क्रिकेटर... जिसे भारत में नहीं मिला मौका तो पकड़ ली अमेरिका की फ्लाइट, बुमराह-अक्षर से खास कनेक्शन

Monank Patel played with bumrah-axar patel for gujarat: मोनांक पटेल अमेरिका क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे. मोनांक अमेरिका बसने से पहले भारत में गुजरात की ओर से जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के साथ जूनियर स्तर पर एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. मोनांक ने साल 2013 में अमेरिका बसने का फैसला लिया था. Sat, 31 Jan 2026 18:53:31 +0530

  Videos
See all

AAP ने भ्रष्टाचार पर कौन सा सवाल उठाया? | #bhaiyajikahin #westbengal #sir #SIR #mamatabanerjee #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T13:42:50+00:00

मंच पर बैठीं सुनेत्रा पवार, गूंजते रहे अजित दादा के नारे | #sunetrapawar #viral #maharashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T13:41:43+00:00

केजरीवाल जी ने जैसे ही कहा… | #bhaiyajikahin #westbengal #sir #SIR #mamatabanerjee #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T13:40:31+00:00

Bhaiyaji Kahin with Prateek Trivedi : West Bengal SIR Controversy | Mamata Banerjee | EC | SC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T13:40:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers