एक दशक बाद भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक का आज
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक (आईएएफएमएम) का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री और विदेश राज्य मंत्री का आगमन दिल्ली में हुआ।
ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री खलीफा शाहीन अल मरार दूसरे आईएएफएमएम में शामिल होने के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचे। यूएई के नेता का स्वागत करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उनकी यात्रा भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।
इसके अलावा, एमईए ने ओमान के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा, “उनकी यात्रा भारत और ओमान के बीच कई तरह की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।”
शुक्रवार को लीबिया के विदेश मंत्री एल्ताहर एस एम एलबौर, सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम अली और कतर के विदेश राज्य मंत्री सुल्तान बिन साद अल मुरैखी दूसरे आईएएफएमएम में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।
इस उच्च स्तरीय बैठक की सहअध्यक्षता भारत और यूएई करेंगे और इसमें अरब लीग के सभी 22 सदस्य देशों के विदेश मंत्री और वरिष्ठ प्रतिनिधि अरब लीग के प्रमुख के साथ शामिल होंगे।
एमईए के अनुसार यह बैठक लगभग एक दशक के लंबे समय के बाद हो रही है। इससे पहले भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक 2016 में बहरीन में हुई थी। एमईए ने अपनी आधिकारिक रिलीज में कहा, दूसरी भारत-अरब एफएमएम से हमारे मौजूदा सहयोग को और आगे बढ़ाने, इस साझेदारी को बढ़ाने और गहरा करने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक भारत और अरब राज्यों की लीग (एलएएस) के बीच सहयोग को दिशा दिखाने वाली सबसे बड़ी संस्थागत प्रणाली है। मार्च 2002 में भारत और अरब लीग के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ था, जिसके बाद बातचीत का फ्रेमवर्क औपचारिक हुआ था।
--आईएएनएस
केके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
कौन हैं बेन ड्वारशुइस? जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में पैट कमिंस को किया रिप्लेस, आंकड़े हैं ऐसे
Who Is Ben Dwarshuis: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज पैट कमिंस फिटनेस संबंधी कारणों से वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 31 साल के तेज गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल किया है, जिसका नाम बेन ड्वारशुइस है. तो आइए जानते हैं कि इस पेसर के आंकड़े कैसे हैं, जिसे पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम में जोड़ा है.
पैट कमिंस हुए स्क्वाड से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पिछले काफी वक्त से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कमिंस ही नहीं बल्कि टॉप-ऑर्डर बैट्समैन मैथ्यू शॉर्ट को भी ओरिजिनल 15-प्लेयर भी स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है.
Australia have been forced to shuffle their squad for the #T20WorldCup with a pair of changes confirmed to their 15-player group ????
— ICC (@ICC) January 31, 2026
Details ????https://t.co/yec6uXtzAV
ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर टोनी डोडेमेड ने कहा, 'पैट को अपनी पीठ की चोट से ठीक होने के लिए और समय चाहिए, इसलिए बेन एक तैयार रिप्लेसमेंट हैं जो लेफ्ट-आर्म पेस ऑप्शन के साथ-साथ डायनामिक फील्डिंग और लेट-ऑर्डर हिटिंग भी देते हैं.'
कौन हैं बेन ड्वारशुइस? (Who Is Ben Dwarshuis?)
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस को बेन ड्वारशुइस ने रिप्लेस किया है. बेन 31 साल के हैं. उन्होंने 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 22.85 के औसत से 20 विकेट चटकाए हैं. इनकी इकोनॉमी इस दौरान 9.33 की रही. उन्होंने बिग बैश प्रीमियर लीग 2026 में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं हुए शानदार प्रदर्शन किया था.
BBL 2026 में बेन ने 12 मैच खेले, जिसमें 18.81 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किए थे. इतना ही नहीं ये तेज गेंदबाज आईपीएल फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहा है, लेकिन अब तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हुआ बाहर, स्क्वाड में 2 बदलाव
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















