Sunetra Pawar Live Updates: सुनेत्रा पवार को ही डिप्टी सीएम बनाया जाए- छगन भुजबल
Sunetra Pawar Live: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की आज होने वाली अहम बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ा बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जगह उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो आज शनिवार शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पार्थ पवार को सुनेत्रा पवार की जगह राज्यसभा भेजा जा सकता है. अजित पवार की हाल ही में एक विमान हादसे में मौत के बाद से ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज है. उनके निधन से सरकार में नेतृत्व की कमी तो आई ही है, साथ ही NCP के भीतर आगे की रणनीति को लेकर भी मंथन चल रहा है.
शुक्रवार को NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कयास और तेज हो गए हैं कि जल्द ही उपमुख्यमंत्री पद और मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर औपचारिक घोषणा हो सकती है.
फिलहाल अजित पवार गुट की NCP, बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार के साथ-साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ सत्ता में शामिल है. वहीं, शरद पवार और सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला NCP गुट कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ विपक्ष में बैठा है. ऐसे में सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को सत्ता गठबंधन में संतुलन बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
क्या एक होंगे NCP के दोनों गुट
इस पूरे घटनाक्रम के बीच NCP के दोनों गुटों के एक साथ आने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अजित पवार की इच्छा थी कि NCP फिर से एकजुट हो. मौजूदा हालात इस दिशा में कदम बढ़ाने का मौका दे सकते हैं.
सुनेत्रा पवार अभी राज्यसभा सांसद हैं और वे विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य नहीं हैं. हालांकि, अजित पवार के निधन के बाद पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट खाली हो गई है, जिससे उनके राज्य की सक्रिय राजनीति में उतरने का रास्ता खुल सकता है. अब सबकी नजरें आज की बैठक और संभावित शपथ ग्रहण समारोह पर हैं, क्योंकि इससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख सकते हैं.
महाराष्ट्र में पहली महिला डिप्टी सीएम बनकर इतिहास रचेंगे सुनेत्रा पवार! 2 बजे NCP बैठक, शाम 5 बजे शपथ
महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार की मौत के बाद अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि अभी पार्टी की ओर से किसी तरह का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, मगर आज शाम 5 बजे तक सुनेत्रा पवार शपथ ले सकती हैं. इसके लिए वह मुंबई पहले ही पहुंच चुकी हैं. हालांकि इससे पहले आज दो बजे वे एनसीपी की बैठक में शामिल होंगी. महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद में NCP के प्रतिनिधि बैठक करने वाले हैं. वे विधान भवन में एकत्र होंगे.
पहले दोनों गुटों के विलय के बारे में सोचना चाहिए-शरद पवार
इस दौरान शरद पवार का कहना है कि दोनों गुटों के विलय को लेकर चर्चा जारी थी. ऐसे में इस बारे में भी सोचना चाहिए था. भावी रणनीति पर चर्चा को लेकर बारामती में शरद पवार के निवास स्थान पर सुप्रिया सुले समेत अन्य नेताओं की बैठक हुई है. विलय को लेकर अजित और शरद पवार की 17 जनवरी को बैठक का एक वीडियो भी सामने आया है.
सुमेत्रा को दादा की जगह लाया जाए
NCP विधायक सना मलिक के अनुसार, 'आज सभी विधायकों को विधानभवन में बुलाया गया. हमें इसकी वजह नहीं बताया गया. मगर हमें यह पता है कि बैठक का मकसद विधानमंडल दल के नेता के लिए सुनेत्रा पवार के नाम को आगे बढ़ाना है. बीते दो दिनों से कार्यकर्ता और नेता यही मांग रहे थे कि उन्हें दादा की जगह लाया जाए और डिप्टी सीएम बनाया जाए.'
विधायक दल का नेता चुनी जा सकती हैं सुनेत्रा
इस दौरान NCP के नेताओं का कहना है कि राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी. सुनेत्रा ने 18 जून 2024 को राज्यसभा में आने से पहले 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. वे शनिवार को NCP विधायक दल की नेता हो सकती हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी.
ये भी पढ़ें: क्या जल्दबाजी में लिया गया फैसला? सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम बनेंगी, लेकिन शरद पवार बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















