Responsive Scrollable Menu

February Monthly Horoscope 2026: कर्क को बड़ी उपलब्धि, सिंह की पटरी पर आएगी लव लाइफ, कन्या खरीदेंगे प्रॉपर्टी-नई कार! जानें फरवरी मासिक राशिफल

February Monthly Horoscope 2026: फरवरी का महीना कर्क और कन्या राशिवालों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. कर्क राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की उम्मीद है. वहीं कन्या राशि के लोग फरवरी में मकान या कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, जबकि नई कार खरीदने का सपना भी पूरा होगा. सिंह राशिवालों के लिए फरवरी में लव लाइफ ठीक होगी. पार्टनर से हुई अनबन दूर होगी. जानें कर्क, सिंह और कन्या का फरवरी मासिक राशिफल.

Continue reading on the app

हॉलीवुड एक्ट्रेस ने मुगल बेगम नूरजहां का ताज-महल नेकलेस पहना:₹74 करोड़ कीमत; 54 साल पहले अमेरिकी अभिनेत्री को उनके पांचवें पति ने गिफ्ट किया था

हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी अपनी आगामी फिल्म वुथरिंग हाइट्स के प्रचार के लिए बुधवार को रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक में नजर आई। इसमें उनके को-एक्टर जैकब एलोर्डी भी शामिल हैं। लॉस एंजिल्स के टीसीएल चाइनीज थिएटर में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर पर मार्गोट ने एक शानदार गाउन पहना। यह लुक बेहद खूबसूरत और विंटेज स्टाइल का था, लेकिन असली सुर्खियां बटोरीं उनके नेकलेस ने। मार्गोट ने मुगल बेगम नूरजहां का ऐतिहासिक ताज महल डायमंड नेकलेस पहना। यह 69.42 कैरेट का हार्ट शेप का टेबल-कट डायमंड है और इसे गोल्ड और रूबी से बनी कार्टियर चेन में सेट किया गया है। इस नेकलेस की कीमत लगभग 8 मिलियन डॉलर (करीब 74 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। यह नेकलेस 54 साल पहले, 1972 में अमेरिकी एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर के पांचवें पति रिचर्ड बर्टन ने उनके 40वीं जन्मदिन पर गिफ्ट किया था। मुगल सम्राट जहांगीर ने अपनी पत्नी नूर जहां को गिफ्ट किया था यह नेकलेस ताज महल डायमंड की असली कहानी और भी रोचक है। यह दिल के आकार का डायमंड 17वीं सदी का है, जिस पर फारसी भाषा में 'प्यार हमेशा बना रहता है' लिखा है और नूरजहां का नाम भी उकेरा गया है। इसे मुगल सम्राट शाह जहांगीर ने अपनी पत्नी नूरजहां को गिफ्ट किया था। बाद में यह उनके बेटे शाहजहां के पास पहुंचा, जिन्होंने इसे अपनी पत्नी मुमताज महल को दिया। मुमताज की मौत के बाद शाहजहां ने ताजमहल बनवाया, जिसके कारण इस डायमंड को ताज महल डायमंड कहा जाने लगा। मुगल दरबार में फैशन की रानी मानी जाती थीं नूरजहां नूरजहां मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली बेगम थीं। उन्होंने 1611 में मुगल सम्राट जहांगीर से शादी की (यह उनकी 20वीं पत्नी थीं)। जहांगीर ने उन्हें पहले नूर महल (महल की रोशनी) और बाद में नूरजहां (दुनिया की रोशनी) का खिताब दिया। वह मुगल इतिहास में इकलौती ऐसी बेगम थीं जिनके नाम पर सिक्के ढाले गए, फरमान जारी किए गए और उन्होंने दरबार में जहांगीर के साथ बैठकर शासन चलाया। नूरजहां मुगल दरबार में फैशन और स्टाइल की रानी मानी जाती थीं। उन्होंने खुद डिजाइनर की तरह काम किया और कई नए फैशन ट्रेंड शुरू किए। उन्होंने नूरमहली ड्रेस जैसी खास पोशाकें डिजाइन कीं, जो हल्की, फ्लोरल पैटर्न वाली कॉटन और मलमल से बनी होती थीं। उन्होंने बदला किनारी, पंचतोलिया (पांच रंगों वाली महीन कपड़े) और दुदामी जैसे नए टेक्सटाइल और फैब्रिक्स को पॉपुलर किया। वे परफ्यूम बनाने में माहिर थीं और अत्रि जहांगीरी नाम का अपना स्पेशल इत्र बनाती थीं, जो गुलाब के तेल से तैयार होता था। उनके स्टाइल में फारसी, मुगल और सेंट्रल एशियन प्रभाव का मिश्रण था। नूरजहां मुगल इतिहास की सबसे अमीर और स्वतंत्र रूप से धनी बेगमों में से एक थीं। नूर जहां 1645 में लाहौर में मर गईं और जहांगीर के मकबरे के पास दफन हैं। उनकी विरासत आज भी मुगल कला, फैशन, और महिलाओं की शक्ति की मिसाल है। हॉलीवुड स्टार रिचर्ड बर्टन ने अपनी पत्नी को गिफ्ट किया था कई सदियों बाद, 20वीं सदी में यह डायमंड अलग-अलग हाथों से गुजरता रहा और आखिरकार 1971 में फ्रेंच लग्जरी ब्रांड कार्टियर ने इसे खरीद लिया। कार्टियर ने इसे खूबसूरती से री-डिजाइन किया। डायमंड को जेड में माउंट किया, लाल रूबी और छोटे कट डायमंड्स के साथ सजाया और एक गोल्ड-रूबी चेन बनाई जो मूल इंडियन सिल्क कॉर्ड की तरह लगती है। चेन में रॉन्डेल्स, एडजस्टेबल स्लाइड और पीछे टैसल्स हैं, जो इसे और शानदार बनाते हैं। 1972 में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड बर्टन एलिजाबेथ टेलर के लिए गिफ्ट ढूंढ रहे थे। उन्होंने यह नेकलेस एयरपोर्ट पर देखा और चुपके से खरीद लिया। उन्होंने इसे एलिजाबेथ को सरप्राइज के तौर पर दिया। एलिजाबेथ ने इसे बहुत पसंद किया और यह उनकी ज्वेलरी कलेक्शन का सबसे खास पीस बन गया। रिचर्ड अपनी पत्नी के लिए ताजमहल खरीदना चाहते थे यह नेकलेस एलिजाबेथ टेलर और रिचर्ड बर्टन की जुनूनी लव स्टोरी का प्रतीक बन गया, जो क्लियोपेट्रा फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी। रिचर्ड बर्टन ने मजाक में कहा था, “मैं तो ताजमहल खरीदना चाहता था, लेकिन ट्रांसपोर्ट में बहुत खर्चा होता!” इसलिए उन्होंने यह डायमंड चुना, जो ताजमहल की लव स्टोरी से जुड़ा है। एलिजाबेथ ने इसे एक बार ऑस्कर में पहना था। 2011 में एलिजाबेथ की मौत के बाद उनकी ज्वेलरी की नीलामी में यह नेकलेस 8.8 मिलियन डॉलर (करीब 74 करोड़ रुपये) में बिका। पैसे एलिजाबेथ टेलर एड्स फाउंडेशन को गए। इस तरह यह नेकलेस मुगल काल की शाही प्रेम कहानियों से शुरू होकर एलिजाबेथ-बर्टन की हॉलीवुड रोमांस तक पहुंचा, और अब मार्गोट रॉबी के जरिए नई पीढ़ी को इंस्पायर कर रहा है – हमेशा की तरह “प्यार अमर है” का संदेश देता हुआ। ------------------------------

Continue reading on the app

  Sports

संजू सैमसन पर सूर्यकुमार यादव ने खत्म किया सस्पेंस, टॉस होते ही सबकी बोलती बंद कर दी

Suryakumar Yadav makes humorous announcement for Sanju: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने संजू के खेलने पर जिस तरह से बताया वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Sat, 31 Jan 2026 18:54:59 +0530

  Videos
See all

केजरीवाल जी ने जैसे ही कहा… | #bhaiyajikahin #westbengal #sir #SIR #mamatabanerjee #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T13:40:31+00:00

मंच पर बैठीं सुनेत्रा पवार, गूंजते रहे अजित दादा के नारे | #sunetrapawar #viral #maharashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T13:41:43+00:00

पति ने की प्रेग्नेंट महिला कमांडो की हत्या | Delhi Police | SWAT Commando Murder | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T13:44:15+00:00

Bhaiyaji Kahin with Prateek Trivedi : West Bengal SIR Controversy | Mamata Banerjee | EC | SC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T13:40:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers