Responsive Scrollable Menu

वर्ल्ड अपडेट्स:पत्नी खूबसूरत लगी तो ट्रम्प ने पति को मंत्री बनाया, बोले- घुड़सवारी करते दिखीं तो पसंद आ गईं

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने आंतरिक मामलों का मंत्री डग बर्गम को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसपर विवाद शुरू हो गया है। उन्होंने कहा- मैंने बर्गम को मंत्री बनाया क्योंकि उनकी पत्नी कैथरीन बहुत खूबसूरत लगीं। ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्होंने कैथरीन को पहली बार एक वीडियो में घुड़सवारी करते देखा था। इसके बाद उन्होंने कैथरीन के बारे में पता लगाया। ट्रम्प ने कहा, "मेरे लोगों ने मुझे इनके बारे में बताया। फिर मैंने कहा कि मैं उसे हायर करने जा रहा हूं क्योंकि जिस आदमी के पास वैसी पार्टनर हो… यह अपने आप में एक बड़ी तारीफ है।” ट्रम्प ने बर्गम की भी तारीफ की और कहा कि वे एक सफल बिजनेसमैन हैं, नॉर्थ डकोटा के दो टर्म के मजबूत गवर्नर रहे हैं और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। इस दौरान बर्गम और कैथरीन भी मौजूद थे। हालांकि, ट्रम्प की इन टिप्पणियों पर तुरंत आलोचना शुरू हो गई। कई लोगों ने इसकी मंशा और लहजे पर सवाल उठाए कि उन्होंने एक कैबिनेट नियुक्ति के लिए किसी महिला की शक्ल-सूरत पर इतना जोर क्यों दिया। ट्रम्प का महिलाओं के बारे में ऐसे बयान देने का पुराना इतिहास रहा है। उन पर अक्सर यह आरोप लगता रहा है कि वह महिलाओं की काबिलियत के बजाय उनके रूप-रंग पर ज्यादा ध्यान देते हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स पर प्रवासियों की तस्करी के आरोप तय, कनाडा बॉर्डर से भारतीयों को लाने का मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क में 22 साल के एक भारतीय नागरिक पर कनाडा से अवैध रूप से लोगों को अमेरिका लाने के आरोप लगे हैं। फेडरल ग्रैंड जूरी ने उसे मानव तस्करी के एक मामले में चार आरोपों और साजिश के एक आरोप में किया है। आरोपी की पहचान शिवम के रूप में हुई है। उसका पूरा नाम सामने नहीं आया है। अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, वह निजी आर्थिक लाभ के लिए अवैध प्रवासियों को अमेरिका पहुंचाने के नेटवर्क से जुड़ा था। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, शिवम जनवरी से जून 2025 के बीच इस तस्करी नेटवर्क को निर्देशित कर रहा था। इस दौरान कनाडा-अमेरिका सीमा पार कराकर लोगों को न्यूयॉर्क के क्लिंटन काउंटी तक पहुंचाया गया। जनवरी 2025 में यूएस बॉर्डर पेट्रोल एजेंटों ने सीमा के पास दो संदिग्ध वाहनों को रोकने की कोशिश की। दोनों वाहन एक साथ चल रहे थे और एजेंटों से बचने के लिए तेज रफ्तार में भागे। इसके बाद पीछा शुरू हुआ। इस दौरान एक वाहन सड़क से उतरकर खराब हो गया, जबकि दूसरा वाहन न्यूयॉर्क के मूयर्स इलाके में रोका गया। दोनों वाहनों से कुल 12 अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि ड्राइवरों में से एक और शिवम से जुड़े एक नंबर के बीच वॉट्सएप चैट हुई थी। इन मैसेज में अवैध प्रवासियों को कनाडा से अमेरिका लाने की प्लानिंग, ‘प्रूफ ऑफ लाइफ’ फोटो और अपस्टेट न्यूयॉर्क में सुरक्षित ठिकानों के निर्देश शामिल थे। यह जानकारी अमेरिकी न्याय विभाग ने अपने बयान में दी है। अगर सभी आरोपों में दोषी ठहराया गया तो शिवम को हर आरोप में अधिकतम 10 साल की जेल हो सकती है। चार बार अवैध रूप से लोगों को अमेरिका लाने के आरोप साबित होने पर उसे कम से कम 5 साल और अधिकतम 15 साल की सजा का प्रावधान है। इससे पहले जून 2024 में उसे एक आपराधिक शिकायत के तहत अवैध परिवहन की साजिश के एक आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीधी उड़ानें फिर शुरू हुई, 14 साल बाद ढाका से कराची पहुंची फ्लाइट बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 14 साल बाद सीधी उड़ानें फिर शुरू हो गई हैं। ढाका से कराची के लिए बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की पहली फ्लाइट गुरुवार को कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। लैंडिंग के बाद विमान को पारंपरिक वॉटर सैल्यूट (पानी की बौछार) से स्वागत किया गया। PAA ने कहा, “पाकिस्तान-बांग्लादेश दोस्ती में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। 14 साल बाद हवाई संपर्क बहाल होने पर कराची एयरपोर्ट पर हाई-लेवल रिसेप्शन सेरेमनी हुई।” यह विकास बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच हुआ है। बांग्लादेश एयरलाइंस ने कहा कि ढाका-कराची रूट पर हफ्ते में दो दिन गुरुवार और शनिवार को उड़ानें चलेंगी। फ्लाइट ढाका से शाम 8:00 बजे रवाना होगी और रात 11:00 बजे कराची पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट कराची से आधी रात 12:00 बजे चलेगी और सुबह 4:20 बजे ढाका पहुंचेगी। शुरुआत में एयरलाइंस को 30 मार्च तक टेस्ट परमिशन दी गई है। इसके बाद लंबे समय के लिए स्थायी अनुमति मिल सकती है। दोनों देशों के अधिकारी पिछले साल से ही इस रूट को फिर शुरू करने की बात कर रहे थे ताकि व्यापार, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क बढ़े। पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और विदेश मंत्री इशाक डार ने ढाका का दौरा किया था। यह 10 साल से ज्यादा समय में पहली हाई-लेवल मुलाकात थी। इसी दौरान सीधी उड़ानों को फिर शुरू करने का ऐलान हुआ था। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बांग्लादेश एयरलाइंस को रूट पर उड़ान भरने और पाकिस्तानी एयरस्पेस इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है। पहले यात्रियों को दुबई या दोहा जैसे हब से कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेनी पड़ती थीं, जो समय और खर्च बढ़ाती थीं। अब सीधी उड़ान से यात्रा आसान हो जाएगी। अमेरिका में आज से शटडाउन की आशंका; 'ट्रम्प की पुलिस' में सुधार चाहता है विपक्ष अमेरिका में 30 जनवरी से एक बार फिर आंशिक सरकारी शटडाउन की आशंका गहराने लगी है। डेमोक्रेट्स ने होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की फंडिंग को लेकर सख्त रुख अपनाया है। डेमोक्रेट्स ने कहा है कि जब तक इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट एजेंसी में सुधार नहीं होते, तब तक वे बजट पास नहीं होने देंगे। ट्रम्प की पुलिस यानी फेडरल एजेंट्स को लेकर यह मांग मिनेसोटा में एक नर्स एलेक्स प्रेटी की मौत के बाद और तेज हो गई है। सीनेट में डेमोक्रेट्स के नेता चक शूमर ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन की इमिग्रेशन नीति अब बर्दाश्त के बाहर है। शूमर ने मांग की है कि होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के 6.89 लाख करोड़ रुपए या 75 अरब डॉलर की फंडिंग को बाकी एजेंसियों के फंडिंग पैकेज से अलग हो। ताकि इस पर अलग से चर्चा हो सके और आंशिक शटडाउन का असर कम किया जा सके। हालांकि रिपब्लिकन इस मांग को मानने को तैयार नहीं हैं। दो महीने पहले हुआ था सबसे लंबा शटडाउन दो महीने पहले ही डेमोक्रेट्स ने संघीय स्वास्थ्य सब्सिडी को लेकर फंडिंग बिल रोक दिया था। उस विवाद में सरकार 43 दिनों तक शटडाउन जारी रही थी क्योंकि रिपब्लिकन बातचीत को तैयार नहीं थे। इस दौरान हजारों फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं। इस बार वाइट हाउस ने कुछ डेमोक्रेट सांसदों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। निपाह वायरस के डर के बीच किर्गिस्तान ने भारत से पशु उत्पादों के इंपोर्ट पर बैन लगाया सेंट्रल एशियाई देश किर्गिस्तान ने भारत से जानवरों और पशु उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। निपाह वायरस के डर के बीच राजधानी बिश्केक और दूसरे सबसे बड़े शहर ओश में अपने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कड़ी कर दी है। रूस की TASS समाचार एजेंसी ने बताया, हमने भारत में फैल रहे वायरस के कारण बिश्केक और ओश के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए सख्त संक्रमण नियंत्रण उपाय लागू किए हैं। किर्गिज जल संसाधन, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की प्रेस सेवा के अनुसार, ये उपाय भारत में निपाह वायरस के प्रकोप के जवाब में लागू किए गए हैं।

Continue reading on the app

ट्रम्प बोले-मेरे कहने पर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला रोका:सर्दी में मैंने कीव पर गोलीबारी न करने को कहा; रूस से पुष्टि नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मेरे कहने पर एक हफ्ते के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला रोक दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पुतिन से इस असाधारण ठंड के दौरान कीव और अन्य शहरों पर गोलीबारी न करने को कहा है। ट्रम्प ने आगे कहा कि पुतिन इस पर सहमत हो गए हैं। हालांकि रूस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। राष्ट्रपति ट्रम्प अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर मीडिया से बात कर रहे थे। ट्रम्प ने और क्या कहा… यूक्रेन के अहम बुनियादी ढांचों पर लगातार बमबारी कर रहा रूस यूक्रेन की राजधानी पर हमलों में रोक लगाने की यह अपील ऐसे समय में आई है जब रूस देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर बमबारी कर रहा है, जिससे देश भर में कई लोग तेज सर्दी में बिना गर्मी के रह रहे हैं। इस बीच, अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यूक्रेन के दक्षिणी जापोरिज्जिया क्षेत्र में रात भर रूसी ड्रोन हमले में तीन लोग मारे गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि इस हफ्ते के अंत में अमेरिका की मध्यस्थता से होने वाली शांति वार्ता की योजनाओं के बावजूद मॉस्को एक और बड़े पैमाने पर हमले की योजना बना रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी खुफिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि रूस एक बड़े हवाई हमले के लिए सेना जुटा रहा है। ज़ेलेंस्की ने कहा कि चल रहे हमले शांति वार्ता को बदनाम करते हैं। उन्होंने बुधवार देर रात कहा, हर एक रूसी हमला ऐसा करता है। यूक्रेन ने कहा- हम स्पेसएक्स की मदद ले रहे यूक्रेनी रक्षा मंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने गुरुवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि यूक्रेन स्पेसएक्स के साथ मिलकर रूसी हमलावर ड्रोन द्वारा इसकी स्टारलिंक सैटेलाइट सेवा के कथित इस्तेमाल को लेकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने एलोन मस्क द्वारा संचालित अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी से संपर्क किया और इस मुद्दे को हल करने के तरीके सुझाए। रूस के हमले के कारण सर्दियों में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा यूक्रेन के बिजली नेटवर्क पर रूसी ड्रोन हमलों के कारण लोगों को सालों की सबसे ठंडी सर्दियों में हीटिंग, रोशनी और पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने चेतावनी दी है कि फरवरी की शुरुआत में यूक्रेन में और तेज सर्दी पड़ने की उम्मीद है, कुछ इलाकों में तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मॉस्को के समझौते के प्रति कमिटमेंट पर संदेह के बीच रविवार को दोनों पक्षों के बीच बातचीत फिर से शुरू होने वाली है। यूरोपीय संघ के टॉप डिप्लोमैट ने रूस पर बातचीत को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया, और गुरुवार को ब्रसेल्स में मॉस्को पर और दबाव डालने की मांग की ताकि उसे रियायतें देने के लिए मजबूर किया जा सके। दोनों पक्षों से प्रभावित सैनिकों की संख्या 2 मिलियन तक पहुंच सकती है मंगलवार को पब्लिश हुई एक अंतरराष्ट्रीय थिंक टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध के दौरान दोनों पक्षों के मारे गए, घायल या लापता सैनिकों की संख्या वसंत तक 2 मिलियन तक पहुंच सकती है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री मायखाइलो फेडोरोव के मुताबिक रूस ने पिछले एक महीने में ही यूक्रेन पर 6,000 से ज्यादा ड्रोन लॉन्च किए हैं। उन्होंने बुधवार देर रात कहा कि रूस लगातार अपने ड्रोन और अपनी रणनीति में सुधार कर रहा है, जिससे यूक्रेन को अपनी हवाई रक्षा रणनीति बदलनी पड़ी है, हालांकि उन्होंने बदलावों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस ने युद्ध में मारे गए अपने सैनिकों के लगभग 1,000 शव यूक्रेन को सौंप दिए हैं। इसी बीच, रूस को अपने 38 शहीद सैनिकों के शव मिले हैं, यह बात रूसी सांसद शमसेल सरलीव ने RBC न्यूज़ आउटलेट को बताई। वह रूस और यूक्रेन के बीच शहीद सैनिकों के शवों की अदला-बदली में शामिल रहे हैं। ----------- ये खबर भी पढ़ें… यूक्रेन-रूस और अमेरिका के बीच 4 साल में पहली बैठक:जमीन छोड़ने पर विवाद यूक्रेन, रूस और अमेरिका के बीच अबू धाबी में 23 जनवरी को त्रिपक्षीय वार्ता हुई। यह बातचीत आज भी जारी रहेगी। 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद तीनों देशों की पहली संयुक्त बैठक है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहले दिन के बातचीत के बाद एक बयान जारी कर कहा है कि इसके बारे में कुछ भी कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

  Sports

मुस्लिम देश की टीम में 4 हिंदू खिलाड़ियों को जगह, T20 वर्ल्ड कप के लिए चुना ऐसा स्क्वॉड

ICC Mens T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक और टीम का ऐलान हो गया है. इस मुस्लिम देश की टीम में 4 हिंदू खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वहीं, टीम में एक सिख खिलाड़ी भी है. Fri, 30 Jan 2026 20:41:54 +0530

  Videos
See all

Bangladeshi infiltration: घुसपैठियों को निकालने से Samajwadi Party को क्या परेशानी? | Akhilesh Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T15:01:09+00:00

News Ki Pathshala Live | Sushant Sinha | UGC के नए नियम पर पिक्चर अभी बाकी..| Sudhanshu Trivedi |JNU #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T15:01:17+00:00

संभल में वाहन चोर मो०आरिफ़ और हुसैनुद्दीन “जीजा-साले” गिरफ्तार | UP Police #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T15:06:04+00:00

Poochta Hai Bharat: आई Bengal SIR की रिपोर्ट, गिरी सरकार? | Mamata Banerjee | Rohingya Muslim #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T15:03:55+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers