Responsive Scrollable Menu

आईआईटी दिल्लीः ‘बीई कॉन 26’ दिखाएगा स्टार्टअप की राह, जुड़ रहे हैं 5,000 संस्थान

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। आईआईटी दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, डीप-टेक और ऐसी ही अन्य कई आधुनिक टेक्नोलॉजी एक साथ आई हैं। खास बात यह है कि आईआईटी दिल्ली में यह आयोजन छात्रों के नेतृत्व में किया जा रहा है।

शुक्रवार से प्रारंभ हुए आईआईटी दिल्ली के इस कार्यक्रम को ‘बीई कॉन 26’ नाम दिया गया है। माना जा रहा है यह आयोजन टेक्नोलॉजी से जुड़े 25,000 से अधिक लोगों को आकर्षित करेगा। यह देश का एक बड़ा स्टार्टअप और बिजनेस सम्मेलन है। यह सम्मेलन पूरी तरह छात्रों की अगुवाई में हो रहा है और इसे देश के सबसे बड़े छात्र नेतृत्व वाले उद्यमिता समिट्स में गिना जाता है।

आईआईटी परिसर में हो रहे मुख्य सम्मेलन से पहले ‘बीई कॉन 26’ के क्षेत्रीय राउंड मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, गुवाहाटी और जयपुर में भी आयोजित किए गए थे। यहां स्थानीय स्टार्टअप्स, छात्र और निवेशकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इन आयोजनों से देशभर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को अच्छी मजबूती मिली है। आईआईटी दिल्ली का एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल ‘बीई कॉन 26’ नाम से यह कार्यक्रम कर रहा है। ‘बीई कॉन 26’ का मुख्य कार्यक्रम 30 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 1 फरवरी तक आईआईटी दिल्ली कैंपस में जारी रहेगा।

इस सम्मेलन की थीम “इंजीनियरिंग द माइंड ऑफ मशीनज़: क्राफ्टेड इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” है, यानी भारत में बनी तकनीक और मशीनें कैसे दुनिया के लिए तैयार की जा रही हैं। इस सम्मेलन में देशभर से बड़े उद्योगपति, स्टार्टअप फाउंडर, सीईओ, निवेशक, सरकारी अधिकारी, टेक एक्सपर्ट और युवा उद्यमी एक ही मंच पर नजर आएंगे। आयोजन में 5,000 से ज्यादा संस्थानों, इनक्यूबेटर्स और एक्सेलेरेटर्स के जुड़ने की उम्मीद है।

आईआईटी दिल्ली का कहना है कि ‘बीई कॉन 26’ में कई जाने-माने नाम अपने अनुभव साझा करेंगे। इनमें संजीव बिखचंदानी, प्रथम मित्तल, अशनीर ग्रोवर, राघव चंद्रा, वैभव तिवारी, नितिन जैन, शैलज नाग, नितिन त्यागी और तनमय भट्ट जैसे उद्यमी और बिजनेस लीडर्स शामिल हैं। ये सभी यहां छात्रों के साथ स्टार्टअप शुरू करने, उन्हें आगे बढ़ाने और इनोवेशन से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे।

सम्मेलन के दौरान कई खास गतिविधिया भी होंगी, जैसे स्टार्टअप आइडिया पेश करने के प्लेटफॉर्म, फंडिंग सेशन, इनक्यूबेटर्स समिट, नेटवर्किंग मीट्स, व गृह मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन। वहीं स्टार्टअप एक्सपो, ऑटो और टेक एक्सपो, वर्कशॉप्स, नीति से जुड़ी चर्चाएं और क्रिएटर्स कॉन्क्लेव भी इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर यह युवाओं के लिए सीखने और जुड़ने का शानदार मौका है।

विशेषज्ञों का मानना है कि आईआईटी दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में होने वाला यह आयोजन देश के नए स्टार्टअप फाउंडर्स और इनोवेटर्स को आगे बढ़ने की दिशा दिखाएगा।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Chalisa Yog: 1 फरवरी से बन रहा अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों के लिए बढ़ सकता है तनाव

Chalisa Yog: फरवरी महीने की पहली तारीख को एक खास ग्रह योग बन रहा है. इस दौरान दो ग्रह आपस में 40 डिग्री की दूरी पर होंगे. इस स्थिति को ज्योतिष में चालीसा योग कहा जाता है. इस बार यह योग शुक्र और शनि के बीच बन रहा है.

हालांकि ये दोनों ग्रह मित्र माने जाते हैं, लेकिन हर राशि पर इसका असर एक जैसा नहीं होता. कुछ लोगों के लिए यह समय सावधानी से चलने का संकेत देता है. आइए जानते हैं किन राशियों को सतर्क रहना चाहिए.

किन राशियों को रहना होगा सतर्क? 

मेष राशि

मेष राशि वालों पर यह योग खर्च से जुड़े मामलों को प्रभावित कर सकता है. अचानक खर्च बढ़ सकता है. पैसे से जुड़े फैसले जल्दबाजी में न लें.इसके अलावा अगर आप किसी को बड़ी रकम दे रहे हैं तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति की सलाह से करें. यात्रा के दौरान सामान की सुरक्षा रखें. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को धैर्य रखना होगा. इस समय संयम सबसे बड़ा सहारा बनेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय सामाजिक जीवन में उतार-चढ़ाव ला सकता है. कुछ लोग गलत संगति में पड़ सकते हैं. बेवजह की चिंता मन को परेशान कर सकती है. मेहनत के बावजूद परिणाम देर से मिल सकते हैं. छवि से जुड़ा कोई मामला सामने आ सकता है. रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करना लाभकारी रहेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को ध्यान भटकने की समस्या हो सकती है. जरूरी कामों में मन नहीं लगेगा. परिवार को लेकर चिंता बढ़ सकती है.किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें. फैसले सोच-समझकर लें. आंखों और गले से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए सेहत का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: साल में एक बार खुलता है ये 800 साल पुराना मंदिर, कभी नहीं बुझता दीया, बेहद अनोखी है कहानी

Continue reading on the app

  Sports

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा अब नहीं कर पाएंगे तूफानी बैटिंग, न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने ढूंढ लिया तोड़

India vs New Zealand, 5th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार को तिरुवनंतपुरम में होगा. इस मैच में अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने खास प्लान बताया. Fri, 30 Jan 2026 17:06:56 +0530

  Videos
See all

Anil Deshmukh on Ajit Pawar: "अजित पवार का अंतिम संस्कार संपन्न..." | NCP Crisis | Sharad Pawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:37:33+00:00

Breaking News: 4.20 लाख से 3.39 लाख पर आई Silver, MCX पर 15% की बड़ी गिरावट | Silver Price #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:40:03+00:00

Jayant Babu Ki Class: जयंत बाबू की क्लास में जानिए भारत की अर्थव्यवस्था के मंत्र | Jayant Sinha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:40:11+00:00

'मियां' वाले बयान पर बिफरे Badruddin Ajmal, CM Himanta Biswa Sarma को दी चेतावनी! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:39:48+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers